आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 दिसंबर 2021

डीआरएम ने 19 रेलकर्मियों को किया संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

 

डीआरएम ने 19 रेलकर्मियों को किया संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित*
कोटा । शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने सुरक्षित रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 19 रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत किया । पुरस्कार वितरण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेलवे संगठन में संरक्षा सर्वोपरी है ‌ । पुरस्कृत रेल कर्मियों ने अपनी सतर्कता, जागरूकता एवं अनुशासन से रेल संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए बेहतर कार्य किया है । रेल कर्मियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु मंडल स्तर पर समय समय पर संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि आज मंडल रेल प्रबंधक ने 3 उप स्टेशन प्रबंधकों, 5 ट्रैकमेनों, 3 लोको पायलट,4 प्वाइंट्समेन सहित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) श्री महेश राठौर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पीवे), गार्ड तथा इलेक्ट्रिकल कंट्रोलर सहित कुल 19 रेलकर्मियों को सम्मानित किया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में दोनों अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार जैन, राघवेंद्र सारस्वत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री तुषार सारस्वत सहित सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रोहित मालवीय द्वारा किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...