आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2022

प्रत्येक विप्र परिवार की सहभागिता से ऐतिहासिक होगा परशुराम प्राकट्य महोत्सव का आयोजन -महंत शैलेंद्र भार्गव

 

प्रत्येक विप्र परिवार की सहभागिता से ऐतिहासिक होगा परशुराम प्राकट्य महोत्सव का आयोजन -महंत शैलेंद्र भार्गव
सनाढ्य समाज की मातृशक्ति एवं युवाओं की होगी आयोजन में पूर्ण सहभागिता -पंडित गोविंद शर्मा
अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा द्वारा बैठक आयोजित
कोटा, 25 अप्रैल ,आगामी 1 मई को ब्राह्मण समाज कोटा द्वारा आयोजित भगवान परशुराम प्राकट्य महोत्सव के आयोजन के अंतर्गत शहर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की बैठकों के क्रम में अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा द्वारा विज्ञान नगर स्थित अखिल ब्राह्मण महासभा के भवन में बैठक आयोजित की गई ,अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया की बैठक में अतिथि आयोजन समिति के संयोजक एवं गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, अध्यक्षता अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने की एवं विशिष्ट अतिथि आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप दाधीच अखिल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा,विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, सुल्तानपुर की प्रधान कृष्णा शर्मा रहे
आयोजन समिति के संयोजक महंत शैलेंद्र भार्गव ने अपने संबोधन में कहा की प्रत्येक विप परिवार की सहभागिता से इस बार का आयोजन ऐतिहासिक होगा जिस प्रकार ब्राह्मण समाज के बंधुओं में उत्साह का वातावरण है और ब्राह्मण समाज के सभी वर्ग जिस प्रकार तैयारियों में जुटे हुए हैं इससे कार्यक्रम की सफलता मैं कोई शंका नहीं है इस बार का आयोजन पहले के सभी आयोजनों से भिन्न होगा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा अपने संबोधन में कहां कि ब्राह्मण समाज का प्रत्येक परिवार इस आयोजन में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगा और अपनी पूर्ण भागीदारी से आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं रखेगा , अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने सनाढ्य समाज की मातृशक्ति एवं युवाओं को कार्यक्रम में जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा की सनाढ्य समाज के प्रत्येक परिवार से महिलाओं और युवाओं की आयोजन में पूर्ण भागीदारी रहेगी इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ,आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप दाधीच, अखिल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा सनाढ्य सभा समिति महावीर नगर प्रथम के अध्यक्ष ओमप्रकाश टंनकारिया, अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष हरिसूदन शर्मा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, संभागीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ,महिला अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने भी संबोधित किया प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया की सनाढ्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क कर समाज बंधुओं को आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया जा रहा है सनाढ्य समाज द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत भी किया जाएगा, जिला अध्यक्ष हरिसूदन शर्मा ने शोभा यात्रा के स्वागत के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी, महिला अध्यक्ष रेनू मिश्रा ने सनाढ्य समाज की महिलाओं की आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महिला टीम को क्षेत्रवार संपर्क कर महिलाओं को लाने की जिम्मेदारी सौंपी कार्यक्रम के प्रारंभ में सनाढ्य समाज बंधुओं द्वारा गुरु वशिष्ठ जी एवं भगवान परशुराम जी का पूजन किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हरिसूदन शर्मा ने किया एवं धन्यवाद शहर महामंत्री विजय भारद्वाज ने किया सुल्तानपुर प्रधान निर्वाचित होने पर कृष्णा शर्मा का शाल उड़ा कर एवं माला पहनाकर कर समाज की मातृशक्ति ने स्वागत किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अशोक शर्मा, घनश्याम शर्मा, रामनरेश शर्मा, भूपेंद्र पुरोहित ,मोहन लाल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संजय शर्मा ,पुरुषोत्तम पंचोली, स्वाधीन शर्मा ,डॉ अनिल शर्मा, पार्षद योगेंद्र शर्मा,पार्षद कपिल शर्मा, पंकज शांडिल्य, रुपेश शर्मा, हेमंत सनाढ्य, नवीन शर्मा विष्णु शर्मा, श्यामसुंदर जोशी, देवी शंकर पाठक, कृष्णकांत चरोरा ,प्रदीप शर्मा, नरेंद्र तिवारी ,पंडित राम अवतार शर्मा ,पंडित अशोक शर्मा, कमल शर्मा मालती शर्मा पूर्व पार्षद कुसुम शर्मा रचना पाठक, अंशुमति जोशी ,छवि तिवारी ,रेनू शर्मा ,प्रीति दीक्षित ,रचना शर्मा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...