देश के भटकजनों , देश के खामोश बैठे नागरिकों , देश के प्रति समर्पित ज़िंदाबाद लोगों , थोड़ा जागो , बहुत हुआ , उठो , तिरंगा हाथ में उठाओं , देश को , इन काले अंग्रेज़ों से बचाओ ,, देश को लूटना , देश को उद्योगपतियों के यहां गिरवी रखना ,, देश की जनता को बिलखता ,, तड़पता देखकर , शतुरमुर्ग की तरह , रेत के ढेर में मुंह छुपाना , यह सरकारों का काम नहीं ,, देश में भूखे को रोटी नहीं , नंगे को कपड़े नहीं , बेरोज़गार को रोज़ी नहीं , बेघर को घर नहीं , विवादों में फंसे शख्स को त्वरित इंसाफ नहीं ,, ज़रूरतों की आवाज़ को दबाने , छुपाने के लिए ,,वन्देमातरम ,,हिन्दू , मुस्लिम ,मंदिर , मस्जिद , लव जिहाद के भटकाव के साथ , सरकार में वोटरों को भ्रमित करके आने की कवायद ने इस देश को सदियों पीछे धकेल दिया है , जो सत्तर सालों में लूट नहीं हो ,सकी ,, जो महंगाई , जो टेक्स वृद्धि , सत्तर सालों में ना हो सके , चरित्र की गिरावट ,, जो सत्तर साल में ना हो सकी वोह सिर्फ सात सालों में ,हो गयी है,, एक जज सुप्रीमकोर्ट के जज , खुद के खिलाफ योन उत्पीड़न की शिकायत , खुद ही सुन लेते है , उन्हें इनाम मिलता है , वोह राज्य सभा के सदस्य बना दिए जाते है , कई ऐसे महत्वपूर्ण पद है ,जिनके अगर निजी बायो डाटा , उनके ग्रह ज़िले के लोगों , और लोकल अख़बारों में खंगाले , तो बात साफ़ हो जाएगी , ,खेर सरकार को अल्लाह , ईश्वर सद्बुद्धि दे ,, सरकार पटरी पर आये ,, मंदिर , मस्जिद , लव जिहाद , हिन्दू , मुस्लिम , मुद्दों पर , अपनी नाकामयाबियों को छुपाने की जगह , कॉर्पोरेट सेक्टर , चाहे मोबाइल कंपनियां हों , सर्विस प्रोवाइडर हों , पेट्रोल ,डीज़ल ,खाद्य सामग्रियां हों, सभी के मूल्यों पर नियंत्रण की इन्हे सद्बुद्धि मिले , देश आज मुद्रास्फीति में पीछे है , देश आज बेरोज़गारी की दर में अव्वल है ,देश मे अराजकता के हालात अव्वल हैं,, मुक़दमों की पेंडेंसी बेहिसाब है ,लेकिन देश और देश के लोग जाएँ भाड़ में , हमें तो सिर्फ सरकार चाहिए , हमें तो सिर्फ ,, हमारे उद्योगपति मुनाफे चाहियें ,, ,किसान आन्दोलन हुआ ,,सरकार कहती रही ,, अम्बानी , अडानी को लाभ नहीं ,,लेकिन गोदाम खूब बन गए,, किसानों के खिलाफ क़ानून बन गए , सरकार किसानों के इंकार के बाद भी अड़ियल रही ,, किसान एकत्रित हुए , तो फुट डालो राज करो , का फार्मूला अपनाये गए ,,किसानों को बांटा गया ,, मीडिया की खरीद फरोख्त के साथ ही, किसानों की खबरें गायब ,, किसानों को ,तोड़ने के लिए गद्दार ,, आतंकवादी , खालिस्तानी, पाकिस्तानी , आंदोलन जीवी बताया गया , सरकार की दमनकारी नीतियां चलाई ,गयीं गोली चलाई , वाटर केनन चलाया , गाड़ियां चढ़ाएं ,बेहिसाब किसानों की मौतें हुईं ,,लेकिन किसान , ना हिन्दू , मुस्लिम ,सिक्ख में बंटा , ना किसान , पीछे हठा , न किसान टुटा , लड़ता रहा , लड़ता रहा ,, आखिर , उत्तर प्रदेश कै चुनाव , की घोषणा , केंद्र सरकार के उद्योपतियों पर भारी पढ़ी , किसानों की उपज के डकैतों के सपनों पर पानी फिरा , और उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान में ,केंद्र सरकार , जब पिछड़ गयी , तो वोटों के लिए कुछ भी करेगा , वाली इस सरकार ने , कई मौतों के बाद , घड़ियाली आंसू बहाये ,आधी अधूरी घोषणा के बाद फिर , किसानों की एकता को तोड़ने की कोशिश की , ,लेकिन सरकार ने ,थूका , फिर अड़ियल रुख दिखाया , और फिर एक साल से ज़्यादा अराजकता के बाद , उसी थूक को , सरकार को चाटना पढ़ा , जो किसान आद्नोलन जीवी थे ,, जो किसान आंतकवादी, खालिस्तानी , पाकिस्तानी ,, रोहिंग्ये ,,हिन्दू, मुस्लिम थे , वोह फिर उनकी एकता से अन्नदाता कहलाये गये , बहुत कुछ हो गया ,है , बहुत कुछ होना है, किसानों को अभी भी वायदों पर भरोसा नहीं है, उत्तर प्रदेश चुनाव खत्म हुए , फिर वही ज़िद शुरू हो सकती है ,, अन्ना हज़ारे को , इन्होने , कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन के लिए मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया ,,लोकपाल बिल जो कांग्रेस ने , 2014 में बना दिया था , उसका लोकपाल, , सभी कोशिशों , सुप्रीमकोर्ट की फटकारों के बाद ,भी,पांच साल बाद बनाया गया , और वोह लोकपाल कहाँ है , क्या कर रहा है,कितनी शिकायतों की सुनवाई हुई ,, किसी को पता है, क्या , अन्ना हज़ारे की ज़ुबान तो हलक़ में अटका दी गयी , अन्ना का बयान हमेशा आप पार्टी के मुक़ाबले , भाजपा के पक्ष में , सिर्फ आप पार्टी को नुकसान पहुँचाने और , भाजपा को फायदा पहुंचाने वाला रहा , वोह किसानों के लिए नहीं बोले , वोह लोकपाल नहीं बनाने के खिलाफ नहीं बोले , आज उनकी स्थिति , देश की आम जनता के सामने यक़ीनन, कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन जीवी , किराये के आंदोलन जीवी की हो गयी है,,, किसानों की तरह , अब जनता को एक जुट होकर , महंगाई , भूख ,गरीबी, बेरोज़गारी , राष्ट्रविरोधी भ्रामक फेंकमफाँक , झांसेबाज़ियाँ , जुमलों के खिलाफ अभियान छेड़ना होगा , आन्दोलन करना होगा ,, आयना दिखाना होगा , और किसानों की तरह ही , आम जनता को , ऐसे काले अँगरेज़ जो फुट डालो राज करो की निति पर चलते है , जो सरकार के खिलाफ बोलने वालों को , गद्दार कहकर जेल में डालते हों ,, जो हिंसा भड़काते हों ,, जो आन्दोलन करने वालों पर , लाठियां , वाटर केनन , गोलियां बरसाते हों , अपने मंत्री के काफिले , उनके पुत्र से , शांतिपूर्ण आंदोलनकारियों को मरवाते हों , ऐसे लोगों की इस देश में सरकार में तो क्या ,, कहीं भी जगह नहीं है,, ,अख्तर
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
10 दिसंबर 2021
देश के भटकजनों , देश के खामोश बैठे नागरिकों , देश के प्रति समर्पित ज़िंदाबाद लोगों , थोड़ा जागो , बहुत हुआ , उठो , तिरंगा हाथ में उठाओं , देश को , इन काले अंग्रेज़ों से बचाओ ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)