जीवन भर फाइलों में बारीकियां तलाशने ,,दफ्तर की लाइब्रेरी में क़ानून की नज़ीर तलाशने में लगे ,,वकीलों का भी एक दिन बनाया गया है ,,आज वकील दिवस पर सभी वकील ,,सभी पक्षकारो को मुबारकबाद ,,उम्मीद है ,राजस्थान के वकीलों की संस्था बार कोंसिल ऑफ़ राजस्थान में नियुक्त प्रशासक जल्दी ही हटेंगे और ,,फिर से वकीलों की संस्था में लोकतंत्र आज़ाद होगा ,,लेकिन ऐसे लोग चुन कर आएंगे ,जो हर साल आमद खर्च का ब्योरेवार लिखित में हिसाब देंगे ,,चापलूसी चमचागिरी से अलग हठकर ,,सीधे वकीलों के हक़ के लिए संघर्ष करेंगे ,,उन्हें मान सम्मान दिलवाएंगे और वकीलों के स्वाभिमान की रक्षा करेंगे ,,वकीलों के लिए क़ानूनी सेमिनारों का आयोजन करेंगे ,,जिला अभिभाषक परिषदों के लाइब्रेरी सम्पूर्ण करेंगे ,,,,,अगर ऐसा हुआ ,,तो वकील दिवस की ,,प्रासंगिकता सार्थक होगी ,,वरना यह दिन तो हर साल आता ,है ,इस साल भी आया है ,अगले साल भी आएगा ,,लेकिन आने वाले साल में इस दिन पर वकील समुदाय गर्व करे ,वकील समुदाय इस दिन को जीत के जश्न के रूप में मनाये ,,ऐसी खुदा से दिली दुआ है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)