डॉ.सिंघल की पुस्तक मन्दिर संस्कृति का आइजी रवि गौड़ ने किया विमोचन
कोटा 21 मार्च/ कोटा पुलिस रेंज के महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ ने सोमवार को अपने ऑफिस में " मन्दिर संस्कृति, धार्मिक पर्यटन" पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का लेखन सूचना अवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने किया है।
पुलिस महानिरीक्षक गौड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सभी धार्मिक स्थलों के प्रति श्रद्धा और आस्था का भाव है। भारत के मंदिरों पर आधारित यह पुस्तक इतिहास और स्थापत्य शिल्प कला प्रेमियों के साथ - साथ पर्यटकों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने भारत के प्रमुख 125 से अधिक मंदिरों को एक पुस्तक में पिरोने के श्रम साध्य कार्य के लिए लेखक को साधुवाद दिया।
लेखक डॉ. सिंघल ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि पुस्तक में प्राचीन ऐतहासिक काल से वर्तमान युग तक मन्दिर संस्कृति के उद्भव और विकास के साथ - साथ भारत के महत्वपूर्ण मंदिरों पर त्थयात्मक जानकारी देते हुए इनका पर्यटन विकास में महत्व प्रतिपादित किया गया हैं। विषयवस्तु को 51 शक्ति पीठ, द्वादश ज्योतिर्लिंग, भारत के चार धाम, हिमालय के चार धाम, धार्मिक सप्त पुरिया, विश्व विरासत मन्दिर के साथ - साथ उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिरों में वर्गीकृत कर 125 से अधिक मंदिरों को शामिल किया गया है। आमुख कोटा रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज कुच्छल ने लिखा है एवं 154 पृष्ठ की पुस्तक का प्रकाशन वीएसआरडी, मुंबई द्वारा आकर्षक कलेवर में किया गया है। पाठकों के लिए पुस्तक अमेजॉन एवं फिलीप कार्ट पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर एडवोकेट अख्तर खान अकेला, सूचना केंद्र के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष हेमन्त पाराशर, पत्रकार के. डी.अब्बासी एवं नियाज़ मोहम्मद आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)