आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 नवंबर 2021

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर ,गोविन्द जी डोटासरा के नेतृत्व में ,टारगेट 2023 कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से फिर ,से अभियान के तहत ,प्रदेश के सभी संभाग ,ज़िलों में ,अनुशासित , सक्रिय भागीदारी अभियान के क्रम में

 प्रतिष्ठा में ,
आदरणीय श्री गोविन्द सिंह जी डोटासरा साहिब
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी राजस्थान
इंद्रा गांधी भवन , संसार चंद रोड , जयपुर राजस्थान

विषय ,, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर ,गोविन्द जी डोटासरा के नेतृत्व में ,टारगेट 2023 कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से फिर ,से अभियान के तहत ,प्रदेश के सभी संभाग ,ज़िलों में ,अनुशासित , सक्रिय भागीदारी अभियान के क्रम में ,,  

मान्यवर ,,
आदरणीय गोविन्द सिंह जी डोटासरा के नेतृत्व में ,राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस सरकार फिर से , के नारे के साथ , राजस्थान में , आपका अभियान निश्चित तोर पर ,सत्ता को छोड़कर , संगठन की सेवा चुनने के मार्ग के चलते ,सफलतम होगा , आदरणीय आपको बधाई , मुबारकबाद , यूँ तो आपके विधायक ,मंत्री , सहित प्रदेश अध्यक्ष और सभी पदों पर रहने , के साथ आपका  अपना अनुभव है और यही अनुभव कांग्रेस को एक जुट करने में कामयाब होकर ,उप चुनाव में जीत दिला सका है ,,आदरणीय अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया होने के नाते , बहुत चुनोतियाँ हैं ,बहुत काम बाक़ी है,यूँ तो आपके अनुभव है, , लेकिन फिर भी,में सूरज को दिया दिखाने की गुस्ताखी कर रहा हूँ,, में कोटा दक्षिण से ,निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हूँ, पत्रकार हूँ ,वकालत का लम्बा अनुभव है ,कोटा संभाग अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमेन होने के नाते , कई लोगों दुःख दर्द में शामिल रहा हूँ ,, मेरे फीड बेक के आधार पर कुछ सुझाव पेश है ,,
,,आदरणीय प्रदेश में जल्द ही प्रदेश स्तरीय कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कर, सभी से साक्षात् परिचय के साथ,,कांग्रेस को वर्ष 2023 में जीत के फार्मूले के साथ, आप , अन्य वरिष्ठ नेतृत्व , माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ,सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को रिचार्ज किया जाए,टास्क दी जाये ,,
,,आदरणीय आपके नेतृत्व में राजस्थान के  सभी संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों , जिला अध्यक्षों ,ब्लॉक अध्यक्षों , पंचायत , नगर पालिका निर्वाचित प्रतिनिधियों , विधायकों ,पूर्व सांसदों की बैठक आयोजित की जाए,
,, आदरणीय वर्तमान में अग्रिम संगठन नहीं है ,उन्हें पुनर्गठित किये जाएँ ,प्रदेश अध्यक्ष के साथ ,प्रदेश स्तरीय समितियों जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो,जिला  कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों पर स्थाई नियुक्ति हो,जबकि कई प्रदेश कमेटी के सदस्य ,भाजपा में चले गए, या फिर कुछ की मृत्यु हो गयी , ऐसे में ,ऐसे लोगों को चिन्हित कर ,उन पदों को भरकर फिर से कांग्रेस के आंदोलन के साथ प्रतिक्रियाएं तेज़ हों ,
,आदरणीय कांग्रेस की सक्रिय वेबसाइट हो , सोशल मीडिया टीम हमलावर हो , सक्रिय हो ,भाई साहबों की जेब से कांग्रेस को निकालकर , कांग्रेस कार्यालयों में स्थापित की जाए,,हर ज़िले में , सत्ता संगठन पर हावी है,,ऐसे में खुलकर , सत्ता को निर्देषित किया जाए के , संगठन है तो सत्ता है , अगर संगठन कमज़ोर हुआ तो फिर नुकसान होगा ,, सत्ता में बैठे लोगों को निर्देश हों , के वोह संगठन के पदाधिकारियों की वाजिब हर बात को लागु करें , स्वीकार करें , उनके मान सम्मान का ध्यान रखें ,, उन्हे उनके पद के प्रोटोकॉल के हिसाब से , सरकारी कार्यक्रमों , राजनितिक कार्यक्रमों में ,स्थान दें ,उनका सम्मान करें , यहां तक के जो भी मंत्री या बोर्ड वगेरा के चेयरमेन किसी ज़िले में ,जाएँ , तो वहां कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर , पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिलकर ,उनका उत्साह बढ़ाएं , जन सुनवाई करें , और रोज़मर्रा ज़िलों के संगठन कार्यालयों को आबाद रखने , सक्रिय रखने के लिए , रोज़मर्रा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष , कुछ पदाधिकारी , विधायक , पूर्व विधायक, नगर निगम के पार्षद , चेयरमेन , महापौर , उप महापौर , सहित सभी लोग जो सरकार में नामज़द है , निर्वाचित हैं , वोह एक सूचि बनाकर , सप्ताह में , प्रति दिन , सूचीबद्ध कर , दो घंटे अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय में , बैठने की हिदायत दें , ताकि कांग्रेस कार्यालय में , लोगों की आवाजाही बने, कांग्रेस की रीती नीतियों को समझने का मौक़ा मिले ,,
,, आदरणीय प्रदेश स्तर पर , ,कांग्रेस के सदस्यों के लिए , बुद्धिजीवी , वरिष्ठ लोगों की टीम तय्यार कर कांग्रेस संगठन और बूथ स्तरीय ,प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाए जाना भी ज़रूरी है ,,
,, आदरणीय वर्तमान में सभी जानते है , के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज़्यादा , सत्ता पक्ष में बैठे लोग , अधिकारीयों को कार्यकर्ता बनाकर , इस्तेमाल कर रहे है , अधिकारी , पुलिस , सुरक्षा कर्मियों ने , कार्यकर्ताओं और , मंत्रियों , के बीच में एक बढ़ी दीवार खडी कर दी है , इसलिए सभी अधिकारीयों को भी अप्रत्यक्ष संदेश ज़रूरी है , के कार्यकर्ता , पदाधिकारी का मान सम्मान भी, एक मंत्री , विधायक की तरह ही , रखना होगा ,, आदरणीय कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक , जब भी श्रीमान के साथ , माननीय अशोक जी गहलोत का यात्रा कार्यक्रम होते है ,तो वोह अपनी जेबी लोगों को हेलीपेड , के लिए , मंच पर बिठाने के लिए कलेक्टर को सूचि देते है , कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक ऐसे में , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों , पूर्व विधायकों के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें खदेड़ते तक देखे जाते है , अभी कोटा इटावा में , आयोजित रामनारायण जी मीणा के आयोजन में , यह सब देखने को मिला , कलक्टर , एस पी ग्रामीण ने , इस मामले में प्रोटोकॉल तोड़कर , अनजान लोगों को मंच पर भी बैठने का मौक़ा दिया जबकि हेलीपेड पर लाइन अप भी किया , जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य,, पूर्व विधायक , प्रेमचंद नागर को प्रोटोकॉल सूचि में ,होने के लायक होने पर भी ,उन्हें शामिल नहीं किया गया ,, प्रेम चंद नागर पूर्व विधायक के समर्थक काफी खफा थे ,हुड़दंग करना चाहते थे , लेकिन प्रेम चंद नागर ने अनुशासित सिपाही बनकर ,सभी को चुप किया और ,साथ ले गए , ऐसे में संगठन को नुकसान पहुंचाने के लिए , कुछ कलेक्टर्स , पुलिस अधीक्षक , अधिकारी एकल व्यक्ति को संतुष्ट कर ,पूरी अराजकता फैलाते है ,, आदरणीय ऐसे सभी आप और मुख्यमंत्री सहित , वी आई पी मूवमेंट में ,, प्रोटोकॉल में ,विधायक ,पूर्व विधायक , जिला अध्यक्ष , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों की सूचि ,सभी कलेक्टरों को इस निर्देश के साथ हो, के वाह स्टेंडिंग ऑर्डर के तहत , प्रोटोकॉल की पालना में , हर वी आई पी यात्रा में , ऐसे लोगों को,शामिल रखेंगे , किसी भी आयोजक, निजी द्वेषता रखने वाले , या खुद व्यक्तिगत द्वेषता के चलते , उन्हें अपमानित करने के लिए , उन्हें रोकेंगे नहीं , अगर   ऐसा हो तो फिर जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक के खिलाफ  कार्यवाही , जावदारी तय की जाए ,,
,, आदरणीय कोटा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , प्रवीण जेन के साथ , कांग्रेस की माँ , आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी के अपमान मामले में एक शिकायत के मामले में ,उनकी लापरवाही को सांझा कर रहा हूँ ,, 23 मई को भाजपा के समर्थक आई टी सेल के प्रचारक , डॉक्टर रजत बेरी ने , फेसबुक पर , सोनिया जी के एक पत्र को , हाइलाइट कर , उनके चरित्र के खिलाफ दो टूक टिप्पणी के साथ प्रकाशित प्रसारित की ,मेने , उसी दिन , ज़रिये मेल ,पुलिस अधीक्षक कोटा , पुलिस महानिदेशक राजस्थान को,शिकायत भेजकर ,कार्यवाही की मांग की , कोई कार्यवाही नहीं हुई ,आखिर में ,  माननीय मुख्युमंत्री जी को पत्र लिखना पड़ा ,, चार माह बाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा नगर कोटा , श्री प्रवीण जेन को इस शिकायत की याद आई , इस पर एफ आई आर तो दर्ज नहीं हुई ,बस एक परिवाद दर्ज हुआ , और जब में बयान देने पहुंचा तो , श्री प्रवीण जेन ,का सोनिया जी के इस अपमान के बाद भी , कांग्रेस के ही शासन में ,उपेक्षित व्यवहार , रुला देने वाला था , मेने इस मामले में ,आप सहित , मुख्यमंत्री और सभी नेताओं को भी मेल भेजे , लेकिन प्रवीण जेन आज भी बिना किसी चार्जशीट के , कोटा में है , सोनिया जी के अपमान मामले में सिर्फ परिवाद , कोई एफ आई आर नहीं , कोई गिरफ्तारी नहीं, एक कांग्रेस पदाधिकारी , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य के नाते , शर्मसार किये जाने वाली लगी, आदरणीय मेरे पास एक वकील होने के नाते , 156 (3 ) सी आर पी सी के तहत ,विकल्प खुला है , लेकिन डरता हूँ के अगर में अदालत में गया तो मीडिया ,, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने पर भी , कांग्रेस के अधीनस्थ अधिकारीयों की रसमलाई पोस्टिंग के बाद भी ,, कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष के अपमान मामले में ,एफ आई आर दर्ज नहीं होने पर , किसी को , अदालत की शरण लेना पढ़े , इससे मीडिया सवाल उठाकर , कांग्रेस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे , इश्यू बनाएंगे ,, इसलिए आप पर मामला छोड़ा है,प्रवीण जेन को उनकी लापरवाही के लिए सज़ा और सोनिया जी के अपमान करने वाले के खिलाफ फौजदारी मुक़दमे के साथ उसकी गिरफ्तारी,,
,,आदरणीय कांग्रेस का शुद्ध वोट बैंक , अल्पसंख्यक वर्तमान में , कांग्रेस से आंतरिक नाराज़गी के चलते , एक विस्फोटक स्थिति में है , ऐसे में वोट काटू लोग, , भाजपा के इशारे पर ,निर्दलीय खड़ाकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को,मौक़ा मिल रहा है,, यह भ्रम भी तोडना ज़रूरी है,,
,आदरणीय राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस का नया कार्यालय बनाये जाने की समिति गठित है,उसे  रिवीव करते हुए , जल्द से जल्द , आपके नेतृत्व में , नए कांग्रेस कार्यालय की नींव रखी जाए , आधुनिक सुविधाओं वाला , कार्यालय बनाने के जल्दी से निर्देश जारी किये जाए , वर्तमान कांग्रेस कार्यालय सहित ,सभी जिला कांग्रेस कार्यालयों में ,शिकायतों के निवारण के लिए , सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कंट्रोल रूम शुरू करवाए जाए , जिलेवार , सभी सदस्यों की सूचि अपडेट हो , पदाघिकारियों, प्रदेश सदस्यों की सूचि अपडेट हो , सभी को सक्रिय भागीदारी, हिस्सेदारी भी दिलवाई जाए ,,
,,आदरणीय विधायक ,मंत्री ,सत्ता की पावर और कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों , जिलाध्यक्षों , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों में से कुछ तो इन लोगों के पॉकेट मेन है , लेकिन जो लोग किसी गुट किसी भाईसाहब के नहीं होकर ,सिर्फ कांग्रेस संगठन के है,कांग्रेस ज़िंदाबाद वाले है,,ऐसे में उनके काम में काफी दिक़्क़ते आती हैं , उन्हें साइड लाइन कर दिया जाता है , आदरणीय कोशिश हो के कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्यों के अगर पत्र जाए , सुझाव जाएँ ,डिज़ाइरे जाएँ तो उन पर भी प्राथमिकता से विचार किया जाकर , उनके काम हों , ताकि , कांग्रेस कार्यकर्ता ,  कांग्रेस पदाधिकारियों का इक़बाल बुलंद रह सके ,,
अतः आदरणीय की सेवा में , में एक छोटा सा दिया ,, आप जैसे चमकने वाले सूरज को , रौशनी दिखाने की गुस्ताखी कर रहा हूँ ,क्योंकि में चाहता हूँ के , हमसे कोई चूक ,ना रह जाए , आपसी फुट , अहंकार ,गलत नीतियों के चलते , कहीं हर बार की तरह हम,, बेहतर से बेहतर जनउपयोगी कार्य करने के बावजूद भी  फिर असफल ना हो जाएँ ,, इससे में खौफ ज़दा हूँ , में चाहता हूँ के , हमारे सर्वाधिक सक्रिय  प्रदेश अध्यक्ष , जो संगठन की  सेवादारी के लिए, सत्ता के मंत्री पद को ठुकराने का साहस  रखते है ,, उनके नेतृत्व में ,राजस्थान में वर्ष 2023 में कांग्रेस दो सो में से दो सो के टारगेट के साथ , फिर से सत्ता में सत्ता में आये ,,
भवदीय ,
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
सदस्य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण
रशीदा मंज़िल ,2 थ 15 मैन रोड विज्ञाननगर कोटा राजस्थान
324006 मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...