आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2021

पेट्रोल पंप के सामने वैन में लगी आग:लोग जान बचाकर भागने लगे, बाजार में मचा हड़कंप; दमकलों ने आग पर पाया काबू

 

पेट्रोल पंप के सामने वैन में लगी आग:लोग जान बचाकर भागने लगे, बाजार में मचा हड़कंप; दमकलों ने आग पर पाया काबू
कोटा। शहर के गुमानपुरा इलाके में एक वैन में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आग गुमानपुरा पेट्रोल पंप के सामने लगी। जहां आग लगने की घटना हुई वहां व्यस्त बाजार है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। पेट्रोल पंप के ठीक सामने आग की घटना होने से लोग घबरा गए। समय रहते आग की घटना पर काबू पा लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जानकारी जुटा रही है ।
पंप कर्मियों ने की आग बुझाने की कोशिश
वैन पेट्रोल पंप के सामने से गुजर ही रही थी कि वैन में से पहले धुआं निकला और बाद में उसमें आग की ऊंची लपटें उठने लगी। पेट्रोल पंप कार्मिकों ने फायर सेफ्टी के उपकरणों से बुझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब ही रहे। लोगों ने उसे पेट्रोल पंप से दूर हटाने के लिए धक्का देकर दूर किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...