आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 नवंबर 2021

15 दिन पहले नैत्रदान संकल्प लिया, समय आया तो हुआ सम्पन्न

 

15 दिन पहले नैत्रदान संकल्प लिया, समय आया तो हुआ सम्पन्न
नैत्रदान संकल्पित,समाजसेवी गोस्वामी कैलाश पुरी का हुआ नैत्रदान

नवल सागर झील,बूंदी निवासी श्री गोस्वामी कैलाश पुरी जी  ( 77 वर्ष )  ने,समाचार पत्रों में आये दिन आ रही, नेत्रदान की खबरों से प्रेरित होकर इसी माह 8 नवम्बर को स्वयं का नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था,और अचानक मंगलवार की सुबह घर पर ही उनका आकस्मिक निधन हो गया ।

कैलाश जी सादा जीवन उच्च विचार के साथ,
मृदुभाषी ,सदा खुश रहने वाले,सेवाभावी इंसान थे। उन्होंने शाइन इंडिया के ज्योति-मित्र मनीष सिसोदिया को कई बार कहा था कि,मेरा नैत्रदान संकल्प भरवा लो,कभी भी कुछ हुआ तो कम से कम कुछ तो पुण्य का काम मेरे शरीर का भी हो जाएगा । 8 नवम्बर को उनके संकल्प पत्र भरने के बाद उनके चेहरे पर आत्म संतुष्टि का भाव दिखाई देने लगा था।

कैलाश जी शुगर मिल से सेवानिवृत्त हुए थे,उसके बाद से सामाजिक कार्य में उनकी रुचि बनी रही, उनके मन में सदा यह विचार बना रहता था कि,किसी तरीके से मनुष्य का जीवन,अंत समय में भी किसी के काम आ सके,इसी सोच के कारण उन्होंने शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा था ।

मंगलवार सुबह उनके निधन की सूचना से न सिर्फ बूँदी बल्कि हाड़ौती संभाग में उनसे जुड़े सभी लोगों में शोक की लहर आ गयी। मनीष सिसोदिया ने तुरंत उनके बेटे संजय पुरी 'बंटी' से बात कर कोटा से नैत्रदान करवाने के लिये बात की । जिस पर परिवार के सभी सदस्यों ने तुरंत सहमति दे दी ।

सूचना के उपरांत,एक घंटे में शाइन इंडिया की टीम बूँदी में उनके निवास पर आ गयी,वहीं डॉ कुलवंत गौड़ ने,इदरीस बोहरा के सहयोग से सभी के बीच नैत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया ।

डॉ गौड़ ने बताया कि,इसी नवम्बर माह में बूँदी से यह दूसरा
नैत्रदान है, इससे पहले 9 नवम्बर को राकेश भंडारी का भी नैत्रदान हुआ था। बूँदी जिले से अभी तक 66 नेत्रों का संकलन किया जा चुका है ।

ज्ञात हो कि बूंदी शहर में यदि कोई भी नेत्रदान अंगदान वह देहदान के प्रति संकल्प लेना चाहता है तो, 24 घंटे 83869 90102 पर अपनी इच्छा जाहिर कर सकता है,जिसके तुरंत बाद बूंदी शहर के ज्योति मित्र घर पर संपर्क कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...