आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्तूबर 2021

बस किराया नहीं, नवजात शिशु समेत प्रसूता को रास्ते से उतारा मानवता तार-तार दिनेश कुमार मेहरा बडौद।

बस किराया नहीं, नवजात शिशु समेत प्रसूता को रास्ते से उतारा मानवता तार-तार दिनेश कुमार मेहरा बडौद।
बडौद । किराया नही होने पर बस चालक ने नवजात शिशु समेत प्रसूता को बीच रास्ते उतारा।सूचना मिलते ही पीडित परिवार की मदद को आगे आई दिल की हेल्पलाईन संस्था।
वर्तमान समय महंगाई बढऩे के साथ ही लोगो के दिलो से इंसानियत भी कम होने लगी है। लेकिन अभी भी कई लोग इंसानियत की मिशाल पेश कर रहे है। ऐसा ही कुछ रविवार को कंवरपुरा गांव मे देखने को मिला। यहां शाम को जोरावरपुरा पीपल्दा निवासी एक परिवार को एक बस मालिक ने बीच रास्ते इसलिए उतार दिया क्योकि उसके पास किराया नही था। जिसके बाद पीडि़त परिवार अपने नवजात शिशु के साथ सडक़ पर ही पैदल भटकने लगे। जब इसकी सूचना दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था के हेमराज गोचर को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार की पीड़ा सुनी। जहां पता चला कि जोरावरपुरा गांव निवासी पिस्ता बाई पत्नी गेवर की जे.के.लोन मे डिलेवरी हुई थी। जहां से प्रसूता को चिकित्सालय से छुट्टी मिली। परन्तु पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे परिजनो के बाद पैसे नही बचे। जैसे तैसे मदद की आश के साथ वह एक निजी बस मे गांव के लिए बैठ गए लेकिन किराया नही होने की बात जानते ही बस मालिक ने बीच रास्ते कंवरपुरा मे ही उन्हे उतार दिया। जहां नवजात शिशु व परिवार के साथ वह मदद की गुहार लगाने लगे। इस पर संस्था की ओर से हेमराज द्वारा पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए अन्य वाहन में बिठाकर घर भिजवाया। इस मौके पर दिलीप सनाढ्य,राकेश सनाढ्य आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...