दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को श्रीमान मुख्य सचिव महोदय के आदेशानुसार अवैध एवं हथकढ़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान आबकारी आयुक्त महोदय तथा श्रीमान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त महोदय जोन कोटा के निर्देशानुसार झालावाड़ जिले के मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए अति संवेदनशील गांवों में श्रीमान रियाजुद्दीन उस्मानी जिला आबकारी अधिकारी झालावाड़ के नेतृत्व एवं श्रीमान बृजमोहन मीणा पुलिस उप अधीक्षक गंगधार, सहायक आबकारी अधिकारी डॉक्टर श्री परमानंद पाटीदार एवं श्री महिपाल सिंह सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल के साथ में चौमहला वृत्त में कोलवा कंजर बस्ती गांव के पास छोटी काली सिंध नदी में रेड की जाकर 11000 लीटर वॉश नष्ट की गई सात चालू भट्टी नष्ट की गई व दो विशेष श्रेणी के अभियोग दर्ज किए गए।
इसके बाद टोकडा कंजर बस्ती शिप्रा नदी के पेटे में रेड की गई, जहां पर 2000 लीटर वाश नष्ट की गई एवं तीन चालू भट्टी नष्ट की गई एवं एक साधारण अभियोग दर्ज किया गया।
इसके बाद रावतपुरा कंजर बस्ती के पास छोटी कालीसिंध नदी में रेड की गई जहां पर 6000 लीटर वाश नष्ट की गई तथा 5 चालू भट्टी नष्ट की गई तथा एक अभियोग दर्ज किया गया।
आज की गई पूरी कार्रवाई में कुल 19000 लीटर वाश नष्ट की गई 15 चालू भट्टी नष्ट की गई तथा चार अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 2 विशेष श्रेणी के तथा दो साधारण अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 115 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई ।
टीम में श्री चेतन लाल आबकारी निरीक्षक वृत्त झालावाड़, श्री प्रहलाद राम मीणा प्रहराधिकारी भवानी मंडी, श्री हुकम सिंह मीणा प्रहराधिकारी झालावाड़, श्री गुलाम नबी प्रहराधिकारी कोटा उत्तर, श्री बन्ना लाल जाट थानाधिकारी डग, श्री बाबूलाल थानाधिकारी गंगधार मय स्टाफ एवं झालावाड़ जिले का समस्त आबकारी जाब्ता उपस्थित रहा।
पुलिस थाना गंगघार, डग व उन्हेल का जाप्ता भी धावे में शामिल रहा।
टीम आबकारी जिला झालावाड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)