राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड गठन के बाद पहली बैठक , ज़िला वक़्फ़ कमेटियों के गठन मामले में, चाहे, बे नतीजा रही हो, लेकिन बैठक वक़्फ़ सम्पत्ति के विकास , सौन्दर्यकरण , किरायावृद्धि , बकाया वसूली पर चर्चा हुई , इसके लिये कमेटियों का गठन भी हुआ है, वक़्फ़ बोर्ड की बैठक में खानू खान बुद्धवाली की अध्यक्षता में , अलग अलग सदस्यों को शामिल कर , वक़्फ़ विकास समिति, किराया नियंत्रण समिति, विधि समिति का गठन किया गया, बैठक में फतेहपुर शिक्षण संस्था , सहित कई वक़्फ़ सम्पत्तियों के मामले में चर्चा हुई , बैठक में कोटा बरकत उद्यान इबादत घर छत मरम्मत का मामला भी उठाया गया , जिस पर वक़्फ़ बोर्ड में कोई प्रार्थना पत्र नहीं होना कथन किया, इसकी जानकारी मिलते ही कोटा ज़िला वक़्फ़ कमेटी के सदर साबिर भाटी को जानकारी दी गयी , जिन्होंने पूर्व के पत्रों की जानकारी भी दी जबकि वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन ओर सभी सदस्यों को तुरंत नए पत्र लिखवाकर भिजवाने ओर बोर्ड के सभी सदस्यों को भी प्रतिलिपि भिजवाने के लिये पत्र तय्यार करवाये जो जल्दी ही पहुंच जाएंगे, सौहार्दपूर्ण बैठक में अतिआवश्यक मामलों के निर्णय को लेकर , स्वीकृति सर्कुलेशन के प्रस्ताव पर निर्णय हुआ ताकि तात्कालिक आपात मुद्दे वक़्फ़ बोर्ड बैठक के इन्तिज़ार में अटके नहीं, बैठक में जिला स्तर सहित अन्य कमेटियां जिन पर भाजपा के लोग आज भी नियुक्त है , उन्हें हटाकर नए ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति पर कोई विचार नहीं हो सका ,, चेयरमेन खानू खान बुद्धवाली की अध्यक्षता में यहां वक़्फ़ बोर्ड मुख्यालय पर राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड की जनरल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तशरीफ़ लाने और कॉम के हित मे लिए फैसलों के लिए बोर्ड के मेम्बरान का शुक्रिया अदा करता हूँ।
मुख्य रूप से बैठक में लिए गए प्रस्ताव निम्न है।
◆ सीकर के फतेहपुर राजकीय महाविद्यालय के लिए वक़्फ़ बोर्ड द्वारा जमीन देने का निर्णय।
◆ चुरू में युवा वेलफेयर सोसायटी को उस्मानाबाद में वक़्फ़ जमीन देने का निर्णय।
◆ अंजुमन फुरकनिया प्रतापगढ़ को स्कूल बनने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र।
◆ भट्ट बस्ती शास्त्री नगर कब्रिस्तान में पेजयल टंकी के लिए जमीन देने का फैसला।
◆ किरायेदारों व वक़्फ़ की जमीनों पर काबिज लोगों के खिलाफ कार्यवाही का लिया निर्णय। अख़्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)