ज्योति मित्रों के सहयोग से 1 घंटे में 4 नेत्रों का संकलन
2. शहर की दो महिला पुण्य-आत्माओं का नेत्रदान संपन्न
3. कोटा संभाग में विगत माह में 34 नेत्रों का संकलन
नव
वर्ष की सुबह 1 घंटे में चार नेत्रों का संकलन शाइन इंडिया फाउंडेशन के
सहयोग से हुआ,आज सुबह ही शहर में दो महिलाओं पुण्यात्माओं का आकस्मिक निधन
हुआ,इसके उपरांत परिजनों ने अपने देवलोकगामी परिजनों को श्रद्धांजलि स्वरूप
नेत्रदान का पुण्य कार्य संपन्न करवाया ।
देर
रात कुन्हाड़ी स्थित श्रीमति गायत्री मित्तल ( 65 वर्षीया ) का तलवंडी के
निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था,उनके निधन के उपरांत शाइन इंडिया
फाउंडेशन संस्था के ज्योति मित्र वह जेसीआई कोटा स्टार के पूर्व अध्यक्ष
श्री संजय गोयल जी ने परिजनों से नेत्रदान की चर्चा की तो उनके बेटे प्रमोद
मित्तल ने तुरंत सहमति दे दी इसके उपरांत सुबह जल्दी ही, कुन्हाड़ी स्थित
उनके निवास पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
इसके
उपरांत शॉपिंग सेंटर स्थित नरेंद्र मोहन गुप्ता (सेवानिवृत्त अधिशासी
अभियंता जलदाय विभाग) योगेंद्र मोहन व कृष्ण मोहन गुप्ता की माताजी श्रीमती
कमलेश कुमारी जी (82 वर्षीया) का भी आकस्मिक निधन हो गया,जिसके लिए संस्था
के ज्योति मित्र श्री दिनेश जी पालीवाल ने परिवार के लोगों की समझाइश की।
कमलेश जी के पति गोविंद लाल गुप्ता की सहमति के उपरांत आई बैंक सोसाइटी के
टेक्नीशियन ने नैत्रदान प्रक्रिया को उनके निवास पर पूरा किया।
ज्ञात
हो कि, 11 वर्षों में पहली बार, शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विगत 8
दिन तक लगातार नेत्रदान लिए गए हैं और साथ ही इस माह संभाग से कुल 34
नेत्रों का संकलन संस्था के सहयोग से हुआ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)