आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अप्रैल 2022

बीजेपी बोर्ड ने 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चलाए बुलडोजर

 

बीजेपी बोर्ड ने 300 साल पुराने शिव मंदिर पर चलाए बुलडोजर
कुंभकर्णी नींद तोडे
संघ और वीएचपी
हिंदुओ की आस्था पर हुआ है आघात
जयपुर। अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में प्राचीन शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाने से नाराज विप्र कल्याण बोर्ड ने इसे बीजेपी का हिंदू धर्म की आस्था पर हमला बताया है।
उन्होंने कहा कि राजगढ़ नगरपालिका में बीजेपी बोर्ड के इस फैसले का हिंदू धर्म की कथित वकालत करने का दावा करने वाली संघ और वीएचपी खिलाफत का झंडा बुलंद करने की हिम्मत दिखाए।
विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने राजगढ़ कस्बे में 300 साल पुराने मंदिर के तोड़ने को शर्मनाक और अधार्मिक बताया है।
उन्होंने कहा कि बुलडोजर की चोट करोड़ों लोगों की आस्था पर लगी है।
उन्होंने कहा कि वोट के लिए देश को हिंदू और मुस्लिम में बाटने वाली भारतीय जनता पार्टी का असली हिंदूवादी चेहरा सामने आ गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के आधार पर राजनीतिक जमीन तलाश रही बीजेपी ने धर्म स्थल को ध्वस्त करा करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट की है। इस कृत्य से बीजेपी की हिंदुओं के धर्म के प्रति असलियत जाहिर कर दी है।
शर्मा ने कहा कि हिंदुओ के धर्म के पैरोकार का ढोंग करने वाली बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार में जयपुर में मंदिर तोड़े गए थे। इतना ही नहीं राजे सरकार के मंत्री युनुस खान ने सरकारी बंगले में बरसो पुराने शिव मंदिर को तोड़ दिया था। जिस पर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने गहरी नाराजगी जताई थी। जिस वजह से जयपुर के छोटी चौपड़ पर बीजेपी सरकार को मंदिर का पुनर्निर्माण कराना पड़ा।
शर्मा ने आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को चुनौती देते हुए कहा कि राजगढ़ में बीजेपी बोर्ड में शिव मंदिर का टूटना हिंदू धर्म की आस्था पर चोट है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...