एक चंदू ,जो चंद्र के खुशनुमा चांदनी प्रकाश बनकर ,ब्रेकिंग न्यूज़ ,तत्काल खबरों को शेयरिंग कर ,सोशल मीडिया सिस्टम के बेस्ट न्यूज़ हीरों बने है ,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ वरिष्ठ पत्रकार भाई चंद्र प्रकाश चंदू की ,यह वोह चन्द्रप्रकाश है ,जो लगातार कोटा के विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी खोजपूर्ण खबरों की बेस्ट रिपोर्टिंग का क़लम जोहर दिखाते रहे है ,वक़्त बदला ,हालात बदले ,प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मुखालिफ माहौल बना ,,तब चन्द्रप्रकाश चंदू ,पत्रकारिता की नब्ज़ टटोली ,पत्रकारिता की ज़रूरत तात्कालिकता पर विज़न तैयार किया ,,आम लोगों ,,पाठकों और रीडर्स की तत्काल ज़रूरत को जाना और बस फिर क्या था ,,चन्द्रप्रकाश चंदू ,एक चंद्र के प्रकाश बने और ,तात्कालिक ब्रेकिंग न्यूज़ की रौशनी सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को बिखेरने लगे ,,चन्द्रप्रकाश चंदू की तात्कालिक खबरों से ,कोटा ही नहीं पुरे राजस्थान में तहलका है ,, सोशल मीडिया ,सोशल ग्रुप पर इनकी तात्कालिक खबरों की अहमियत है ,सोशल मीडिया पर इन्तिज़ार है ,,,इनकी खबरों से कई अख़बारों के रिपोर्टर्स को मार्गदर्शन मिलता है ,तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज़ भी बनती है ,,,घर बैठे ,दफ्तर में बैठे ,अपने कामकाज में व्यस्त रहते ,,कोई भी व्यक्ति ,अपने छोटे से मोबाइल पर ,,कोटा ,,आसपास ,राजस्थान और देश की तात्कालिक खबरों को चंदू ,चन्द्रप्रकाश की ब्रेकिंग न्यूज़ से जान लेता है ,चन्द्रप्रकाश चंदू ,खबरों के हीरो है ,तो एक अच्छे संस्कार ,बहतरीन सरल स्वभाव , मददगार होने से अपने साथियों में महत्वपूर्ण स्थान रखते है ,,कोटा प्रेसक्लब में विकट परिस्थितयों में भी चन्द्रप्रकाश चंदू ,चुनाव जीतने का हुनर रखने वाले ,पदाधिकारियों में से प्रमुख रहे है ,,कोटा के सभी पार्टियों से जुड़े प्रमुख लोगों तक इनकी पहुंच , निष्पक्ष रिपोर्टिंग इनकी पहचान है ,,दैनिक समाचार पत्रों के रिपोर्टर तो यह है ही ,लेकिन साथ ही ,,तात्कालिक ,आवश्यक ,ब्रेकिंग न्यूज़ का इनका यह हुनर ,, भाई चन्द्रप्रकाश चंदू को ,,दूसरे पत्रकारों से अलग थलग ,जुदा रखकर इनकों वर्तमान पत्रकारिता की खबरों की ज़रूरत बना देता है ,,,भाई चन्द्रप्रकाश चंदू को पत्रकारिता की इस दुनिया में नयी पहल ,नयी खोज , के लिए धन्यवाद ,
बधाई
,,उम्मीद ही नहीं पूरा यक़ीन है ,भाई चन्द्रप्रकाश चंदू ,पत्रकारिता में किसी भी अख़बार के लिए सम्पादक हो ,रिपोर्टर हो ,पत्रकार हो ,,पत्रकारिता के किसी भी गुट में हो ,किसी भी पत्रकार संगठन ,प्रेसक्लब में निर्वाचित पदाधिकारी हों लेकिन व्यवस्तम लोगों के लिए ,अपडेट तात्कालिक ब्रेकिंग न्यूज़ का यह क्रम ,यह विधा वोह जारी रखेंगे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)