राजस्थान में कांगेस की ओर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया (congress protest in kota) जा रहा है. कोटा में ब्लॉक कांग्रेस कमेठी कोटा उत्तर A के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.!जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया.!
कोटा
आज दिनांक 31 मार्च को सिटी पुलिस लाइन 80 फ़िट चोराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा उत्तर A के द्वारा में बड़ती महंगाई ,बेरोज़गारी के विरोध प्रदर्शन किया गयाl अध्यक्ष राजीव आचार्य ने बताया की प्रदर्शन के दोरान मुख्य रूप से रविंद्र त्यागी ज़िलाध्यक्ष कोटा शहर अमित धारीवाल कोंग्रेस नेता उपस्थित रहे!
इस अवसर पर अमित धारीवाल ने कहा कि जब जब भी चुनाव आते है तब तब महंगाई रुक जाती है और जेसे ही चुनाव ख़त्म होने के बाद देश मै महँगाई आसमान छूने लग जाती है आज पैट्रोल डीज़ल रसोई ग़ेस के दाम आसमान छू रहे है,हम तब तक विरोध करते रहेंगे l
ब्लॉक क़ोग्रेस कमेठी के अध्यक्ष राजीव आचार्य ने कहा की सरकार का ध्यान सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम करने में है विकास की की कोई बात नहीं होती संस्थान बेचे जा रहे है ग बेरोज़गारी बड़ रही है,कोंग्रेस 36 कोम की पार्टी है और हमेशा ग़लत का विरोध किया है और हमेशा करती रहेगी!
प्रदर्शन के दोरान हाथों में गैस सैलेंडर और चूल्हा लेकर महिलाय चल रही थी,
मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी,पेट्रोल डीज़ल और ग़ेस के दाम कम करो ,कोंग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद,हाँडोती का एक ही लाल धारीवाल के नारे लगते रहे!
इसके बाद 80 फ़ीट चोराहे से मोदी के पुतले को लेकर मेन रोड शिव नगर से लेकर आर के नगर मेन रोड पर घुमाया गया और 80 फ़ीट चोराहे पर मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला दहन किया!
प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजू पहाड़िया सुनील नरवाल मान सिंह ख़ारोल राकेश राठोर शरीफ़ मोहम्मद अल्ताफ़ मोहम्मद दानिश अली इरसाद खान राज सफ़ेला रोहित कलोसिया गजेंद्र शर्मा हनुमान सिंह इंद्र सिंह सुभाष मोबिना खान उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)