कोरोना गाइड लाइन ,, आपदा प्रबंधन अधिनियम , में कोटा पुलिस , कोटा जिला प्रशासन , फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल , के कोटा कार्यक्रम और हंगामे के मामले में , पूर्ण रूप से असफल साबित हुआ है , कोटा के अख़बार , कोटा का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसे मामले में , ना जाने क्यों , ना जाने किस वजह से , छुपी साध कर , फॉर्मल रिपोर्टर रहा है ,, देश वर्तमान हालातों में कोरोना गाइड लाइन के तहत , सरकारी विधि नियमों , आपदा प्रबंधन अधिनियम के विधिक प्रावधानों की छूट के तहत , स्वस्थ शहर की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है , सभी जानते है ,सावधानी हठी और दुर्घटना घटी ,, कोटा में एक संस्था द्वारा , फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल का कार्यक्रम , नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम जिसकी बैठक क्षमता , कोरोना गाइड लाइन छूट ,200 लोगों से कई गुना ज़्यादा है ,, ज़ाहिर है , फिल्म अभिनेत्री का मामला था , बहुत कम कपड़े पहन कर अभिनेत्री साहिबा आयी थीं , पहले कोटा में एक बार ऐसे ही कपड़े पहनकर , कोटा मेला दशहरा में कार्यक्रम देने वाली एक ऑर्केस्टा पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अश्लील और भोंडा प्रदर्शन करने पर , किशोरपुरा थाने में मुक़दमा दर्ज हो चुका है ,, जयपुर की आयोजक , कल्पना झिलानी , ने कोटा में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विधिक रूप से किस संस्था , किस व्यक्ति की तरफ से कोरोना गाइड लाइन में कार्यकम करने की मंज़ूरी ली , आपदा प्रबंधन अधिनियम , और कोरोना गाइड लाइन की बंदिशों के चलते , अमीषा पटेल के इस कार्यकम के आयोजन की स्वीकृति , जिला प्रशासन , और पुलिस प्रशासन ने किन शर्तों के तहत दी , यह तो ,स्वीकृति पत्र में ही अंकित होगा , लेकिन , सभी जानते है , के ऐसे कार्यक्रम की यूँ तो स्वीकृति नहीं मिलती , टालमटोल का रवय्या रहता है , वैसे भी जब गणेश चतुर्थी , मोहर्रम वगेरा की स्वीकृति नहीं तो यह स्वीकृति तो असम्भव सी है , फिर भी ,, अपने रसुकात के बल पर अगर स्वीकृति प्राप्त भी की होगी , तो इस स्वीकृति में निश्चित पर , आपदा प्रबंधन अधिनियम , और कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित किये जाने का कर्तव्य आयोजक के लिए बाध्यकारी रखा होगा , इसकी एक सुचना , नगर विकास न्यास ऑडिटोरियम थाना क्षेत्र , के उप अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक , ,थानाधिकारी को भी भेजी होगी , थानाधिकारी , उप अधीक्षक का कर्तव्य था , के वोह इस कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन के तहत , संख्या , मास्क , सेनेटाइज़ , सहित सभी व्यवस्थाओं को संभालता और इसके उलंग्घन पर ,तुरतं , मुक़दमा दर्ज कर , आयोजकों या उलंग्घन कर्ताओं को गिरफ्तार करते , इसमें जो विडिओ वाइरल हुए है , जो खबरें आयी है , सभी ने खुले रूप से देखा है , पुलिस की धानाधिकारी मौजूद है , पुलिस मौजूद है , भीड़ जमा है , भीड़ में कई महिलाये , कई पुरुष है , अधिकतम लोगों ने मास्क नहीं लगाए हुए है , ऐसे में भीड़ एक साथ जमा नहीं , हंगामा नहीं होगा , क़ानून व्यवस्था बाधित नहीं होगी , कोरोना गाइड लाईन की पालना सुनिश्चीत होगी , जिसमे , मास्क लगाना ज़रूरी है और बिना मास्क के , जुर्माना आवश्यक प्रावधान है ,, ऐसे में , आयोजकों की मनमानी कहो ,,अमीषा पटेल का , जिस यूनिफॉर्म में प्रदर्शन रहा , उस यूनिफॉर्म में शीलता और अश्लीलता के क़ानूनी प्रावधानों का फ़र्क़ हो , हंगामे , सोशल डिस्टेंसिंग , बिना मास्क कार्यक्रम में उपस्थिति सहित ,आपदा प्रबंधन अधिनियम का उलंग्घन ,, कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति अगर सशर्त है तो उन शर्तों का उलंग्घन , निश्चित तोर पर , आयोजक और आने वाली अमीषा पटेल के खिलाफ फौजदारी मुक़दमा बनाकर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही के लिए काफी है , लेकिन ऐसे सभी प्रावधानों के बावजूद भी ,, कोटा पुलिस कोटा प्रशासन की ऐसे मामलों में छूट किसलिए , किसके दबाव में , किन कारणों से , इसका खुलासा भी होना चाहिए , पत्रकार साथियों को , दैनिक सबसे तेज़ बढ़ते अख़बारों को ,, निष्पक्ष सबसे अधिक प्रसार संख्या वाले अख़बारों को , सबसे तेज़ न्यूज़ चेनल्स को , सबसे ज़्यादा टी आर पी चेनल्स को , अवैध रूप से चल रहे , लोकल चेनल्स हों , यू ट्यूब चेनल्स हों , जो भी हों , सभी को इस पर गौर करना चाहिए , दबाव बनाना चाहिए ,, कोटा की धरती पर ,, छोटे लोगों को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना , वाहन ज़ब्त , 200 की स्वीकृत संख्या से ज़्यादा लोगों पर चालान बाज़ी , वगेरा वगेरा होती रही है , लेकिन इस मामले में , विशिष्ठ्ता , के साथ विशेष छूट क्यों , फौजदारी मुक़दमा दर्ज कर कार्यवही में कोताही क्यों , यह पक्षपात कोटा के जिला प्रशासन , कोटा की पुलिस का अगर है , तो फिर इस मामले में , राजस्थान के मुखिया बने , ज़िम्मेदारों को तो स्वत प्रसंज्ञान लेकर कार्यवाही करना ही चाहिए , ,देखते है , एक ब्रेक के बाद , क्या होता है , क्या होना चाहिए ओर भी , कुछ भी , क्यों और किन कारणों से नहीं होता है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
29 सितंबर 2021
कोरोना गाइड लाइन ,, आपदा प्रबंधन अधिनियम , में कोटा पुलिस , कोटा जिला प्रशासन , फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल , के कोटा कार्यक्रम और हंगामे के मामले में , पूर्ण रूप से असफल साबित हुआ है ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)