*कोटा मण्डल के 87 स्टेशनों सहित पमरे के 272 स्टेशनों पर यात्रियों को मिल रही मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा*
कोटा 20 दिसंबर । भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल पहलों को लागू करने में सबसे अग्रणी रहा है और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सुविधाओं जैसे नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम, और पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम यात्रा अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है। इसी कड़ी में रेल परिसर में रेल यात्रियों को उच्च गति वाली वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी/सुविधा के माध्यम से यात्रियों को निःशुल्क इंटरनेट सुविधा प्रदान की जा रही है । कोटा मंडल के लगभग 87 रेलवे स्टेशनों सहित पमरे के कुल 272 रेलवे स्टेशनों पर निशुल्क वाई फाई सुविधा मिल रही है ।
*कोटा मंडल के 87 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा*
एक प्रमुख जनहितैषी उपाय के तहत कोटा मंडल के शामगढ़ रामगंजमंडी, भवानीमंडी, झालावाड़ सिटी, कोटा, बूंदी, बारां, सवाईमाधोपुर, हिंडौनसिटी, बयाना, गंगापुर सिटी, भरतपुर सहित मंडल के 87 स्टेशनों सहित पश्चिम मध्य रेलवे के कुल 272 स्टेशनों को मुफ्त उच्च गति वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस किया गया है, जिससे अब तक पश्चिम मध्य रेलवे के लगभग 3000 रूट किलोमीटर ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) से आच्छादित हो गए हैं।
इस परियोजना को रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेशन के हब में बदलने के मिशन के रूप में लिया गया है। स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करने वाले यात्रीगण हर समय मनोरंजन एवं मनचाही सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
इस उल्लेखनीय डिजिटल इंडिया पहल को लागू करने की जिम्मेदारी रेलवे के मिनी रत्न पीएसयू "रेलटेल" को सौंपी गई है। अथक और लगातार काम करते हुए रेलटेल रेलवायर के ब्रांड नाम के तहत अत्याधुनिक सार्वजनिक वाई-फाई प्रदान कर रहा है। रेलटेल ने अब तक पूरे भारत में 6070+ स्टेशनों पर इस सुविधा को चालू कर दिया है। इस सुविधा को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है । यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेलवे का इरादा सभी रेलवे स्टेशनों (हॉल्ट को छोड़कर) में वाई-फाई प्रदान करने का है
*कैसे उठाएं लाभ*
कनेक्शन चालू करने के लिए, यात्रियों को वाई-फाई विकल्पों को स्कैन करना होगा और रेलवायर चुनना होगा। एक बार जब ब्राउज़र उपयोगकर्ता को रेलवायर पोर्टल पर ले जाता है, तो वह एक मोबाइल नंबर मांगेगा जिस पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद, वाई-फाई कनेक्शन 30 मिनट तक चलेगा। इससे रेल यात्रियों को रेलवे की जानकारी से जुड़े रहने और अपडेट रहने में मदद मिलती है। वाई-फाई हर दिन 1 एमबीपीएस की गति से, प्रथम 30 मिनट के उपयोग के लिए यह निःशुल्क है। वाई-फाई सुविधा को और अधिक तेज गति से उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को मामूली शुल्क देकर उच्च गति वाला प्लान चुनना होगा। 10 रूपए प्रति दिन (5 जीबी @ 34 एमबीपीएस के लिए) से रु. 75 प्रति 30 दिन (60 जीबी @ 34 एमबीपीएस के लिए) जीएसटी को छोड़कर। ऑनलाइन प्लान खरीदने के लिए नेट बैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई भुगतान विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है। भारतीय रेलवे और रेलटेल की इन पहलों ने आम भारतीय रेल यात्री को डिजिटल प्रौद्योगिकी के लाभों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)