खुदा का इनाम है ,,खुदा का शुक्र है के ,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ,,कोटा के हर धर्म ,,मज़हब ,,समाज की मुसीबतों की एक मात्र मास्टर की हैं ,,जिनसे हम हमारे मसाइल ,,खुद आपस में बैठकर ,,या फिर प्रशासन ,,सरकार के सामने इन मुद्दों पर चर्चा करके ,,या फिर दबाव बनाकर सुलझवालेते ही ,,अल्लाह ऐसी शख्सियत को सेहतयाबी ,,उम्रदराजी ,, खुशहाली कामयाबी से नवाज़े ,,ऐसी शख्सियत का साया अभी कई सालो तक सेहतयाबी के साथ हम लोगो के सर पर बना रहे ,,ऐसी खुदा से दुआ ,,ऐसी खुदा से इल्तिजा है ,,,आप से भी गुज़ारिश है क़ोम के रहनुमा ,,क़ोम के सरपरस्त ,, तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपरस्त ,,,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की सेहतयाबी ,,उम्रदराजी के लिए खुदा से दुआ करें ,,,अल्लाह का शुक्र ज़ेरे इलाज कोटा शहर काजी ,, थोड़ा आराम के बाद, अब वह नॉर्मल है ,,लेकिन दोस्तो यह शख्सियत हमारी हर दुख तकलीफ के लिएं, हमारे ऊपर आने वाली परेशानियों को रोकने वाली एक दीवार है ,, एक छतरी है जो हमे मुसीबतों की बारिश से बचाती रही है , आगे भी हमें इनकी सरपरस्ती इन के साथ की अज़हद ज़रूरी है, ,,क़ाज़ी ऐ शहर कोटा,हमारी हर बुराई के वक़्त एक इस्लाह हैं ,,एक सुझाव हैं ,,हमे हर बुराई से बचाने के लिए एक प्रेरणा है ,,एक चौकीदार हैं ,,,यह शख्सियत एक ऐसा धागा हैं जिसने हमारे क़ोम के कई बिखरे हुए मोतियों को, एक ही धागे में पिरोकर ,,क़ोम की एक खूबसूरत माला तैयार की हुई है ,,हम हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में फख्र के साथ , सर ऊंचा बुलंद कर कह सकते है ,,अल्लाह ने हमे एक मागर्दर्शक , ,,एक सलाहकार ,,,एक संरक्षक के रूप में, एक पाकीज़ा ,,एक ईमानदार ,,एक निर्भीक ,,,एक ख़ुलूस भरी शख्सियत ,,,एक इस्लाम का चलता फिरता एनसाइक्लोपीडिया दिया है ,, सभी से गुज़ारिश ,,सभी से इल्तिजा है ,,अल्लाह रहम करे ,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद को तंदरुस्ती दे ,,सेहतयाबी दे ,,उम्रदराजी दे ,,खुशहाली दे ,,उन्हें तंदरुस्त रखे ,,उनका साया हमेशा हमारे सर पर रहे ,,उनका हाथ हमारे ऊपर रहे ,,उनकी बुलंद आवाज़ हमेशा, हमे अपनी बुराइयों से बचाने के लिए सुनाई आती रहे ,,,अल्लाह तू कोटा शहर क़ाज़ी अनवारअहमद की सरपरस्ती , सेहतयाबी ,, उम्र दराज़ी के साथ हमारे सर पर हमेशा रख ,, ,,जो छोटी मोटी बीमारी है उसे ठीक कर ,,आमीन सुम्मा आमीन ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)