यह कोटा है दोस्तों , यहां विकास , सोंदर्यकरण की विरासत , आज ही के दिन , शान्तिकुमार धारीवाल के जन्म दिन के रूप में , कोटा वासियों को सौगात के रूप में मिली , कोटा ,का औद्योगीकरण ,, विकास , पूर्व उद्योग मंत्री रिखब चंद धारीवाल की तरफ से था , तो फिर रिखब चंद धारीवाल ने विकास के अधूरे काम ,पुरे करने , कोटा को विकास सोंदर्यकरण क्षेत्र में , सालों साल आगे तरक़्क़ी करने के लिए , एक लाल , हाड़ोती के लाल , शांति कुमार धारीवाल को आज ही के दिन जन्म दिया ,, , यक़ीनन शांति कुमार धारीवाल कोटा के विकास , सोंदर्यकरण , व्यवस्थाओं , परिवर्तित मार्गों , सहित सभी मामलों में , हाड़ोती के लाल सभी हुए है , वोह भाईचारा सद्भावना को ज़िंदाबाद करते है , तो निर्भीक निडर होकर, अपने विधानसभा क्षेत्र के वोटर्स के लिए , हाईकमान तक से टकरा जाते है , ,तो फिर कोटा के विकास सोंदर्यकरण के क्षेत्र में उनके द्वारा लगाए गए चार चाँद , तो ,अब विदेशी पर्यटकों सहित , देश के हर कोने से लोग देखने के लिए कोटा आकर , कोटा पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं ,, ,कोटा के विकास सोंदर्यकरण को देखकर , हर शख्स अब तो कहता है , वाह क्या विज़न है , वाह क्या विकास है , वाह क्या शख्सियत है , वाह शान्तिकुमार धारीवाल का क्या दिमाग , क्या मिजाज़ , क्या व्यवस्थाएं हैं ,, राजस्थान में अब कोटा राजस्थान की चाहे राजधानी ना हो , ,लेकिन राजधानी से भी बढ़कर , दर्जे के रूप में देखा जाने लगा है , हालात यह है के अब तो इनके अपने शीर्ष लोग भी , चुटकियां लेकर कहते है , सारा विकास , सारा सोंदर्यकरण तो कोटा ले गए , कुछ हमारे विधान सभा क्षेत्रों के बारे में भी सोचो , और फिर शांति धारीवाल , राजस्थान के हर क्षेत्र में , विकास , विकास , सोंदर्यकरण , ब्यूटीफिकेशन के संकल्प के साथ , राजस्थान के हीरो साबित हो जाते है , वोह जो कहते है , वोह करते है , वोह करके दिखाते है , इन दिनों , उनकी मेहनत यक़ीनन राजस्थान के हर मंत्री दर्जा शख्स के लिए , एक इबारत है , एक सीख है , ,अनुकरणीय है , हम जैसे लोग जो उनके हमदर्द है ,उनकी इस मेहनत कश कार्यशैली को देख कर सीहर जाते है , हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है , एक नाज़ुक मिजाज़ शख्स कैसे दिन रात एक करके इतने महनत कश काम , कर सकता है , ,अल्लाह उन्हें सलामत रखे , उन्हें कोटा सहित राजस्थान , पुरे हिंदुस्तान , कांग्रेस संगठन सहित सभी छत्तीस क़ौमों के लिए इसी तरह से , विकास , के जज़्बे के साथ , सह्तयाबी उम्रदराज़ी के साथ , ऊँचे ओहदों , पर हर क़दम पर जीत के साथ , हमारे सरपरस्त के रुप में क़ायम रखे , वोह रोज़ सुबह निकलते है , गार्डन में घूमते है , तो काम करते है , योजनाए बनाते है , घर में टहलते है , ,तो काम करते है , योजनाए बनाते है , फोन करते है ,तो काम करते है , योजनाए बनाते है , फेमिली फंक्शन में होते है , तो काम करते है ,योजनाएं बनाते है , उनके निवास पर ,रोज़ मर्रा छोटे मिनी ट्रक में अलग अलग कार्यालयों से पत्रावलियां आती है , ,वोह उन्हें त्वरित निपटाते है ,, आवश्यक निर्देश देते है , कार में सफर करते है , तो फिर सफर के वक़्त भी वोह अपना काम करते है , ट्रेन के सफर में वोह छोटी लेत जलाकर , सभी पत्रावलियां निपटाते है , लोगों के टेलीफोन , वगेरा जो भी उनके पास जाते है , अगर वोह बात नहीं कर पाए , तो उनके संदेशों को नॉट करवाते है , और फिर रात को जब भी वोह फ्री होते है , तो रोज़मर्रा आये हुए फोनों पर पलट कर ,बात करते है , उनके हाल जानते है , प्यार से , मोहब्बत से खुलूस से , उनसे चाहे जो ले लो , लेकिन ज़रा भी गुर्रा कर किसी की क्या मजाल , जो उंनसे एक रत्ती भर भी , कोई काम ले ले , ,वाजिब काम हो तो दुश्मन हो , विरोधी हो , वोह कभी दुर्भावना से काम नहीं रोकते , अब तीसरी पीढ़ी , उनके पुत्र अमित धारीवाल , उनकी पुत्र वधु , डॉक्टर एकता धारीवाल भी माशा अल्लाह उनके बताये हुए रास्ते पर चले है , शांति कुमार धारीवाल , छत्तीस क़ौमों के स्वीकारित नेतृत्व इसलिए भी साबित है , के वोह , हर समाज के साथ , हैं , हर वर्ग के साथ है , कोटा में , या राजस्थान में , कोई भी समाज ऐसा नहीं , जिसे शांति कुमार धारीवाल ने , समाजों के कार्यक्रमों , कल्याणकारी योजनाओं के लिए भवन नहीं दिए हों , उनके सामजिक सरोकार के कामकाज नहीं किये हों , खासकर चिकित्स्कीय मदद मामले में तो कई परिवार के मुखियाओं की ज़िंदगियाँ उनकी कोशिशों से बची है ,,जबकि कई युवा , बेरोज़गारों सहित कई , परिवारों में ,रोज़गार आज भी उनकी कोशिशों की देन है , ,,दोस्तों शांति कुमार धारीवाल का कल 29 अक्टूबर को जन्म दिन है वर्ष 1943 में पूर्व उद्योगमंत्री कोटा के उद्योगविकास पुरुष रिखबचन्द धारीवाल के यहां उनकी पत्नी श्रीमती फूलकंवर के यहां शांति धारीवाल का जन्म हुआ ,,,, कोटा ही नहीं पुरे राजस्थान का विकास और सौंदर्यकरण का इतिहास रचने वाले शान्ति कुमार धारीवाल प्रारम्भ से ही नेतृत्व क्षमता वाले और हाज़िर जवाब कुशल वक्ता थे ,,,छात्र जीवन से ही नेतृत्व क्षमतावान निर्भीक ,,निडर ,, कुशल वक्ता शान्तिकुमार धारीवाल कोटा राजकीय महाविध्दयालय में छात्र संघ अध्यक्ष बने ,,युवा कोंग्रेसी के रूप में राजीव गांधी से जुड़े ,,हरिदेव जोशी ,,पंडित नवलकिशोर शर्मा से राजनीती सीखने के बाद शान्तिकुमार धारीवाल कोटा कांग्रेस के सम्मेलन में उम्मीद क्लब की तक़रीर में राजीवगांधी की निगाह में हीरो बन गए ,,यह कोटा बारा के जिलाप्रमुख रहे जहां ग्रामीण विकास में नए आयाम स्थापित किये ,,फिर कोटा लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के मामले में लोकसभा में दहाड़ने वाले इस शेर ने कई बार अपने भाषण से संसद को हिलाकर रख दिया ,,,,शान्तिकुमार धारीवाल संगठन में भी कांग्रेस के ज़िलाडध्यक्ष रहे तब इन्होने विपक्ष के रूप में सरकार के खिलाफ कई ऐतिहासिक आंदोलन किये ,, भीड़ जुटाने में जादूगर ,,विकास और सोंदर्यकर्ण की योजनाये बनाकर उन्हें क्रियान्वित करने में माहिर इस सियासी जादूगर को अशोक गेहलोत ने अपने मंत्रिमंडल में जब स्वायत्तशासी मंत्री बनाया तो कोटा में विकास की गंगा बह निकली ,,राजस्थान कई साल आगे आ गया वर्षो से जमे प्रभावशाली अतिक्रमण हटे ,,जयपुर के बरामदे खाली हुए ,,फ्लाई ओवर बने ,,सड़के बनी ,,पार्क बने ,,नयी चौराहे विकसित हुए ,, ,,सस्ते मकान मिले ,, पत्नियों को मकानों में हिस्सा मिला ,,लोगों को नौकरियां मिली और इस कार्यकाल में तो राजस्थान और खासकर कोटा की तस्वीर ही बदल गयी ,,कोटा हिन्दुस्तान की विकसित शहरों में से एक बन गया ,,,कोटा में विकास हुआ ,,कोटा चारो तरफ से सुन्दर हुआ ,, यहां पर्यटन के लिए बाग़ बगीचे संवारे गए सात अजूबे जैसे हिस्टोरिकल निर्माण हुए ,,,शान्तिकुामर धारीवाल कांग्रेस में एक मात्र ऐसी शख्सियत है जिसे इनके क्षेत्र के लोगों के नाम शक्ल मोबाइल नंबर याद है और यह सीधे अपने इलाक़े के लोगों से जुड़े रहे है , शांति कुमार धारीवाल , उनके परिजन , उनके मित्रों , ,समर्थकों को ,, उनके जन्म दिन पर एक बार फिर ढेरों दुआओं के साथ ,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)