आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 दिसंबर 2021

आज 10 दिसम्बर को कोटा ऑटो यूनियन के चुनाव सम्पन हुआ

 

आज 10 दिसम्बर को कोटा ऑटो यूनियन के चुनाव सम्पन हुआ,*
*कोटा ऑटो यूनियन के भुपेन्द्र सक्सेना बने अध्यक्ष*
ऑटो यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष *श्री अनीस राईन ने बताया की*
सर्व सम्मति से
शहर जिला अध्यक्ष के पद पर श्री भुपेन्द्र सकसेना को नियुक्त किया गया,
वहीं दक्षिण अध्यक्ष के रूप में *श्री राममोहन गोस्वामी को नियुक्ति दी गई*,
सिटी मोल से अध्य्क्ष पद की ज़िम्मेदारी *साजिद खान को दी गई*,
रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक की अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी *इरशाद अली खान* को ओर उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी *अब्दुल हमीद* को दी गई है
प्लेटफॉर्म नंबर 4 से अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी *राम देवा मेघवाल* ओर
उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी *फ़िरोज़ खान* को दी गई
*वही भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की एक महिला ऑटो चालक श्रीमती नज़मा मंसूरी को महिला ऑटो पिंक ऑटो का अध्यक्ष चुना गया*
इस कार्यक्रम में दक्षिण के *उप महापौर श्री पवन जी मीना*, *पार्षद साहेब हुसेन*
*मनोनीत पार्षद जरगाम अंसारी*, ने सभी नव निर्वाचित पद अधिकारियों को माला पहना कर
बधाई
दी उप महापोर श्री पवन मीणा ने कहा की में इस पल का गवाह बन रहा हूँ पूरे भारत मे किसी महिला को ऑटो यूनियन अधिकारी के रूप में देख रहा हूँ
बधाई
उन यूनियन के चलाने वालों को जिन्होंने महिला सशक्तिकरण में इतिहास बना दिया,
नि वर्तमान अध्यक्ष अनीस राईन ने पधारे हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ऑटो चालकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर बधाइयाँ दी।
भुपेन्द्र सकसेना
अध्यक्ष कोटा ऑटो यूनियन
9521865929


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...