आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 नवंबर 2021

ज़िंदगी कितनी ही बदरंग हो , उसमे खुशियों के रंग भर कर , चेहरे पर ख़ुशी , मुसीबतों में , राहत , देने की कोशिशों में जुटे , भाई मोहम्मद अख्तर , सोनू अब्बासी कोटा दक्षिण वार्ड तीन के पार्षद , की आज सालगिराह का दिन है

 ज़िंदगी कितनी ही बदरंग हो , उसमे खुशियों के रंग भर कर ,  चेहरे पर ख़ुशी , मुसीबतों में , राहत , देने की  कोशिशों में जुटे , भाई मोहम्मद अख्तर , सोनू अब्बासी  कोटा दक्षिण वार्ड तीन के पार्षद , की आज सालगिराह  का दिन है , उन्हें उनकी सालगिराह पर , पुरखुलूस दुआओं के साथ , दिली मुबारकबाद , बधाई , जी हाँ दोस्तों , मोहम्मद अख्तर यानी , अख्तर मतलब , सुपर स्टार  ,, चमकने वाला , अँधेरे में रौशनी देने वाला , विशिष्ठ सितारा जैसा नाम वैसा काम ,, मोहम्मद अख्तर का सोनू अब्बासी प्यार का नाम ,  बस सोनू अब्बासी , अपने  कामकाज के ज़रिये , अपनी ज़िम्मेदारी निर्वहन के ज़रिये , लोगों की बदरंग ज़िंदगियों में रंग भरकर , उनकी ज़िंदगी को रंग बिरंगा खूबसूरत बनाने की कोशिशों के ज़रिये  ,भाई सोनू अब्बासी , अपने इलाक़े के लोगों में , अपने लोगों में , यहां तक के विरोधियों तक में  हर दिल अज़ीज़ बन चुके है ,,  प्यार , मोहब्बत , खुलूस , मदद का जज़्बा ,बढ़ो का अदब  , सोनू अब्बासी ने ,सूफियाना सोहबत से सीखा है , सैलानी सरकार , की मुरीदी , उनके लोगों में , सेवा का जज़्बा , पीरों , फ़क़ीरों , बुज़ुर्गों के प्रति  ,, मान सम्मान की कोशिशें , उनकी ख़ुशी के लिए , रात दिन महनत , लगन से , उनकी चाहतों , उनके , आदेश ,,  निर्देशों को  पूरा करने  की कोशिशों ने ही , सोनू अब्बासी ,मोहम्मद अख्तर को , हर दिल ,अज़ीज़  , लोगों की आँखों का सितारा बना दिया है ,  सोनू अब्बासी यूँ तो लोगों की मदद के जज़्बे से , कोटा शहर क़ाज़ी , अनवार अहमद और दूसरे अपने बुज़ुर्गों की दुआओं के साथ , लोगों की खिदमत में लगे है , किसी की भी ,अस्पताल की समस्या हो , बिमारी हो , खून की ज़रूरत , दुःख , तकलीफ हो ,, निजी ज़रूरतें , मुसीबतें हों , आपसी वाद विवाद हों , मोहल्ले में , पानी , बिजली ,, साफ़ सफाई , सड़कों की टूट , फुट , बिजली  के अंधरे ,  बच्चों की पढ़ाई की समस्या हों , सोनू अब्बासी हर शख्स के साथ , हर , लम्हा , कंधे से कंधा मिलाकर साथ है ,यही वजह रही के , मोहम्मद अख्तर सोनू अब्बासी , अपने दादाबाड़ी वक़्फ़ नगर कोटा दक्षिण वार्ड तीन में सभी भाग संख्याओं में कांग्रेस का काम देखते रहे है , लेकिन जब बारी  कांग्रेस से वार्ड पार्षद के टिकिट की आयी , तो पर्वेक्षकों की रिपोर्ट पर ,टिकिट , सोनू अब्बासी की जगह ,, किस अन्य व्यक्ति को दे दिया गया , सोनू अब्बासी तो कांग्रेस अनुशासित सिपाही थे , लेकिन वार्ड के अधिकतम लोगों का दबाव , गंगना जमुना संस्कृति से जुड़े हिन्दू मुस्लिम भाई , बहनों का दबाव , चुनाव लड़ने के लिए इनका फ़ार्म भरवाया गया , निर्दलीय चुनाव ,  लड़े , और अपने क्षेत्र के लोगों की  आँखों का तारा रहे , वक़्फ़ नगर के इस लाल को , यहां के लोगो  ने , बिना किसी पार्टी के  सपोर्ट , के , इनकी खिदमत , इनकी सेवाओं , का पुरस्कार दिया , इन्हे ऐतिहासिक वोटों से एक तरफा  जीत दिलाई ,, लेकिन मन से कोंग्रेसी , तन से ,कोंग्रेसी ऐसे में ,, निर्दलीय पार्षद होने पर भी ,, कांग्रेस के महापौर चुनाव , उपमहापौर चुनाव में , सोनू अब्बासी ने ,बिना किसी शर्त के , कांग्रेस को खुला समर्थन , खुला वोट दिया , और निर्दलीय पार्षदों की मदद से ,, कोटा दक्षिण आज ,, कांग्रेस की झोली में है , सोनू अब्बासी , स्वायत शासन मंत्री , शांति कुमार धारीवाल को ,अपने वार्ड तीन की कायाकल्प , व्यस्थाओं को लेकर , नक़्शा दे चुके है , इस क्षेत्र में , बारिश के पानी भराव की समस्या , ,नाले की समस्या , अतिक्रमण की समस्या , सड़कों की मरम्मत कार्य ,, रोड लाइटें , साफ सफाई सहित सभी मामलों में काम शुरू हो गया है , कई काम पुरे हो गये है, अधर शिला का काम अंतिम चरणों में है , जबकि वक़्फ़ नगर में लगभग सभी काम हो  रहे है , अपने क्षेत्र के लोगों के राशन कार्ड , स्कूलों में बच्चों के एडमिशन , क़ानून व्यवस्था , वोटिंग लिस्ट में नाम , चिरंजीवी कार्ड , या कोई भी समस्या हो , सोनू भाई ,हाज़िर हैं ,, मोहम्मद अख्तर सोनू अब्बासी का जन्म आज ही के दिन 9 नवंबर 1989 को तब हुआ जब  ,देश भर में नफरत , दंगे फसादात के माहौल थे ,, कोटा में भी , बढ़ा दंगा होकर निपटा था , और प्रशासन कर्फ्यू की ढील हो , या फिर क़ानून व्यवस्थाएं हो , फूंक , फूंक कर क़दम रख रहा था , वोह बचपन के जन्म के हालात इन्होने सुने हैं , समझे है , और इसीलिए कहते है , क्या  हिन्दू , क्या मुसलमान , सब भाई भाई , प्यार  , मोहब्बत , खुलूस , एक दूसरे की मदद , भाईचारे , सद्भावना का रिश्ता हो , धर्म , इस्लाम हो , हिन्दू हो , या फिर कोई भी हो ,सभी  इंसानियत और प्यार मोहब्बत का रिश्ता सिखाते है , इसीलिए भाई सोनू अब्बासी सूफी , संतों , बुज़ुर्गों के साथ अपना रिश्ता बनाकर , प्यार , खुलूस , मोहब्बत के हर काम में अपनी हिस्सेदारी , अपनी ज़िम्मेदारी निभाते है , यही वजह है , के सोनू अब्बासी आज , ,मुस्लिम समाज के लोगों में , भरोसे का रिश्ता रखते है , तो हिन्दू भाइयों के लिए भी वोह उनकी आँख का तारा है ,, दूसरों के दुखदर्द में मददगार बनना ,,बिना किसी प्रतिफल के बिन बुलाये महमान बनकर पीड़ित लोगो की परेशानियों के खिलाफ उन्हें राहत दिलाने के लिए संघर्ष करना ,,हमारे भाई सोनू अब्बासी का स्वभाव बन गया है ,,अपने क्षेत्र में ही नहीं ,,पुरे शहर कोटा में अगर इन्हे खबर मिले के कोई दुखी ,,कोई परेशान है तो यह उस तक पहुंचते है ,हालात जानते है और फिर खुद ,,अकेले या अपने साथियो के साथ मिल जुलकर ऐसे लोगो की समस्याओं का समाधान करते है ,,,,सोनू अब्बासी ,,समाज सेवा क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं ,हर संघर्ष ,,,हर समस्या के समाधान जुलुस में यह अपने साथियो के साथ मौजूदगी दिखाते है ,न सियासत ,,न धर्म जाति ,,न अमीरी गरीबी ,,का मोह भेदभाव दलगत राजनीती से अलग हटकर भाई सोनू अब्बासी प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों में दौरा कर समस्याएं देखते है और इस मामले में ज़िंदादिली के साथ समस्याओ के समाधान के लिए संघर्ष करते है ,,भाई सोनू अब्बासी वर्तमान में मुस्लिम महासभा जिला कोटा के अध्यक्ष है ,,वोह सैलानी सरकार बाबा के कार्य्रकमों के संचालन के लिए सैलानी वेलफेयर सोसाइटी के भी अध्यक्ष है जबकि मोला अली मस्जिद अधर शिला के सेक्रेटरी ,,यूथ  कांग्रेस वार्ड बीस के अध्यक्ष है ,,सोनू अब्बासी सामजिक कार्यकर्ता के  साथ एक कुशल पेंटर भी है भाई मोहम्मद अख्तर सोनू भाई को उनकी सालगिरह पर एक बार फिर बधाई , मुबारकबाद ,,अल्लाह उन्हें कामयाब करे , उनके अपने वार्ड के विकास , सोंदर्यकरण , विकास कार्यों को लेकर वोह इतिहास क़ायम करें , ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...