देश भर में महगांई के विकराल रूप के खिलाफ ,,कांग्रेस की महारैली प्रदर्शन में , राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री , शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व में , कोटा के ही सर्वाधिक लोग ,, शामिल होंगे ,, सभी को पता है , कोटा के नेतृत्व , ,शांति कुमार धारीवाल के कुशल प्रबंधन में, हर रैली में ,कोटा संख्याबल मामले में अव्वल रहता है , इस मामले में , कोटा के प्रभारी मंत्री ,परसादी लाल मीणा , संगठन प्रभारी ,विधायक जी आर खटाना , कोटा जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने , रैली की तैय्यारियाँ तेज़ी से शुरू कर दी है ,, कोटा जिला कांग्रेस कार्यालय में ,रविवार को आयोजित , कार्यकर्ताओं की बैठक में , प्रभारी मंत्री ,परसादी लाल मीणा ने , शांति कुमार धारीवाल के ,, कोटा सहित राजस्थान के विकास मामले में खूब प्रशंसा की , उन्होंने शान्ति कुमार धारीवाल के इलेक्शन माइक्रो मैनेजमेंट , सहित आम कार्यकर्ताओं से जुड़ाव , और रैली , महारैली में प्रबंधन के साथ अपने कार्यकर्ताओं की बेहिसाब उपस्थिति के इतिहास को भी दोहराया ,, परसादी लाल मीणा ने ,शांति कुमार धारीवाल के लिए , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सार्वजनिक रूप से किये गए कथन ,जिसमे अशोक गहलोत ने ,कहा था के,,में मुख्यमंत्री बनूंगा और , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल फिर से स्वायत शासन मंत्री ,होंगे , परसादी लाल मीणा ने कहा , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धारीवाल साहब के प्रति विश्वास ही है , जो उन्होंने तीन बार इस बात को , बार बार दोहराया ,,, परसादी लाल मीणा ने , कहा ,, कोटा में पंचायत चुनाव है , ग्रामीण क्षेत्र में , चुनावों के चलते भी,, 12 तरीख को , कोटा से ही सर्वाधिक कार्यर्कताओं की जयपुर महारैली में मौजूदगी रहेगी ,, कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा में ,, संघटन महासचिव कोटा जिला प्रभारी बांदी कोई विधायक जी आर खटाना ने भी ,, कोटा में शांति कुमार धारीवाल के मज़बूत नेतृत्व के चलते , टारगेट से दुगुने कार्यकर्ताओं के जयपुर पहुंचने का विश्वास जताया , बैठक में ,राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के आबिद कागज़ी ,,डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद , राजेंद्र सांखला , अख्तर खान अकेला , रामेश्वर सुनवालका ,, पूनम गोयल , राखी गौतम, शिवकांत नंदवाना , पूनम गोयल ,, महापौर मंजू मेहरा ,, उपमहापौर , सोनू कुरैशी, पवन मीणा , राकेश सोरल सहित सभी वक्ताओं में ,, हाड़ोती का एक ही लाल ,, शांति धारीवाल के गगन भेदी नारों के बीच , कोटा ज़िले में पंचायत , जिलापरिषद चुनाव के बावजूद भी ,, टारगेट से दुगुने , बीस हज़ार से भी ज़्यादा कार्यर्कताएं के जयपुर पहुंचने का वायदा दोहराया ,, प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने , कहा के नईमुद्दीन गुड्डू खुद चुनाव में लगे है , फिर भी शहरी क्षेत्र के उनके कार्यकर्ता रैली में बेहिसाब पहुंचेंगे , ,, परसादी लाल मीणा रैली में कोटा के कार्यकर्ताओं को लेकर , अलग अलग बैठकें आयोजित कर आज जयपुर लोट गए है , ,परसादी लाल मीणा के साथ सोमवार को , कोटा सर्किट हाउस में , कोटा शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अख्तर खान अकेला ,, सहवरित पार्षद , चंद्र शेखर रामचंदानी ने उनसे इस संबंध में वार्ता की , , रामगंजमंडी , सहित कोटा के हर वार्ड , बूथ व्यवस्था के तहत , प्रबंधन की जानकारी ली , कोटा में बसों के प्रबंधन व्यवस्था का जायज़ा लिया ,, रविंद्र त्यागी सहित सभी कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों के साथ , कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल , लगातार सम्पर्क में है , दिशा निर्देश दे रहे है ,, रविंद्र त्यागी ने प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा को भरोसा दिलाया के , कोटा से टारगेट से दुगुने कार्यकर्ता , महारैली में जाएंगे , क्योंकि देश का हर नागरिक , भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही ,बेहिसाब महंगाई से देश को बचाने के लिए , संघर्ष ज़रूरी है , जागरण अभियान ज़रूरी हो गया है , कार्यकर्ताओं को , जयपुर में , शांति कुमार धारीवाल का हर बार की तरह आतिथ्य मिलेगा , उनकी तरफ से , कोटा के महमानों को , बस में रास्ते में , नाश्ता , खाना मिलेगा , जबकि , जयपुर में , सभी कार्यकर्ताओं की मेहमानवाज़ी के लिए ,, बहतरीन भोजन दिया जायेगा , भोजन के बाद ही कोटा के कार्यकर्ता , कोटा के लिए रवाना होंगे ,इधर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता ने भी ,, अवकाश से वापस लौटते ही , कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर , महंगाई के खिलाफ महारैली में , अधिकतम कारकर्ताओं की मौजूदगी को लेकर , धुआँधार बैठकें आयोजित कर , मोटिवेशनल कार्यक्रम शुरू कर दिए है , ,, , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
07 दिसंबर 2021
देश भर में महगांई के विकराल रूप के खिलाफ ,,कांग्रेस की महारैली प्रदर्शन में , राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री , शांति कुमार धारीवाल के नेतृत्व में , कोटा के ही सर्वाधिक लोग ,, शामिल होंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)