मंडल रेल प्रबंधक को पत्रकारों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे की अगुवाई में दिया ज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों को कवरेज सुलभ हो
कोटा। पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे कोटा के मंडल रेल प्रबंधक कोटा को ज्ञापन देकर रेलवे स्टेशनों पर पत्रकारों को कवरेज करने तथा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे कोटा के जिलाध्यक्ष के के शर्मा कमल के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर रेलवे स्टेशनों पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को कवरेज से नहीं रोकने तथा आई कार्ड केेे साथ में पत्रकार को कवरेज करने में कोई समस्या नहीं हो ऐसी व्यवस्था करनेेे के निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया
शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार आम आमजन से जुड़े हुए विभिन्न अव्यवस्थाओं एवं शानदार व्यवस्थाओं सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं ऐसे में उन्हें रेलवे स्टेशनों पर कवरेज करने से रोकना गलत है विगत दिनों हमारे ही साथियों को डकनिया स्टेशन प्रभारी द्वारा कवरेज करने से रोका गया जो गलत है स्टेशन क्षेत्र में कुछ गलत होता है तो पहले उस गलत को बता कर के परमिशन ली जाए यह कहां न्यायोचित है
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को कवरेज से रोकने का कहीं भी नियम नहीं है संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश करते हुए पत्रकारों को कवरेज में सहयोग करने की निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में अशोक गौतम अनुभव मित्तल हरिमोहन मेहरा राम सिंह पवार विनोद शर्मा समेत पत्रकार शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)