आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2021

कोरोना वारियर्स प्रमुख चिकित्सको का सम्मान

 

कोरोना वारियर्स प्रमुख चिकित्सको का सम्मान
कोटा। कोटा संभाग प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स महासंघ कीऔर से कोटा के चार प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान किया गया,जिन्होंने कोरोना काल में चिकित्सा टीमों का नेतृत्व किया और लोगों की मदद की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज भवन में आयोजित समारोह में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना मेडिकल कॉलेज के ही पूर्व प्राचार्य डॉ गिरीश वर्मा प्राचार्य डॉ एस जेलिया रामपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ राकेश सिंह का सम्मान किया गया। उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता थे। इस मौके पर मेहता ने कहा कोरोना काल में जब कर्फ्यू में लोग घरों में बंद थे। तब एक एक घर में जाकर कोविड रोगियों की मदद का काम महासंघ से जुड़े चिकित्सकों ने किया। महासंघ से जुड़े चिकित्सकों की भी कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कोविड-19 के दौरान और उसके बाद डेंगू से लड़ाई में सभी चिकित्सक जिस तरह मानवता की सेवा कर रहे हैं,वह पूरे समाज के लिए एक मिसाल की तरह है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेत्री राखी गौतम और होलसेल व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने कहा महासंघ से जुड़े हुए सभी चिकित्सक गली मोहल्ला कॉलोनियों से लेकर छोटे गांव तक मानवता की सेवा का काम किया हॉस्पिटल में जब किसी भी कीमत पर जगह नहीं थी तब इन्होंने ही एक एक व्यक्ति के घर में उसका उपचार किया अपनी जान की परवाह ना करते हुए। वह सराहनीय है। इस मौके पर डॉ वितुल खंडेलवाल ने स्वरचित गीत सुनाया। डॉ विजेंद्र गोड ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महासंघ के अध्यक्ष डॉ सिद्दीक अंसारी, शहर अध्यक्ष डॉ शाहिद खान, कोषाध्यक्ष शहर डॉ अब्दुल वहाब संगठन सचिव डॉ कमलेश मीणा और संभागीय महासचिव डॉ हेमराज प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। उनका सम्मान किया इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के चिकित्सक और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...