आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मार्च 2022

मां ने सहमति दी तो संपन्न हुआ पिता का नेत्रदान

 

मां ने सहमति दी तो संपन्न हुआ पिता का नेत्रदान

डीप फ्रिज में रखने पर 24 घंटे में भी नेत्रदान संभव

महावीर नगर विस्तर योजना निवासी श्रीमान किशन गोपाल जी मोदी सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सिंचाई विभाग का सोमवार देर रात घर पर ही आकस्मिक निधन हो गया, जिसकी सूचना सुबह शहर के समाचार पत्रों में थी शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों ने शोक संदेश को पढ़कर किशन गोपाल जी के बेटे संजय को पिता के नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया ।


संजय ने तुरंत ही माता जी निर्मला मोदी से नेत्रदान के संदर्भ में बात की तो माताजी ने भी तुरंत ही सहमति दे दी । सहमति मिलने के बाद संस्था सदस्य आई बैंक सोसाइटी के टेक्नीशियन को लेकर मोदी जी के निवास पर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों के बीच नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया ।


आई बैंक सोसाइटी के बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि यदि पार्थिव शव को डीप फ्रिज में रख दिया जाता है तो,नेत्रदान 24 घंटे में भी संभव रहता है,किशन गोपाल जी का पार्थिव शव सोमवार की रात को ही डीप फ्रिज में रख दिया गया था, इसी कारण से उनका मंगलवार सुबह भी नेत्रदान संभव हो सका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...