आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मार्च 2022

सहभागियों को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ काम करने की आवश्यकता- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी

 

सहभागियों को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ काम करने की आवश्यकता- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी
जल जीवन मिशन में महिलाओं की भागीदारी जरूरी- प्रधान कृष्णा शर्मा
जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
ग्रामीण विकास शोध संस्थान के तत्वावधान में हुआ आयोजन
कोटा। जल जीवन मिशन भारत सरकार के सौजन्य से केआरसी ग्रामीण विकास शोध संस्थान द्वारा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग से आयोजित ग्राम जल में स्वच्छता समितियों के सदस्यों की चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन समारोह आज राधिका रिसोर्ट कोटा में किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती ममता तिवारी एवं अध्यक्षता सुल्तानपुर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कृष्णा शर्मा ने किया ।
उन्होंने बताया जल जीवन मिशन के अंतर्गत देशभर में 6 करोड़ से अधिक परिवारों को नल से जल के माध्यम से पीने योग्य पानी उपलब्ध करवा दिया गया है एवं 2024 तक देश के समस्त ग्रामीण परिवारों को पीने योग्य गुणवत्ता पूर्वक जल जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध करवाए जाने की महत्वकांक्षी परियोजना का क्रियान्वयन केंद्र एवं राज्य की सरकार के द्वारा किया जा रहा है और इसमें समुदाय की सहभागिता आवश्यक है ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए सुल्तानपुर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कृष्णा शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन में महिलाओं की भागीदारी एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे जिम्मेदारी से हमें विभागीय समन्वय एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्ण करना होगा तथा आमजन को जागरूक करना होगा।
केआरसी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पालीवाल द्वारा जयपुर से वर्चुअल माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया जब तक ग्राम स्तर पर जल से जुड़े विषयों पर संगठनात्मक सोच के बिना मजबूत संगठन विकसित नहीं होंगे तब तक जल से जुड़ी समस्याओं का स्थाई समाधान संभव नहीं है ग्राम स्तर पर इस परियोजना से जुड़े सभी सहभागियों को कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है जनप्रतिनिधि, महिलाएं, सरकारी व गैर सरकारी विभागों को एक आचार और विचार के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने झालावाड़ जिला प्रशासन का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मार्गदर्शन में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी ने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखती हूं एवं जल की समस्या सर्वाधिक ग्रामीण महिलाओं की जीवनशैली को प्रभावित करती है एवं यह बहुत आवश्यक है कि ग्रामीण व शहरी प्रत्येक क्षेत्र में लोगों में जल संरक्षण प्रबंधन एवं पीने के पानी की गुणवत्ता के विषय में जागरूकता आए पीने के पानी कृषि उद्योग जीवन के समक्ष चित्रों में पानी की बचत एवं उचित प्रबंधन आवश्यक है उन्होंने कहा मुझे खुशी है ग्रामीण विकास शोध संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़े स्तर पर महिलाओं द्वारा भागीदारी रखी गई है और महिलाओं ने यह आश्वासन भी दिया है कि वह अपने ग्राम में इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेंगे
प्रशिक्षण संयोजक कमल शर्मा ने कहा कि जल मानव एवं सृष्टि मैं सभी जीवो के लिए अति महत्व विषय है एवं जल का उत्पादन नहीं किया जा सकता केवल उचित प्रबंधन के माध्यम से ही हम इस समस्या का निदान कर सकते हैं उन्होंने विश्वास जताया कि समस्त जनप्रतिनिधि व अन्य सदस्य जो इस कार्यक्रम में पधारे हैं वह अपने गांव में जाकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्य में पूरे तन्मयता से भाग लेंगे और सुनिश्चित करेंगे सरकारी संसाधनों का सामुदायिक स्तर पर उचित प्रबंधन हो
प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा ने कहां की ग्रामीण विकास के कार्यों में जल विकास व प्रबंधन के कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है एवं इसमें समुदाय की भूमिका बहुत आवश्यक है उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए सामुदायिक अंशदान व सतत सहभागिता का आह्वान किया एवं पंचायत समिति की ओर से उन्होंने प्रत्येक प्रकार के सहयोग व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ताज नगरी आगरा से आए प्रशिक्षक दिनेश यादव ने कहा सरकार द्वारा पूरे देश में प्रयास किए जा रहे हैं कि 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार के पास नल से जल उपलब्ध हो और यह केवल तभी संभव है जब ग्राम जल में स्वच्छता समितियों का सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम की योजना क्रियान्वयन में होगी सरकार की योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर प्रयास करें ग्राम के प्रत्येक पात्र व वंचित व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो
ग्रामीण विकास शोध संस्थान के अध्यक्ष राहुल केसरवानी ने बताया 4 दिन के कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पूर्ण उमंग व उत्साह के साथ भाग लिया 3 दिन की ट्रेनिंग एवं एक दिन के अंतर जिला भ्रमण में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया और आज कार्यक्रम के समापन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों ने यह शपथ ली कि वह अपने गांव में जाकर इस योजना की संपूर्ण जानकारी अपने साथियों को देंगे एवं सुनिश्चित करेंगे जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट गुणवत्ता के कारणों एवं हमारा जिला राज्य में देश में अग्रणी रहे।
कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों की फीडबैक फॉर्म भरवाए गए एवम उनके सुझावों के आधार पर आने वाले समय में प्रशिक्षण व योजना के जुड़े अन्य पहलुओं में आवश्यक परिवर्तन किए जा सके प्रशिक्षण में संस्था अध्यक्ष राहुल केसरवानी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता हेमंत सनाढ्य , डीपीएमयू के राकेश शर्मा सुमित जिले के ग्रामों से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सरपंच गण ग्राम विकास अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी एएनएम सामाजिक कार्यकर्ता महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य समेत समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे मंच संचालन परामर्शदाता कमल शर्मा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...