आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 मार्च 2022

पंचायतों मैं ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का पेयजल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण

 

पंचायतों मैं ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों का पेयजल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण
जल जीवन मिशन के तहत आयोजित
कोटा। जल जीवन मिशन के तहत जिले में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा पेयजल गुणवत्ता जांच के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जल जीवन मिशन के लक्ष्य एवं उद्देश्य की जानकारी के साथ ही फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग के द्वारा बुधवार को मंडाना राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित पेयजल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण में मंडाना कालियाखेड़ी भंवरिया अरनिया कसार ग्राम पंचायत क्षेत्र से पांच पाच महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग जिला प्रयोगशाला के कनिष्ठ रसायनज्ञ तरुण जैन ने जल गुणवत्ता के विभिन्न मानकों के बारे में जानकारी देते हुए जल की जांच करने के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया साथ ही उनके द्वारा लाए गए तेजल नमूनों की मौके पर ही जांच कराई गई तथा जांच के संदर्भ में उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
डब्लू एस एस ओ के परामर्शदाता कमल शर्मा नए जल जीवन मिशन के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे मैं प्रकाश डाला तथा जल जनित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उसके बचाव एवं उपचार के बारे में बताया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला । जल गुणवत्ता कोऑर्डिनेटर ने संभागीयो का रजिस्ट्रेशन किया। प्रशिक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला द्वारा प्रशिक्षण किट की पूरी जानकारी एवं किट प्रदान किया गया।
इससे पूर्व सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की कुंदनपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण दिया गया तथा सुल्तानपुर के खेड़लीतंवरान लाखसनीजा,टाकरवाड़ा ,सीमलिया में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण आयोजित किए जा चुके हैं तथा इस माहमाह चोमामालियान, बनेठिया ग्राम पंचायतों में तथा ग्रामों में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...