अमित यानी , ग्रेट , यानी अद्वित्य ,, जैसा नाम वैसा , काम ,, जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , समाजसेवी , शिक्षावित , चिंतक , विचारक , ओजस्वी भाषण शैली के धनी , भाई अमित धारीवाल की , जिनका जन्म आज 26 दिसम्बर को उनके समर्थक ,मित्र , फ़ॉलोअर्स , सेवा दिवस के रूप में मना रहे है , आज के दिन अमित धारीवाल को उनके अल्प समय में , लोगों के साथ जुड़कर उनके दुःख दर्द का साथी बनने , उनकी समस्याओं के लिए संकट मोचक बनकर , उनके लिए सेवा भाव से साथ खड़े रहने वाले साथियों , समर्थकों द्वारा रक्तदान ,, चिकित्सा शिविर सहित कई तरह के सेवा कार्यों के साथ मनाया जा रहा है , अमित धारीवाल को उनके जन्म दिन पर , तरक़्क़ी , कुशल नेतृत्व की कामयाबी , तंदरुस्ती , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी , खुशहाली की बेशुमार दुआओं के साथ , बधाई , मुबारकबाद ,, यूँ तो अमित धारीवाल की पहचान के बारे में बताना ,, सूरज को दिया दिखाने के सामान है , लेकिन अमित धारीवाल अब युवाओं के चहेते ,, माताओं के दुलारे , बहनों की उम्मीद , भाइयों के मददगार , बुज़ुर्गों के लिए उनकी हर समस्या का समाधान बनकर खड़े हो गये है , पिछले तीन वर्षों से अमित धारीवाल लोगों से जुड़कर , लोगों के बीच रहकर , उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयासों में जुटे है ,, तो कोटा शहर की समस्याओं , व्यवस्थाओं को लेकर भी चिंतित होकर , मार्गदर्शक बने है , उनकी इसी सेवाभावी अदा ने , उनकी पहचान , हर दिल अज़ीज़ सेवाभावी के रूप में , लोगों के बीच मुखर की है , अमित धारीवाल को उनकी सालगिरह के इस खुशनुमा मौके पर , कोटा के आम कांग्रेस कार्यर्कता , उन्हें , कांग्रेस के संगठन नेतृत्व सहित , महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों में हिस्सेदार देखना चाहते है , और उनके जन्म दिन पर उनके नेतृत्व को ,, स्वीकार कर एक खुशनुमा तोहफे में देने की मांग तक करने लगे है , अमित धारीवाल को उनके जन्म दिन ,पर ढेरों दुआओं के साथ ,बधाइयां , मुबारकबाद ,, ,,,कोटा उत्तर , कोटा नगर निगम क्षेत्र में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस जूनियर नेतृत्व , रणनीतिकार के रूप में , निश्चित तोर पर अमित धारीवाल ने अपनी अलग पहचान बनाई है ,, खुद को साबित करके दिखाया है ,,, अमित धारीवाल चाहे शिक्षाविद के रूप में , शिक्षा के प्रचार प्रसार में जुड़े हों ,चाहे ज़रूरत मंदों के मददगार , संकट मोचक बनकर ,, समाजसेवी के रूप में उनके दुःख दर्द के हिस्सेदार बनकर ,, उनकी ज़रूरतें पूरी कर रहे हों ,, लेकिन इन चुनावों में , उन्होंने खुद को , मर्यादाओं में रहकर ,अपना जूनियर नेतृत्व , साबित किया है , और वोह चाहे खुद समाजसेवक ही बनकर रहना चाहे ,लेकिन कांग्रेस के अब यूथ कार्यकर्ता , वरिष्ठ कार्यकर्ता ,, उन्हें सक्रिय कांग्रेस लीडरशिप में ,, नेतृत्व के रूप में देखने की ज़िद पर अड़े है ,, उनकी मेहनत में कोटा के कई वार्डों में ,,विकट हालातों के बावजूद भी कांग्रेस को ज़िंदाबाद किया ,,हारी हुई बाज़ी जीत में बदलकर लोगों को चौंकाया है ,, ,अमित धारीवाल ने ,,कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण नगर निगम के सभी पार्षदों , सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी ज़िम्मेदारों जैसे , डॉक्टर ज़फर मोहम्मद ,, राकेश सोरल , रविंद्र त्यागी ,, अनिल सुनवाल्का ,, गोविन्द शर्मा , नईमुद्दीन गुड्डू ,राखी गौतम , शिवकांत नंदवाना , पंकज मेहता ,,राजेन्द्र सांखला , , रामेश्वर सुंवालका ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ,, ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस जनों से ,, प्यार , मोहब्बत , खुलूस ,,का समन्वय स्थापित किया और फिर दुगुनी ही नहीं हज़ारो हज़ार गुना ताक़त से ,, नगर निगम चुनाव का मोर्चा संभाला , कोटा उत्तर , कोटा दक्षिण की आश्चार्य जनक , जीत में , अमित धारीवाल की भी बढ़ी हिस्सेदारी स्वीकृत है ,,, उन्हें बधाई,,,कहावत है ,किसी भी दर्द में , सच्चे हमदर्द की पहचान होती है ,,,,सच्चा हमदर्द ,हर दर्द में हमेशा ,साथ खड़ा होकर मुक़ाबला करता है ,मदद करता ,है ,, अपने लोगों से हमदर्दी का यही जोश ,,कोटा के,शिक्षाविद ,,चिंतक , समाजसेवक ,अमित धारीवाल ने ,इन दिनों कोटा की हर गली ,हर मोहल्ले में पहुंचकर ,पीड़ित लोगों के दुःख दर्दों में शामिल होकर उन्हें संकट से बचाने के लिए दिखाया ,है ,, अमित धारीवाल खुद किसी नाम के मोहताज नहीं है ,राजस्थान के तेज़तर्रार ,विकास के वीज़न ,स्वीकारित विकास पुरुष धारीवाल के इकलौते पुत्र , पूर्व उद्योगमंत्री रिखब चंद धारीवाल के पोत्र है ,शांती धारीवाल ,जिला प्रमुख रहे ,,लोकसभा सदस्य रहे ,,राजस्थान सरकार में तीसरी बार महत्वपूर्ण विभागों में मंत्री है , लेकिन राजनीती से अलग थलग ,,मुस्कुराता चेहरा ,हाथ जोड़कर अपनों से अपनेपन की तरह अभिवादन ,और फिर अपने होटल ,पर्यटन ,,नर्सिंग कॉलेज ,स्कूल के शैक्षणिक विकास कार्यक्रमों सहित ,समाजसेवा कार्यों में लग जाना ''इनका निजी शोक है ,,,वर्तमान हालातों में देश ,,राजस्थान सहित ,कोटा संकट के दोर में है ,ऐसे में अमित धारीवाल कैसे घर में बैठे रहते ,उनका सेवाभाव जज़्बा ,,नेतृत्व का उनका वंशानुक्रम स्वभाव जाग्रत हुआ ,वोह घर में बैठने की जगह ,ऐसी में आराम करने की जगह ,,कोटा की सभी छोटी बड़ी बस्तियों में घूमने लगे ,खतरनाक कोरोना वाइरस के खिलाफ जंग में ,,प्रशासन की तरफ से जारी एडवाइज़री की पालना खुद ने भी की ,और दूसरों को भी इस एडवाइज़री की पालना के लिए उत्साहित किया ,,अमित धारीवाल कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों की कच्ची बस्तियों में ,,गरीब बस्तियों में , ज़रूरतमंदों की बस्तियों में ,,खुद पहुंचे ,उनकी ज़रूरतें जानी ,वक़्त पर उन्हें भोजन मिला ,या नहीं ,भोजन की क्या व्यवस्था है ,,अनेक जगह पर उन्होंने समाज सेवा , और भोजन वितरण प्रबंधन में लगे लोगों ,,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के कार्य को भी आकस्मिक चेक किया ,लोगों की शिकायते सुनी ,कहते है ,दान देने वाले उदार होते है ,कई भोजन शालाओं में खुद व्यक्तिगत रूप से जाकर हालात देखे ,कमी पूर्ति का लेखा जोखा देखा ,और बंद मुट्ठी से मदद कर वहां से चल दिए ,,अमित धारीवाल अस्पताल की इलाज जांच व्यवस्था सहित ,,हर शख्स की ज़रूरतों से सीधे जुड़े रहे ,वोह रोज़ मर्रा ,कोरोना एडवाइज़ के तहत ,,मुंह पर मास्क लगाकर हाथों में सेनेटाइजर लगाते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ ,,घूमते रहे है ,वोह कहते है ,,,इस वक़्त ,ऐसी ज़रूरत में ,हर ज़रूरतमन्द का रोटी का हक़ है , कोई भी शख्स भूखा न सोये ,,उसकी हर ज़रूरत इस संकट काल में पूरी हो ,,ऐसी निगरानी निर्देशों के बाद वोह हर ब्लॉक जो उन्होंने सेवाभाव दृष्टि से बनाकर ज़िम्मेदारियाँ दी थी , वोह खुद जाकर चेक करते रहे , ,उस अस्पताल में ,चिकित्स्कों की इलाज में ज़रूरी सामानों की डिंमांड थी ,,खुद अमित धारीवाल ने इसे गंभीरता से लिया ,पत्र लिखे ,मेल किये ,टेलीफोन पर व्यवस्थाओं से ज़िम्मेदारों को अवगत कराया और ,तुरंत डॉक्टरों को उनकी ज़रूरत और सुरक्षा का सामान राज्य सरकार से स्वीकृत हो गया ,,,अमित धारीवाल इस संकट के दोर में ,,सर्वधर्म समभाव के तहत गुरुद्वारे में भी माथा टेकते रहे है ,तो दरगाहों ,आस्थानों में भी सर झुकाकर खुशहाली ,सह्तयाबी की दुआए मांगते रहे है ,वोह मंदिर में भी भगवान से प्रार्थना करते रहे है ,तो गुड फ्राइडे पर ईस्टर को भी याद कर रहे है ,भगवान महावीर के आगे भी इस संकट से मुक्ति दिलाने के लिए वोह श्रद्धाभाव से दुआएं मांगते रहे है ,,,अमित धारीवाल की विनम्रता ,लोगों से लगातार सद्व्यवहार ,,उनके लगातार सम्पर्क में रहकर ,उनकी ज़रूरत बनकर हमदर्द बनने की खामोश कार्यशैली ,बंद मुट्ठी से मददगार बनाकर काम करने के जज़्बे ने ,उन्हें आज लोगों के बीच में ,अमित धारीवाल से अमित भैया जी कर दिया है , लोग इनके इस विनम्र स्वभाव , बिना किसी सियासी प्रतिफल के ,,सेवाभाव जज़्बे को सेल्यूट करते है ,, उनके आगे जो छोटे है वोह दुआओं के लिए सर झुका रहे है ,जो बढे है ,वोह उन्हें कामयाबी ,बुलंदियों से भी बुलंदियों पर जाने की दुआओं के साथ आशीर्वाद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है ,,अमित धारीवाल के इस दर्द भरे माहौल में सभी का हमदर्द बनकर ,,,,जो सेवाकार्य है वोह इस संकट से जूझ रहे ,,सभी लोग ,बिना किसी पार्टी ,, पॉलिटिक्स ,जाति ,,धर्म सम्प्रदाय के याद रखेंगे अमित धारीवाल को एक बार फिर फिर उनकी सालगिरह पर दिली मुबारकबाद ,बधाई ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
25 दिसंबर 2021
अमित यानी , ग्रेट , यानी अद्वित्य ,, जैसा नाम वैसा , काम ,, जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , समाजसेवी , शिक्षावित , चिंतक , विचारक , ओजस्वी भाषण शैली के धनी , भाई अमित धारीवाल की , जिनका जन्म आज 26 दिसम्बर को उनके समर्थक ,मित्र , फ़ॉलोअर्स , सेवा दिवस के रूप में मना रहे है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)