पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश
कोटा 30 मार्च। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस थाना रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बालिका से गत् वर्ष अप्रैल माह में हुए नजदीकी रिश्तेदार द्वारा अनैतिक व्यवहार में नामजद आरोपी को सशर्त जमानत के बाद कोटा से बाहर चले जाने तथा धमकियां दिये जाने को गंभीरता से लेकर जिला पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
आयोग के उप सचिव महेन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस थाना रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बालिका से गत् वर्ष अप्रैल माह में नजदीकी रिश्तेदार द्वारा गलत काम करने की नियत से छेडछाड की थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा थाने में दी थी। उन्होंने बताया कि आयोग को उक्त प्रकरण में परिजनों द्वारा प्राप्त शिकायत भिजवाकर अवगत कराया कि नामजद आरोपी द्वारा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बालिका पर जानलेवा हमला होने की आंशका व्यक्त की जा रही है। परिवादी से आयोग को अवगत कराया कि आरोपी सशर्त जमानत पर है जिसमें निवास स्थान नहीं छोडने के निर्देश थे, किन्तु आरोपी कोटा से बाहर चला गया है। उन्होनेे बताया कि उक्त प्रकरण पर आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए कोटा शहर पुलिस को प्रकरणों में पोक्सों अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई, आरोपी की जमानत रद्ध करने संबंधी नियमानुसार कार्रवाई कर आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिये।
---00---
जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बहिरंग विभागों कार्य समय परिवर्तित
कोटा 30 मार्च। राज्य सरकार से प्राप्त आदेशानुसार जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बहिरंग विभागों कार्य समय परिवर्तित किया गया है।
अधीक्षक जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय डॉ. एचएल मीना ने बताया कि जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बहिरंग विभागों कार्य समय शुक्रवार 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक तथा राजपत्रित अथवा अन्य राजकीय अवकाश दिवसों में प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय परिवर्तित
कोटा 30 मार्च। राज्य सरकार से प्राप्त आदेशानुसार महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय परिवर्तित किया गया है।
अधीक्षक महाराव भीमसिंह चिकित्सालय डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय शुक्रवार 1 अप्रैल से 31 सितम्बर तक प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक तथा राजपत्रित अथवा अन्य राजकीय अवकाश दिवसों में आपीडी प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
गेहूं खरीद केन्द्रों पर कृषकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन
कोटा 30 मार्च। जिले में आरएमएस के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केन्द्रों पर कृषको को ऑनलाइन पंजीकरण में आने वाली व्यवहारिक एवं तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा।
जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कार्य 10 जून तक किया जाएगा, इसके जिला रसद अधिकारी गोरधन लाल मीणा, प्रतिनिधि राजफेड निरीक्षक कार्यकारी रजनी मीणा, प्रतिनिधि तिलम संघ नोडल अधिकारी जसविंदर सिंह चाना, प्रतिनिधि एफसीआई ऋतुराज मीणा, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि तहसीलदार लाड़पुरा नवनंद सिंह, जिला रसद कार्यालय के सूचना सहायक अरविंद कुमार एवं सहायक प्रोग्रामर नरेन्द्र मित्तल को टीम में नियुक्त किया गया है।
---00---
जिला स्तरीय एवं अहिंसा प्रकोष्ट समिति के सदस्यों के साथ बैठक 4 अप्रैल को
कोटा 30 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी दिवसों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के संबंध में आवश्यक चर्चा किए जाने के लिए सोमवार 4 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं अहिंसा प्रकोष्ट समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
---00---
विधिक चेतना समिति की बैठक आज
कोटा 30 मार्च। जिले के लिए गठित विधिक चेतना समिति की बैठक गुरूवार 31 मार्च को दोपहर 12 बजे से एडीआर भवन में आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)