कोटा अभिभाषक परिषद के लिए , आने वाला कल , उनके स्वाभिमान , सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही , और अदालत परिसर विस्तार , न्यायलय भवनों की समस्या के समाधान को लेकर स्वर्णिम दिन साबित हो सकता है ,, कोटा अभिभाषक परिषद स्वाभिमान , सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी , ,व्यक्ति से कभी ना तो समझौता करती है , ना ही उसे माफ़ करती है , ऐसे शख्स को हमेशा कोटा अभिभाषक परिषद ने , न्यायिक संघर्ष के साथ , बाहर का रास्ता दिखाया है , कोटा में भी एक ऐसे ही शख्स ने ,, वकीलों का ही नहीं , सिरमौर का भी बिना किसी युक्ति युक्त कारण के , सद्भाविक समझाइश की भी उपेक्षा की है , चोरी और सीना जोरी वाली कहावत चरितार्थ की है , कोटा अभिभाषक परिषद ने , पहली बार सब्र से काम लिया है , वैधानिक रणनीति के तहत सबूतों के साथ , शिकवे शिकायत का माहौल बनाया है, ,लेकिन कोटा अभिभाषक परिषद , अदब , खुलूस , स्वागत , सम्मान में भी अव्वलीन है , जो लोग बेहतर होते है , उनका दिल सम्मान , और जो लोग बेहतर नहीं होते है , उन्हें बेहतर बनाने के सुझाव , मौक़ा दिया जाता है ,,फिर भी वोह नहीं माने तो फिर , उनके साथ जो भी हुआ , इसके लिये अभिभाषक परिषद से टकराने वालों के खिलाफ जो भी कार्यवाही हुई है वोह सब ऐतिहासिक दस्तावेज में है , ,,वर्तमान माहौल में , कोटा जजशिप के तात्कालिक जिला जज रहे , आदरणीय मदन गोपाल व्यास साहब , न्यायधीश से न्याधिपति बनकर , माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय में हाईकोर्ट जज बने है , शपथ ले ली है ज़ाहिर है ,, अभिभाषक परिषद उनका स्वागत सत्कार करेगी , पलक पांवने बिछाएगी , ऐतिहासिक स्वागत अगर हुआ तो , अतिथि सत्कार के खर्च वगेरा भी करेगी , ऐसे में , जो वातावरण , यहां रहा है , जो भवन विस्तार , कलेक्ट्रेट के खाली परिसर में , न्यायालयों को स्थानांतरित करने के सुझाव है, न्यायिक गरिमा को बार , बेंच टकराव के लिए जो लोग ज़िम्मेदार है , उनके मामले में भी चर्चा होगी ,, और अब , तो यह सब चर्चा , हाईकोर्ट के जज साहब की उपस्थिति में अगर होगी , तो फिर कोई ना कोई नतीजा तो शीघ्र ही निकलेगा ,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 अक्टूबर 2021
कोटा अभिभाषक परिषद के लिए , आने वाला कल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)