आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2021

आल इण्डिया सीरत कमेटी के प्रबंधन में ,, कोटा सहित देश भर के अलग , अलग ज़िलों में , क़ौमी एकता के पैगाम , , देश में , अमन , सुकून , तरक़्क़ी , भाईचारा , सद्भावना की दुआओं के साथ , जश्न ऐ ईद मिलादुन्नबी के विशाल जुलुस की रूह ऐ रवां ,, बहन माहताब असरार माही सय्यद , को उनकी सालगिरह पर बधाई

 

आल इण्डिया सीरत कमेटी के प्रबंधन में ,, कोटा सहित देश भर के अलग , अलग ज़िलों में , क़ौमी एकता के पैगाम , , देश में , अमन , सुकून , तरक़्क़ी , भाईचारा , सद्भावना की दुआओं के साथ , जश्न ऐ ईद मिलादुन्नबी के विशाल जुलुस की रूह ऐ रवां ,, बहन माहताब असरार माही सय्यद , को उनकी सालगिरह पर
बधाई
, मुबारकबाद , उनके वालिद , पूर्व राज्य सभा सदस्य मौलाना असारुल हक़ ने क़ौमी एकता के जज़्बे ,, के साथ इस जुलुस की शुरआत की थी , जिसे बहन माहताब असरार ने आज भी अपने कोटा के हमदर्दों के साथ मिलकर, लाइसेंसी जुलुस के साथ जारी रखा है ,,
जी हाँ दोस्तों ,, स्वर्गीय इंद्रा जी की गोद में खेली , राजीव जी की ऊँगली पकड़ कर चली , सोनिया जी की दुआएं लेकर , देश भर में अपने वालिद पूर्व राज्य सभा सदस्य , मौलाना असारुल हक़ के क़ौमी एकता के पैगाम के परचम को देश भर में लहराने की कोशिशों में जुटी , बहन माहताब असरार माही सय्यद एडवोकेट , को उनकी सालगिरह पर दिली मुबारकबाद ,
बधाई
, कामयाबी , खुशहाली , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआएं ,, जी हाँ दोस्तों , माही सय्यद के वालिद , पूर्व राज्य सभा सदस्य मौलाना असारुल हक़,, कांग्रेस की सियासत में , जाना माना नाम आपात स्थिति के पूर्व और बाद में स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गांधी के साथ आखरी दम तक उनकी नीतियों के साथ रहे , संजय गांधी हों , राजीव गांधी हों , श्रीमती सोनिया गांधी हों ,सभी से उनके विश्वास , भरोसे के पारिवारिक संबंध रहे है , माहताब असरार माही सय्यद मूल रूप से कोटा की बेटी है , इनके वालिद , मौलाना असारुल हक़ का कोटा से पुराना रिश्ता है , यहीं उनका ससुराल भी है , मौलाना असारुल हक़ कोटा की सामजिक तंज़ीमों से जुड़े रहे वोह ,, कोटा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रह चुके थे , , वोह राजस्थान से राज्य सभा के सदस्य होने के साथ , केंद्र की कई बढ़ी प्रबंधन समितियों में शामिल थे,, माहताब असरार ,आज ही के दिन 1977 आपात स्थिति के दौरान , कोटा में ही पैदा हुईं , कुछ वक़्त कोटा प्रारम्भिक शिक्षा के बाद , यह अपने वालिद के साथ दिल्ली में ही रहीं , माहताब असरार माही ने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से ,ग्रेजुएशन किया , वहीँ से इन्होने राजनीति विज्ञानं में एम ऐ किया , महताब असरार को छात्र जीवन से ही समाजसेवा का शोक था , इनके वालिद , राज्य सभा सदस्य होने के कारण इन्हे कई पारिवारिक कार्यक्रमों में , पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा जी , राजीव जी ,सोनिया जी , सहित सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी नेताओं के यहां ले जाते रहे ,इस कारण इनकी दिलचस्पी राजनीति , समाजसेवा विरासत में मिलने से , इस क्षेत्र में बढ़ गयी , माहताब असरार ने , डॉक्टर भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से , लो की डिग्री प्राप्त की , वर्तमान में यह समाज सेवा कार्यों के साथ ,, दिल्ली हाईकोर्ट , में वकालत की प्रेक्टिस कर रही हैं , माहताब असरार का कोटा से लगातार जुड़ाव है , वोह कोटा में ,अधिकतम कार्यक्रमों में उपस्थित रहती है , इनके वालिद मोहतरम के बाद , अखिल भारतीय सर्वधर्म क़ौमी एकता समिति को यह देश भर के अलग अलग राज्यों में , सक्रियता के साथ संचालित कर रही हैं , कोटा में भी इनके साथ कई लोग जुड़कर , इस काम को आगे बढ़ा रहे है , वर्तमान में अंसारी समाज के अध्यक्ष , लियाक़त अली अंसारी , इनकी संस्था सीरत कमेटी के ज़रिये कोटा में कार्यक्रमों से जुड़े हैं , माहताब असरार 2004 से 2008 तक दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस कमेटी की महासचिव रहीं , इनके नेतृत्व में दिल्ली में कई सियासी रैलियां , कार्यक्रम , धरने प्रदर्शन आयोजित हुए , जबकि समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से , कई चिकित्सा , रक्तदान केम्प लगवाए गए ,, इस कार्यकाल में भी क़ौमी एकता को लेकर , कई गोष्ठियां आयोजित हुईं ,, माहताब असरार आल इंडिया सीरत कमेटी की भी राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष के साथ , व्यवस्थाओं को देख रही हैं , इनकी यह समिति , देश भर में क़ौमी एकता के कार्यक्रमों के साथ ,दबे , कुचले , निरक्षर , पीड़ित , शोषित , अल्पसंख्यक सहित सभी तरह के लोगों को इंसाफ दिलाने , केंद्र और राज्य सरकारों से बात कर उन्हें शिक्षा , चिकित्सा सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है , माहताब असरार का कोटा से लगातार जुड़ाव रहा है , वोह अपने राष्ट्रिय नेतृत्व के अनुभव की वजह से , कोटा संभाग के चुनावों में , कांग्रेस के अलग अलग विभागों द्वारा ,पर्वेक्षक बनाकर भेजी जाती रही हैं , ,माहताब असरार वर्ष 2004 के चुनाव में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के लिए यूथ कांग्रेस की तरफ से केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रभारी बनकर , यहां चुनाव में प्रंबधन देख चुकी है ,जबकि हाल ही में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भी , माहताब असरार को , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से , पर्वेक्षक बना कर भेजा था , इन्होने , कोटा , बूंदी लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक विभाग के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ , मोर्चाबंदी भी की थी , और कई बैठके आयोजित कर , कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार भी किया था ,,माहताब असरार ,, अभी भी , वकालत के पेशे के साथ , रोज़ मर्रा समाजसेवा कार्यों में लगी रहती हैं , मुफ्त विधिक सहायता , कार्यक्रमों में , लोगों को मदद करवाती है , जबकि शोषित , उत्पीड़ित वर्ग के लिए उनकी सुनवाई कर , संबंधित विभागों में संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलवाती है , माहताब असरार , देश भर में सर्वधर्म क़ौमी एकता के साथ , मानवीयता दृष्टिकोण के माध्यम से , देश में अमन , सुकून ,खुशहाली ,का पैगाम देकर , लोगों को अपने साथ , अपनी ससंथाओं के साथ जोड़ती है , गोष्ठियां , कार्य्रक्रम आयोजित कर , नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जंग की कोशिशों में जुट जाती है , नाइंसाफी के खिलाफ इंसाफ की जंग के परचम को लहराती है , कोटा सहित , राजस्थान और देश भर के अलग अलग ज़िलों में , क़ौमी एकता ,, अमन ,, सुकून के पैगाम के साथ हर ज़िले में , आल इण्डिया सीरत कमेटी के प्रबंधन में ,, ईद मिलादुन्नबी का जुलुस निकलता है , इस जुलुस की कामयाबी की रिवायत को , मौलाना असारुल हक़ पूर्व राज्य सभा सदस्य की बेटी माहताब असरार माही सय्यद , के नेतृत्व में बखूबी जारी है , कोटा में भी पहले मौलाना फ़ज़्ले हक़ के ज़रिये और अब , लियाक़त अंसारी की अध्यक्षता में , यह भव्य जुलुस , अमन सुकून के परचम के साथ ,निकलता है ,,उन्हें
बधाई
, मुबारकबाद ,, ,, कोटा की बेटी , बहन माहताब असरार , माही सय्यद को उनकी सालगिरह पर , बेशुमार दुआओं के साथ
बधाई
, मुबारकबाद , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...