कोटा जवाहर नगर थाना क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित, हमले वाली, वैमनस्यता भड़काने वाली टिप्पणी करने वाला आरोपी ज़मानत पर आज़ाद है, पुलिस अनुसन्धान में आरोपी ने खुद ट्वीट नहीं करने किसी दूसरे का ट्वीट करना बताया है, ऐसे जवाहर नगर पुलिस की ज़िम्मेदारी उस अमर्यादित गम्भीर गन्दी भाषा वाले ट्वीट के लेखक को तलाश कर गिरफ्तार करने की भी ज़रूरी है, ताज्जुब है आधी रात तक थाने में सभी समुदायों के लोग गुस्से में भड़के हुए मौजूद थे , लेकिन उसका डायरी में उल्लेख नहीं होने से धाराओं का वजन कम सा हो गया , खेर अपराध होता है गिरफ्तारी होती है, ज़मानत होती है, भविष्य में ऐसा अपराध ना हो , इसके लिये गाइड लाइन ज़रूरी है , प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री , राष्ट्रपति के खिलाफ अगर इस तरह का अमर्यादित सिलसिला चला तो देश की नैतिकता , मर्यादाएं तार तार हो जाएंगी, यहां माननीय मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का उल्लेख इस ज़मानत आदेश में था जो शर्मनाक , घृणास्पद , निंदनीय , अमर्यादित , भड़काऊ होने की वजह से , प्रकाशन पूर्व सम्पादित किया गया है, सोशल मीडिया पर , नफरतबाज़ी नहीं , तार्किक बहस , रचनात्मक सुझाव , लोकतांत्रिक मर्यादित भाषा में विरोध, हंसी , मज़ाक़, मनोरंजन,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अप्रैल 2022
कोटा जवाहर नगर थाना क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अमर्यादित, हमले वाली, वैमनस्यता भड़काने वाली टिप्पणी
बधाई
,
मुबारक़बाद का माहौल होना चाहिए और जो भी इस मंच के ज़रिए भड़काए, नफरत
फैलाये, ऐसे लोगों का सामूहिक बहिष्कार, विरोध करना चाहिए , उन्हें सबक़
सिखाने वाली क़ानून के तहत सज़ा भी दिलवाना चाहिए, अगर वोह गलती स्वीकार कर ,
फिर से ऐसा अपराध ना करने का वचन दे, तो उसे सुधरने का मौका देना भी
हमारी उदारता का हिस्सा होना चाहिए , इस मामले में चारों फरियादी ,
अनुसन्धान अधिकारी दायित्व का बढ़ गया है , के वोह एक अन्य अपराधी कोंन है ,
जिसके प्रकाशित ट्वीट को इस आरोपी ने , दोहराया है, पुलिस को उस अपराधी को
भी गिरफ्तार करना ज़रूरी है, क्योंकि अब सवाल माननीय मुख्यमंत्री के खिलाफ
अमर्यादित हमले का है, अख़्तर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)