आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अप्रैल 2022

आईपीएस मनीष कुमार की अवैध खनन अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

आईपीएस मनीष कुमार की अवैध खनन अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
खनन एवं परिवहन विभाग से कराया 9 लाख का चालान
रात भर कर रहे हैं खुद भी गश्त
अनंतपुरा थाना क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप
के के शर्मा कमल
कोटा । प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार ने अनंतपुरा थाना अधिकारी का कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन अवैध परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे अनंतपुरा थाना क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप सा मच गया है।
प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार ने अनंतपुरा थाना अधिकारी का कार्यभार संभालते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए, थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध कब्जे समेत अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए स्वयं हीं रात्रि में गश्त शुरू कर दी है। दिन हो या रात प्रशिक्षु आईपीएस जाप्ता लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में निकल पड़ते हैं और जहां भी अवैध खनन ,अवैध परिवहन ,अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है या आंखों से देखते हैंवहीं कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं,अवैध कारोबार के खिलाफ 2 दिनों में विभिन्न कार्रवाई करते हुए 14 ट्रक बिना नंबरी क्षमता से ज्यादा ओवरलोडेड को पकड़ा तथा खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर करीबन ₹900000 का चालान कटवा या वही दो ट्रक गीली लकड़ी से भरे हुए गश्त के दौरान मौके पर ही पकड़ पर वन विभाग की सुपुर्दगी में दिया।
आईपीएस मनीष कुमार ने बताया कि अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन अवैध परिवहन अवैध कब्जे समेत अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही जारी रहेंगी।
अपराधियों में हड़कंप
प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार की ताबड़तोड़ कार्रवाई से थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया 2 दिन में ही 14 15 कार्रवाई करने से अपराधी थाना क्षेत्र के इलाके को छोड़कर बाहर जाने लग गए।
रात्रि में खुद ही गश्त पर
प्रशिक्षु आईपीएस के द्वारा रात्रि के 12 बजे से जाप्ते के साथ गश्त पर निकल कर अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं वही अन्य इलाकों में भी गश्ती दल लगाकर अवैध गतिविधियों का एनालिसिस किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...