आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2022

नर्सरी स्कूल की कैंटीन में

 

नर्सरी स्कूल की कैंटीन में...*
*वहाँ सेब की एक टोकरी है, जिसके ऊपर एक नोटिस लिखा हुआ था:*
*"एक से ज्यादा मत लो, भगवान देख रहा है।"*
*दूसरे काउंटर पर चॉकलेट का डिब्बा था,*
*एक छोटे बच्चे ने जाकर उस पर लिखा।*
*"जितना चाहो ले लो, भगवान सेब देखने में व्यस्त है।"...*
*आज की पीढ़ी के साथ कभी भी स्मार्ट एक्ट न करें..!!*
😁😄😃😀😆😁😄
*बच्चा:- आपके कुछ बाल सफेद क्यों हैं पापा...?*
*पिताजी:- हर बार जब आप मुझे दुखी करते हैं तो मेरा एक बाल सफेद हो जाता है...।*
*बच्चा:- अब समझा दादाजी के सारे बाल सफेद क्यों हैं...?*
*नैतिक शिक्षा:- ज़रूरत से ज्यादा स्मार्ट न बनें...।*
😆😁😄😃😀😅
*बच्चा : माँ, गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं हैं...?*
*मम्मी : क्योंकि वो सच ही बोलते थे...।*
*बच्चा : अब मुझे समझ में आया कि महिलाओं के बाल लंबे क्यों होते हैं...।*
*जवाब नहीं, इसका।*
😆😁😄😃😀😆😁
*शिक्षक: तुम्हारे पिता कितने साल के हैं?*
*बच्चा: वह ६ साल के हैं ।*
*शिक्षक: क्या? यह कैसे संभव है?*
*बच्चा: मेरे पैदा होने पर ही वह पिता बने।*
*वाज़िब तर्क !!👌😳*
*अकेले मत हँसो, दूसरों के साथ साझा करो।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...