बेटे बेटियों के सहयोग से 12 घंटो में दो नेत्रदान संपन्न
बीते 12 घंटों में 2 जोड़ी नेत्रदान संपन्न
कल
देर रात तक तलवंडीनिवासी श्रीमती शगुन जैन 73 वर्षीया का हृदयाघात से
आकस्मिक निधन हुआ उसके उपरांत उनकी बेटी नीलम जैन ने संस्था शाइन इंडिया
फाउंडेशन के ज्योति मित्र वर्धमान जैन से अपनी मां के नेत्रदान करवाने के
लिए संपर्क किया ।
थोड़ी
देर बाद ही संस्था सदस्यों के सहयोग से निवास पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया
संपन्न हुई । नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान पति बाबूलाल, दामाद
अनिल,निर्मल,नरेश जैन ,बेटियाँ, राजकुमारी, मंजुला, बहू करुणा ,पोता
आराध्य,पोती दिविशा मौजूद थे।
इसी
क्रम में सुबह 11:00 बजे विज्ञान छावनी निवासी श्री एन के जैन (85
वर्ष),सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ,बैंक ऑफ इंडिया,का भी आकस्मिक निधन हो गया
,उनके निधन की सूचना भी शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र श्रवण कुमार
,राकेश अजमेरा को मिली,उसके उपरांत उनकी बेटी सीमा जैन व बेटे
ललित,प्रदीप,दामाद महावीर जैन जी की सहमति से नैत्रदान के पुनीत कार्य के
लिए सहमति मिली ।
नैत्रदान
के इस पुनीत कार्य को सम्पन्न करवाने में शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ आई
बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के कोटा चैप्टर के तकनीशियन टिंकू ओझा का सहयोग
रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)