आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अप्रैल 2022

12 सालो से अटकी पड़ी दीगोद-ग्वालियर रेलवे लाइन परियोजना, आखिर कब सुध लेंगे रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधि युवा शक्ति संगठन ने छेड़ी मुहिम.. रेलवे सुविधा से क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख,लेकिन जनप्रतिनिधी नही ले रहे रूचि।

 

12 सालो से अटकी पड़ी दीगोद-ग्वालियर रेलवे लाइन परियोजना, आखिर कब सुध लेंगे रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधि युवा शक्ति संगठन ने छेड़ी मुहिम..
रेलवे सुविधा से क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख,लेकिन जनप्रतिनिधी नही ले रहे रूचि।
सुल्तानपुर। विकास कार्यो मे जनप्रतिनिधियो की उदासीनता दीगोद-ग्वालियर रेल परियोजना पर आकर साफ बयां होती है करीबन एक दशक से भी अधिक समय पूर्व स्वीकृत हुई परियोजना अब तक ठंडे बस्ते मे पड़ी है जहां इन 12 वर्षो मे दो सरकारे बदल गई लेकिन कार्य का श्रीगणेश नही हुआ। जनप्रतिनिधि तो कई आएं लेकिन क्षेत्र को रेलवे लाइन की सौगात दिलवाने मे किसी ने रूचि नही दिखाई। जबकि क्षेत्र मे रेल परियोजना आने के बाद यहां हजारो लोगो को रोजगार के साधन मुहैया होंगे तो वंही क्षेत्र के विकास को चार-चांद भी लगेंगे। लेकिन इस मामले मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के चलते इस ओर किसी का ध्यान नही है। ऐसे मे अब युवा शक्ति द्वारा प्रस्तावित रेलवे परियोजना का कार्य व सर्वे करवाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है।
जानकारी मुताबिक 24 फरवरी 2010 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार मे पेश हुए रेल बजट मे ग्वालियर से श्योपुर होते हुए राजस्थान के दीगोद तक ब्रॉडगेज लाइन को मंजूरी दी थी,जो कि करीबन 285 किमी लंबी है। परियोजना मे ग्वालियर-श्योपुर के 190किमी को नेरो गेज लाइन को बड़ी लाइन मे बदला जाना था तो श्योपुर से दीगोद की 94 किलोमीटर की नई लाइन बिछाई जानी है इसमे कोटा जिला का काफी क्षेत्र है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि 12 वर्षो में भी काम शुरू नही हुआ। कार्य इलाहाबाद जोन मे होने से पता ही नही चल पा रहा। जानकारी अनुसार इसके तहत दीगोद, सुल्तानपुर, बड़ौद होकर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी । इसमे दीगोद-श्योपुर रेल लाइन में काफी हिस्सा कोटा जिले का है। लेकिन कोटा में इस परियोजना का काम शुरू नहीं हो सका है।
साढ़े तीन हजार करोड़ का है पूरा प्रोजेक्ट-
जानकारी अनुसार ग्वालियर से श्योपुर गेज परिवर्तन और श्योपुर से दीगोद (कोटा) नई रेल लाइन प्रोजेक्ट की कुल स्वीकृति लागत 3597 करोड़ 15 हजार रुपए की है। इसमें से 224 करेाड़ 39 लाख 61 हजार रुपए मार्च 2021 तक व्यय हो चुके हैं। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 296 करोड़ रुपए का बजट मिला था, लेकिन अब पिछले दिनों केंद्र सरकार ने बजट में इस प्रोजेक्ट में वर्ष 2022-23 के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिससे प्रोजेक्ट का काम श्योपुर-कोटा लाइन पर भी शुरू होने की उम्मीद जगी है।लेकिन अभी उम्मीद पूरी होती नजर नही आ रही।
94 किमी की होगी श्योपुर-कोटा लाइन-
बताया गया है कि ग्वालियर-श्योपुर-दीगोदा (कोटा) रेल लाइन प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 284 किलोमीटर है। इसमें से लगभग 190 किलोमीटर में जहां ग्वालियर-श्योपुर के बीच गेज परिवर्तन होना है, जबकि श्योपुर से दीगोद के बीच 94 किलोमीटर की नई लाइन बिछेगी। जानकारी मुताबिक इस लाइन पर 8 नए स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है
इन गांवो को मिलेगा लाभ-
गौरतलब है कि परियोजना का कार्य होने से सुल्तानपुर,बड़ौद,दौलतपुरा,गणेशगंज,पीपल्दा व उजाड़ के साथ इटावा क्षेत्र के गांवो को भी लाभ मिल सकेगा। यहां अभी रेल लाइन नही है जिसके चलते लोगो को पहले सडक़ मार्ग से कोटा,भौरां या बारां पहुंचाना पड़ता है। ऐसे मे क्षेत्र को रेलवे लाइन की काफी जरूरत है इसको लेकर अब युवा शक्ति की ताकत संगठन ने भी जनहित मे फिर मोर्चा खोल दिया है। जहां रेलवे लाइन कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या मे युवाओ ने सरकार से मांग उठाई। नगरवासी सादिक मंसूरी,देहात कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा,दिलीप शर्मा आदि ने बताया क्षेत्र के विकास के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना रेलवे लाइन को लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार है।
यदि प्रस्तावित रेलवे लाइन बनती है तो श्योपुर,गवालियर होते हुए सीधा प्रयागराज व कोलकता से जुड़ाव होगा। जहां व्यापार मे भी बढोतरी होगी। कपड़ा,जूट आदि सामग्री का क्षेत्र मे सीधा परिवहन होगा। वंही रेलवे लाइन से क्षेत्र मे अटके विकास को भी काफी गति मिलेगीख्वंही हजारो लोगो को रोजगार मिलेगा।
इनका यह है कहना-
सुल्तानपुर क्षेत्र मे रेलवे परियोजना के शुभारम्भ का लंबे समय से इंतजार है। परियोजना मे सुल्तानपुर कस्बे मे भी रेलवे स्टेशन बनेगा। उजाड़ा के लोगो को भी लाभ मिलेगा तो वंही क्षेत्र का भी विकास होगा। इस परियोजना का जल्द से जल्द शुभारंभ करवाना चाहिए।
-सुरेश शर्मा,खंडगांव
भाजपा जिला महामंत्री
रेलवे परियोजना को इलाहाबाद जोन मे ठंडे बस्ते मे डाला हुआ है। जबकि सभी जनप्रतिनिधियो को विकास पर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र के लिए यह एक विकास की गंगा वाली योजना है जो मध्यप्रदेश से जोड़ेगे। उससे व्यापार भी बढ़ेगा,कई लोगो को रोजगार भी मिलेगा। इसका जल्द ही शुभारम्भ होना चाहिए। जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन भी करेंगे।
- सादिक मंसूरी,सुल्तानपुर
दीगोद से ग्वालियर तक की रेलवे परियोजना 12 वर्षो से भी अधिक समय पहले ही स्वीकृत हो गई थी लेकिन अभी तक इसका श्रीगणेश तक नही हुआ। इस परियोजना से पूरे कोटा जिला को लाभ मिलेगा। सुविधाएं व विकास होगा। हम सभी युवा शक्ति को साथ लेकर इसको लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है पूरी उम्मीद है परियोजना का काम जल्द शुरू होगा।
-विनीत शर्मा,सुल्तानपुर
प्रस्तावित रेल परियोजना को लेकर क ई बार सरकार को लिखित व मौखिक अवगत करवाया गया। लेकिन कोई इस पर बात तक नही करता। पूरे क्षेत्र की कायापलट व विकास के लिए आवश्यक इस परियोजना का जल्द से जल्द काम शुरू होना चाहिए। इसके लिए भले ही सर्वे दुबारा किया जाए लेकिन कार्य का श्रीगणेश हो तो काफी राहत मिले।
-खुमानसिंह नरूका,सूरेला
क्षेत्र के लिए रेलवे परियोजना मिलती है तो यह विकास मे गति साबित होगा। चूंकि यह केन्द्र सरकार का मामला है और सांसद महोदय लोकसभा अध्यक्ष है ऐसे मे पूरी उम्मीद है वह इसके लिए प्रयास कर क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करेंगे। मेरी ओर से इसके लिए प्रयास मे कोई कमी नही रखी जाएगी।
-रामनारायण मीणा,पीपल्दा विधायक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...