आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

28 सितंबर 2021

सेवादल के शहर जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

सेवादल के शहर जिलाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
- सेवाकार्यों के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 223 यूनिट रक्त का संग्रह
कोटा. 28 सितम्बर ।
सेवादल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हंसराज गोस्वामी व सेवादल कोटा दक्षिण विधानसभा प्रभारी प्रदीप योगी (टिंकू) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भव्य स्वागत किया साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद नगर चावला सर्किल पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अमित धारीवाल थे। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 223 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढचढ कर भाग लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अमित धारीवाल ने कहा कि युवाओं को समाजिक सरोकार के कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। वहीं कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौंसला बढाया। सेवादल के जिलाध्यक्ष हसंराज गोस्वामी ने कहा कि सेवादल कोटा शहर में कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए पुरजोर प्रयास करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहवरित पार्षद हेमराज पांचाल थे। कार्यक्रम संयोजक धीरज नागर ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अक्षराज (बिट्टू बना), धीरज गुर्जर, नईम मुल्तानी, हरिओम सनाड्य, प्रसाद लाल सैन, रूप चंद पोसवाल, सोनू मीणा, अक्षय योगी, मनीष यदुवंशी, निखिल शर्मा, राजेन्द्र भारद्वाज, सुरेश नागर, अनिरूद्ध, हिमांशु सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...