आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 अक्टूबर 2021

चिकित्सक व समाजसेवी दामादों ने सम्पन्न कराया नैत्रदान

 

*चिकित्सक व समाजसेवी दामादों ने सम्पन्न कराया नैत्रदान*
*अंतिम संस्कार से पहले,बेटे-दामादों ने सम्पन्न कराया नैत्रदान*
*शाइन इंडिया के सहयोग से माह का 38वां नेत्र संकलित*

आज दोपहर को महावीर नगर द्वितीय (65 वर्षीय) निवासी श्रीमती सुधा जैन जी का आकस्मिक निधन हो गया। इनकी सूचना पर तुरंत ही सभी रिश्तेदार इकट्ठे हो गये, इस मौके पर उनके दामाद मनोज जैन व डॉ अमित जैन जी भी मौजूद थे। शोक के इस समय पर मनोज जी को अचानक ध्यान आया कि,सासू माँ के नैत्रदान का कार्य होना चाहिये,जिससे किसी की आँखों में रौशनी बनकर वह हमेशा जीवित रह सकें ।

मनोज जैन काफ़ी समय से टीम जीवनदाता के साथ रक्तदान व शाइन इंडिया के साथ ज्योतिमित्र बनकर नैत्रदान के लिये कार्य कर रहे है। मनोज व डॉ अमित पूर्व में भी अपने परिवार के सदस्यों के नैत्रदान करा चुके है ।

नैत्रदान का विचार मन में आते ही ,मनोज जी ने तुरंत अपने ससुर निर्मल कुमार जैन (सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर, नगर निगम,कोटा) व साले साहिब अमित से भी इस कार्य की सहमति ले ली । जिसके बाद शाइन इंडिया व ईबीएसआर के तकिनीशियन के सहयोग से निवास स्थान पर ही नैत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई । नैत्रदान के इस पुनीत कार्य में टीम जीवनदाता के वर्धमान जैन का भी सहयोग रहा ।

निर्मल जी ने अपने बेटे,बेटी और दामादों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि,शोक के समय में,इस तरह के नेक कार्यो की तरफ़ ध्यान नहीं जा पाता है। पर जिस तरह समय पर सभी ने तत्परता दिखाई है,उससे मेरी पत्नि सुधा किसी की आँखों में सदा के लिये जीवित तो रहेंगी। सही मायनों में यही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

ज्ञात हो कि,शाइन इंडिया के सहयोग से यह कोटा संभाग का 38 वां नेत्र संकलित हुआ है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...