सवाल- आपने भी ट्वीट किया है मैडम के आर्टिकल को?
जवाब- देखिए जो आज आर्टिकल लिखा है श्रीमती सोनिया गांधी जी ने, वो बिलकुल सही दिशा में है, पूरा देश चिंतित है आज, जो माहौल बन गया है, बन गया है माहौल, कोई माने या नहीं माने और आज लेखक हैं, पत्रकार हैं वो लिख रहे हैं, बोल रहे हैं, कितना आजकल सोशल मीडिया हो गया है, उन सबमें आप देखेंगे तो निचोड़ यही है कि ये माहौल जो है वो बहुत खतरनाक है, बहुत चिंताजनक है और पूरे देशवासियों को इस पर और सोचना पड़ेगा और समय पर अपनी टिप्पणी करनी पड़ेगी। मोदी जी से यही तो मांग कर रही हैं सोनिया जी कि आप आगे आकर अब क्यों नहीं अपील करते लोगों से, आपको कौन रोक रहा है? मैं ये कहना चाहूंगा कि मोदी जी को कंडेम करना चाहिए कि जो व्यक्ति हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं, हिंसा के नाम पर जो कुछ हो रहा है कर्नाटक के अंदर हर चीज पर, कपड़ों पर भी, खाने-पीने पर भी, क्या-क्या हो रहा है? तो कहां देश जा रहा है, ये चिंता का विषय है और मैं मीडिया वालों से भी ये कहना चाहूंगा कि आप अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहें, वरना इतिहास उनको भी माफ नहीं करेगा, बहुत बड़ी भूमिका होती है मीडिया की। एनजीओ कह रहा है तो सरकार में बैठे हुए लोग कह रहे हैं कि हमारे असली दुश्मन तो एनजीओ वाले हैं, अब आप बताइए कि जो एक्टिविस्ट्स हैं वो दुश्मन हैं? वो एक हिम्मत करके, दिन-रात एक करके प्रयास करते हैं कि भई हम लोग वॉर्न करें, या जो हमें फीडबैक मिला है उसको कन्वे करें, यही तो वो लोग कह रहे हैं, उनके लिए आपके ये विचार हैं, तो क्या होगा बताइए? ये चिंता वाली बात है, तो सोनिया गांधी जी का आर्टिकल जो पढ़ेगा, मैं समझता हूं कि उससे अधिकांश लोग सहमत हैं, धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)