महंगाई के विरोध में रैली:कांग्रेस ने कोतवाली से कलेक्ट्रेट तक निकाली आक्रोश रैली, बाइक से और पैदल शामिल हुए कार्यकर्ता
कोटा।बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कोटा में भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ और देश बचाओ विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली कोतवाली से रवाना हुई जिसे कांग्रेसी नेता अमित धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रामपुरा से शुरू होकर लाडपुरा, खाई रोड, नयापुरा चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची।
रैली में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं, व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से केवल तन साफ होता है मस्तिष्क नहीं। अगर देश का भला करना है तो अपना मस्तिष्क को साफ करें, देश में महंगाई और बेरोजगारी के कारण सबसे ज्यादा इंसानों की जान गई है।केंद्र ने सभी सरकारी संस्थानों को अपने गिने-चुने पूंजीपति दोस्तों को बेच दिया है और जनता का पैसा अपने पूंजीपति दोस्तों के कर्जे माफ करने में लगा दिया है।
आम जनता एक एक रुपए के लिए मोहताज होने लग गई है, लेकिन अब जनता समझ चुकी हैं। वह इन्हें अब कुर्सी से उतार फेंकने के लिए तैयार हो चुकी है। जिस प्रकार किसानों ने अपना पराक्रम अपनी एकता दिखा कर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया अब उसी प्रकार इस देश की आम जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)