एक दूत जो कभी राष्ट्र का दूत , राष्ट्रदूत कहलाता था , पत्रकारिता की पुरखों की कमाई की इसकी शान हुआ करती थी , लेकिन अब पिछले तीन सालों से भी अधिक समय से , यह राष्ट्रदूत , राजस्थान में , अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री से हठाकर किसी और को मुख्यमंत्री बनाने की सुपारी लेकर , सुपारी किलर जर्नलिज़्म , की गंदी नाली में कूदने से , ओरिजनल पत्रकारों में जहाँ , राष्ट्रदूत का नाम गर्व से अव्वल दर्जे पर हुआ करता था , अब यह नाम शर्मिंदगी के साथ लिया जाने लगा है, जी हाँ दोस्तों , राष्ट्रदूत की देश को आज़ाद कराने वाली पत्रकारिता में पुरखो का इतिहास रहा है , राष्ट्रदूत की पत्रकारिता , कोटा ,सहित राजस्थान , पुरे देश में , गर्व के साथ लिया जाता रहा है , निष्पक्ष पत्रकारिता , तेज़तर्रार लेखन , खोजपूर्ण , तार्किक , तथ्यात्मक , खबरें , अंदर की बातें , यह सब इस राष्ट्रदूत की पहचान थी , किसी लोकल पेपर से भी बहुत कम छपने और बहुत कम बंटने के बावजूद भी इस राष्ट्रदूत का , विज्ञापन व्यवसाय , सर्वाधिक , करोडो करोड़ का रहा है, राष्ट्रदूत , चाहे बिकें नहीं ,चाहे खरीददार ना हो , फिर भी ,बुद्धिजीवियों का एक बढ़ा वर्ग , अधिकारीयों का , राजनीतिज्ञों का एक बढ़ा वर्ग इस राष्ट्रदूत को , पढ़ने के लिए तलाशता रहता देखा गया है, इस राष्ट्रदूत से , अंदरखाने की बातें , समझता रहा है ,,यक़ीनन राष्ट्रदूत की पत्रकारिता को न्यूज़ चेनल्स के इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के चकाचक बाज़ार के बाद भी , पत्रकारिता क्षेत्र में , सम्मान के साथ मान्यता प्राप्त रही , है स्वीकारित रही है ,यही वजह रही , के सरकारी विज्ञापनों , कॉमर्शियल विज्ञापनों में , कम अख़बार छपने के बाद भी , बिना किसी जांच पड़ताल के , इन्हे ऊँची दरों पर , स्थानीय निकाय हों, सरकारी विभाग हों , प्राइवेट एजेंसीज़ हों , सभी तरफ के विज्ञापन मिलते रहे है ,, यूँ तो राजस्थान के गाँधी कहे जाने वाले , अराजकता फैलाने वालों से संघर्ष करने वाले , अशोका दी ग्रेट के रूप में ,,मशहूर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली नहीं, और उन्हें , मुख्यमंत्री पद से बदलने की अफवाहें शुरू हो जाती है , आज बदल रहे हैं , कल बदल रह हैं , अब तो बदल ही जाएंगे , लेकिन हर बार , विकट परिस्थतियों और भारी विरोध के बावजूद भी , जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना कार्यकाल पूरा किया है ,, दो बार का कार्यकाल इसी तरह से उहापोह में ,अफवाहों के बीच चलता रहा , लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग रहीं ,, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही ,सारी अफवाहें खामोश थीं , सिर्फ एक अख़बार , जो कभी राष्ट्र का दूत , ओरिजनल पत्रकारिता का दूत कहलाता था , वोह अख़बार , प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ,क्या हुआ ,पहले के प्रभारी अविनाश पांडे के खिलाफ खबरों का जाल बुना जाता , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए हर रोज़ अखबार का एक स्थाई कॉलम , कल हठ जाएंगे, बहुत जल्दी हठ जाएंगे , हाईकमान नाराज़ , आम जनता नाराज़ वगेरा वगेरा बेसिरपैर की खबरें , रोज़ मर्रा का ,, राष्ट्रदूत प्रकाशन का फैशन बन गया , ,राष्ट्रदूत के वर्कर अशोक गहलोत के सिस्टम में , उनके प्रशंसक , उनकी करयोजनाओं ,जन कल्याणकारी योजनाओं, उन्हें अस्थिर करने वालों से उनके संघर्ष को ज़िंदाबाद कहने वाले लोग है , ,लेकिन राष्ट्रदूत के स्थाई गहलोत विरोधी कॉलम से ,, अशोक गहलोत के तो रत्तीभर फिर फ़र्क़ नहीं पढ़ा , अशोक गहलोत की महानता है ,विशालता है ,के उन्होंने , अख़बार के सर्कुलेशन , विज्ञापन की दरों ,, कॉमर्शियल विज्ञापन , सजावटी विज्ञापनों के विधि नियमों की कभी जांच नहीं कराई , ,कभी विज्ञापन के रोस्टर को कम करने के बारे में सोचा भी नहीं , ,लेकिन इन सब के बावजूद भी , अशोक गहलोत के खिलाफ रोज़ रोज़ लिखकर, राष्ट्रदूत की पत्रकारिता की प्रतिष्ठा मिटटी में मिलने लगी और आज,राष्ट्रदूत की इन बेसिरपैर की , योजनाबद्ध , कालपनिक प्रकाशित खबरों से , ,राष्ट्रदुरत के मालिकों की प्रतिष्ठा , पत्रकारिता से अलग थलग होकर , अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा , मान मर्यादा ,की व्यक्तिगत रंजिशवाली सुपारी किलर की हो गयी है ,, झूंठ लिखना , झूंठ फैलाना ,हाईकमान को भड़काना ,, रोज़ अशोक गहलोत के हटने की समयसीमा निर्धारित कर भविष्यवाणी करना , वगेरा वगेरा , टार्गेटिव खबर ,सुपारी किलर की तरह , शुरू होने से , पत्रकारिता का धर्म , पत्रकारिता की मर्यादायें , सब मटियामेट हो गयीं , अफ़सोस इस बात पर है के , राष्ट्रदूत के भारत की पत्रकारिता के इतिहास में सम्मानित नाम रहा है , उनके मालिकों का स्वभाव मालिकाना नहीं , उद्योपति वाला नहीं, पत्रकारिता वाला स्वभाव रहा है , उनके पुरखों की पत्रकारिता की विरासत को उन्होंने हर हाल में , ज़िंदा रखा है, लेकिन आज की , चिन्दी चोर पत्रकारिता को देखकर , अब तो अफ़सोस होने लगा है , प्रिंट मिडिया की पत्रकारिता की दुनिया में , यक़ीनन राष्ट्रदूत ही एक आखरी उम्मीद था , जो भी अब इन हरकतों से मटियामेट छवि वाला होने लगा है ,, में यह सब दुखी मन से , पत्रकारिता खासकर , ,एक मर्यादित आचरण वाले ,राष्ट्रदूत की पत्रकारिता को तार तार होते देखकर , यह टिप्पणी सिर्फ इसलिए लिख रहा हूँ , क्योंकि मेरी व्यक्तिगत राय में , राष्ट्रदूत यक़ीनन ,, राष्ट्र में ओरिजनल ,, खोजी , निष्पक्ष , निर्भीक , साहसिक पत्रकारिता का दूत बनकर , राष्ट्रदूत रहा है , राष्ट्रदूत की यह पुरखों की विरासत है , लेकिन अब पिछले तीन सालों से , एक तरफा रिपोर्टिंग , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नियमित टार्गेटिव जर्नलिज़्म ने, सब कुछ मिट्टी में मिला दिया , अभी भी हम राष्ट्रदूत को ज़िंदाबाद कहना चाहत्ते है, रष्ट्रदूत को अभी भी हम ओरिजनल खोजी ,जर्नलिज़्म की एक उम्मीद मानकर बैठे है , इसीलिए अगर राष्ट्रदूत के मालिक , उसमे काम करने वाले लोग,उल्टा सुलटा लिखने वाले लोग , मेरे जैसे हमदर्द लोग , इस सच्चाई को जब पढ़ें ,, तो राष्ट्रदूत के मालिकों से जो खुद भी अंर्तमन से , हमेशा सिद्धांतवादी पत्रकारिता के समर्थक रहे है ,वोह फिर से , व्यक्तिगत वेमन्सयता वाली ,सुपारी किलर जर्नलिज़्म से खुद को आज़ाद करके, निष्पक्ष हो ,जाएँ , अशोक जी गहलोत रहें , ना रहे, , मुख्यमंत्री कोई भी बने ,पत्रकारों या अख़बार मालिकों को ज़िद लेकर , किसी से भी वैचारिक पार्टनरशिप के साथ अभियान मे शामिल नहीं होना चाहिए ,, अशोक गहलोत से राष्ट्रदूत के मालिकों विचार न भी मिलें , तो पत्रकारिता की इज़्ज़त रखने, , राष्ट्रदूत की पुरखों की विरासत , नैतिकता ,निष्पक्षता की गुडविल को बरक़रार रखने के लिए ही सही , निजी हमले , नियमित रोज़ के हमले बंद होना चाहिये , ताकि फिर से , मेरी पत्रकारिता की पहली पसंद , राष्ट्रदूत , अपनी पुरानी इज़्ज़तदार छवि, ओरिजनल ज़िम्मेदार पत्रकारिता की छवि के रूप में उभर कर , ओरिजनल पत्रकारों के लिए आइकॉन बनकर रहे , चिन्दी चोर की तरह के जर्नलिज़्म से , उसकी छवि अलग थलग , विशेष बनी रहे, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अप्रैल 2022
एक दूत जो कभी राष्ट्र का दूत , राष्ट्रदूत कहलाता था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)