दादाबाड़ी शास्त्री नगर से जिओ टॉवर अनुबंध खत्म होने के बाद टॉवर नही हठा तो संघर्ष जारी रहेगा ,, इक़बाल हुसैन
टॉवर हटाने की मांग को लेकर , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन दिया ,, टॉवर की विकिरणों से घर घर बिमारी होने से लोगों के जीवन को खतरा बना हुआ है ,, एक की कैंसर से मोत ,,,,
दादाबाड़ी शास्त्री नगर कोटा स्थित मकान नंबर 860 पर लोगों के स्वास्थ्य और ज़िंदगी के लिए खतरा बने , जिओ रिलायंस मोबाइल टॉवर हटवाने की मांग को लेकर , स्थानीय निवासियों ने आज , सय्यद इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में , लोकसभा अध्यक्ष कोटा सांसद ओम बिरला को ज्ञापन देकर टॉवर तुरंत हटाने की मांग की ,, पचास से भी अधिक मोहल्लेवासियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में , दादाबाड़ी शास्त्री नगर कोटा निवासियों ने कहा के इस क्षेत्र में , जब से यह तौर लगा है , तब से इसकी प्रदूषित विकिरणों से स्थानीय निवासी बीमार रहने लगे है , लोगों को कैंसर सहित अन्य गंभीर बिमारियों का खतरा बना है ,, कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है ,, लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला को ज्ञापन देने वालों में , अज़ीज़ पठान ,, सय्यद इक़बाल हुसैन नन्दलाल गौतम , सूरजमल नागर राजेंद्र प्रसाद , मोहनलाल कंजोलिया राधेश्याम शर्मा , नारायण दास , संजीव कुमार राजेश शर्मा सहित 67 से भी अधिक लोगों द्वारा दिए गये इस ज्ञापन में कहा गया है , के उक्त मोबाइल टॉवर का अनुबंध 23 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है, खुद मकान मालिक ने , स्थानीय क्षेत्र के लोगों में उक्त टॉवर की विकिरण से होने वाली बिमारी को देखते हुए, भविष्य में ,उक्त अनुबंध को बढ़ाने से इंकार करते हुए, एक माह पूर्व ही उक्त टॉवर अनुबंध खत्म होते ही , तुरंत हटाने का नोटिस भी दे दिया है , जबकि इस मामले में , बिजली कम्पनी से टॉवर का बिजली कनेक्शन काटने , और नगर निगम सहित दूसरी सस्थाओं में भी उक्त टॉवर को हटवाने बाबत मकान मालिक ने लिखा है , स्थानीय लोगों का कहना है के टॉवर कम्पनी हठधर्मिता पर है , अनुंबन्ध खत्म होने की सीमा के बाद भी , वोह उक्त टॉवर को इस क्षेत्र से हटाने की जगह अनुबंध बढ़ाने का दबाव बना रही है , जबकि आगामी 23 मार्च के बाद अनुबंध समाप्ति होते ही उक्त टॉवर को बंद करना ही , स्थानीय लोगों की सेहत और ज़िंदगी के लिए ज़रूरी है ,, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले में संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश देने बाबत आश्वासन दिया है , ,शास्त्री नगर , टॉवर हटाओ , स्थानीय लोगों की ज़िंदगी , स्वास्थ्य बचाओ संघर्ष समिति के सय्यद इक़बाल हुसैन ने बताया के , इस मामले में मकान मालिक भी अनुबंध बढ़ाने के खिलाफ हैं , जबकि मकान मालिक ने भी विधिक नोटिस दे कर टॉवर हटाने के लिए कहा है, इक़बाल हुसैन ने बताया के , संघर्ष समिति की तरफ से , नगर निगम कोटा दक्ष्णि , जिला कलेक्टर कोटा , सहित सभी ज़िम्मेदारों को भी ज्ञापन भेजकर , इस टॉवर को अनुबंध अवधि समाप्त होते ही, जनहित में तुरंत हटाने की मांग की गयी है , उन्होंने बताया टॉवर हटने तक स्थानीय निवासियों का संघर्ष जारी रहेगा ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 मार्च 2022
दादाबाड़ी शास्त्री नगर से जिओ टॉवर अनुबंध खत्म होने के बाद टॉवर नही हठा तो संघर्ष जारी रहेगा ,, इक़बाल हुसैन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)