यादे हुसैन मे बनाए गए ताजियो को तययार किया जा रहा है
सबीले सजेगी ओर दुआएं की जायेगी ! चालिसवे के ताजिये कोरोना गाईड लाईन के अनुसार ही निकला जायेगे
कोटा मुस्लिम समाज की ओर से कोटा शहर मे अमन शान्ति के साथ चालिसवे के ताजियो को निकाला जायेगा ।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेस प्रवक्ता पूर्व पार्षद उमर सी आई डी ने बताया की रेलवे स्टेशन पर भी ओर छावनी कोटडी इलाके मे मे बड़ी संख्या मे ताजिये निकाले जायेगे ओर दुआएं की जायेगी।
समुचे कोटा शहर मे सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अलग अलग इलाको मे आम जनता से अपील की है कि हमारी धार्मिक रस्मो को हम कोरोना गाईड लाईन के अनुसार ही अदा करेगे भिड़ इकटठा नहीं होने देंगे ओर अमन शान्ति भाई चारे की कामना को ध्यान में रखते हुए यादे हुसैन व शहिदाने कर्बला वालो को याद करेगें सब मिलकर दुआएं करेगे !
सादगी सदभावना से यादे हुसैन को मनाने की अपील करने वाले हिन्द एकता मंच के अध्यक्ष पूर्व पार्षद उमर सी आई डी एडवोकेट अखतर खान अकेला जाकिर हुसैन एडवोकेट अनिस बराबर एडवोकेट जाकिर खत्री हिन्दू मुस्लिम मंच के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक फरमान पठान तबरेज पठान इस्लाम खान मकसूद अली मकसूद नागोरी आदी शामिल रहे
मुख्य सम्पादक महोदय
दैनिक भवदीय
पूर्व पार्षद उमर सी आई डी कोटा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)