आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 दिसंबर 2021

कोटा के सात अजूबे हुए 8 साल के 17 लाख से अधिक पर्यटकों ने देखा सेवन वंडर पार्क

 

कोटा के सात अजूबे हुए 8 साल के
17 लाख से अधिक पर्यटकों ने देखा सेवन वंडर पार्क
चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन प्रोजेक्ट जल्द पूरे होते ही कोटा भरेगा बडी उडान
राजस्थान आने वाले हर पर्यटन को आकर्षित करेंगे कोटा के पर्यटन स्थल
कोटा । यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में कोटा में पर्यटन को बढावा देने के लिए सरकार के मौजूदा कार्यकाल में जहां चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन पार्क, सहित अन्य सौन्दर्यकरण और आधारभूत सुविधाओं को विकसित किए जाने के प्रोजेक्ट अंतिम दौर में है यह सभी कार्य पूर्ण होने के बाद कोटा पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी उड़ान भरने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछली सरकार में पर्यटन को केंद्रित करते हुए हुए साल 2013 जनता के लिए समर्पित किए गए मंत्री धारीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट सेवन वंडर पार्क के विजिटर्स के आंकड़े खुशी का अहसास करा कर पर्यटन के क्षेत्र में कोटा के बढ़ते कदमों को बखूबी बंया कर रहे है। नगर विकास न्यास के राजेश जोशी ने बताया सेवन वंडर पार्क देशी विदेशी पर्यटकों के लिए शुरू से आकर्षण का केंद्र रहा है। पर्यटकों को एक ही स्थान पर दुनिया के सात अजूबों को देखने का अवसर मिलता है तो वो खासे उत्साहित हो जाते है। साल 2013 से अब तक की बात की जाए तो कोटा के सेवन वंडर पार्क को 17 लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटकों आकर देखा और बेहतरीन पर्यटन स्थल माना, हालांकि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में करीब 300 दिन लॉकडाउन के चलते पार्क को बंद रखा गया लेकिन इसके बावजूद सेवन वंडर पार्क पर अब तक के विजिटर्स के आने की तादाद हर रोज करीब एक हजार है। नगर विकास न्यास की ओर से पार्क की सार संभाल के साथ आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। न्यास के विशेषाधिकारी तत्कालीन सचिव आरडी मीणा बताते है कि नगर विकास न्यास यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश कोटा में पर्यटन की दृष्टि को केंद्रित करते हुए पर्यटन विकास, शहर के विकास के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को करता आया है उन्होंने सेवन वंडर पार्क के प्रति पर्यटकों के आकर्षण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सेवन वंडर पार्क का निर्माण जिस सोच के साथ किया गया था वो पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र के साथ बॉलीवुड तक में अपनी खूबियों से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटा में पर्यटन को बढावा मिलने से रोजगार के नये आयाम स्थापित हुए है अब चंबल रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के साथ पर्यटकों को आधारभूत बेहतरीन सुविधाएं भी जल्द मिलने जा रही है। साल 2022 में चंबल रिवर फ्रंट ओर ऑक्सीजन पार्क जनता को समर्पित कर दिए जाएगे। पर्यटकों के लिए होटल्स, सुगम आवागमन सहित अन्य सुविधाएं राजस्थान में आने वालें हर पर्यटक को चंबल रिवर फ्रंट की ओर आकर्षित करेगी । चंबल के दोनो किनारे पर खूबसूरत हैरिटेज और जब चंबल नदी के प्रवाह के बीच 250 फीट पर निर्मित रिवर फ्रंट की खूबसूरती दुनिया के अद्भुत पर्यटन स्थल का अहसास कराएगा। जिला पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा के सेवन वंडर पार्क को देखने के लिए पर्यटकों में उत्साह देखते ही बनता है अब चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन पार्क, ऐतिहासिक दरवाजों के जीण द्वार सौन्दर्यकरण के प्रोजेक्ट पूरे होते ही पयर्टक कोटा की ओर बडी संख्या में आकर्षित होगे। साल 2021 की बात की जाए तो इस साल कोटा में 1 लाख 56 हजार, 563 भारतीय पर्यटकों ने कोटा के पर्यटन स्थलों के देखा वही 137 विदेशी पर्यटकों ने भी कोटा के पर्यटन स्थलों को अपनी पर्यटन की यात्रा का हिस्सा बनाकर पर्यटन स्थलों सराहना की।
जब भी सेवा का मौका मिलता है प्रयास यही किया जाता है कि कोटा में आधारभूत सुविधाओं के साथ कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाई जाए जिससे रोजगार के अवसर मिले व्यापार को बढ़ावा मिले। कोटा कोचिंग सिटी के साथ साथ पर्यटन नगरी भी कहलाए इसी सोच के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले ऐसे प्रोजेक्ट लाए गए । अब चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने वाले प्रोजेक्ट जल्द पूरे होने जा रहे है यह कोटा में पर्यटन को अग्रिम पंक्ति में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगे।
शांति धारीवाल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...