पहलु खान हत्याकांड मामले में ,बरी हुए लोगों के खिलाफ सुनवाई के लिए , अपील प्राथमिक रूप से दर्ज , नोटिस जारी करने के आदेश , वरिष्ठ वकील नासिर अली नक़वी , अपीलान्ट पहलु खान के पुत्रों की तरफ से कर रहे है , पैरवी ,,,,
अलवर बहरोड़ मोबलिंचिंग पहलु खान हत्याकांड मामले में , अभियुक्तों को बरी किये जाने के खिलाफ प्रस्तुत फौजदारी अपील को सुनवाई के लिए , माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने स्वीकार करते हुए , रेस्पोंडेंट को नोटिस जारी किये है ,, ,14 अगस्त 2019 को पहलु खान हत्याकांड मामले में अभियुक्तों को बरी किये जाने के बाद , उसके परिजनों की तरफ से अपील पेश की गयी थी ,, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील पूर्व बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन नासिर अली नक़वी ने इस मामले में , फौज़दारी अपील पेश कर , प्रकरण में बरी किये गए बिंदुओं के खिलाफ पुनर्विचार मामले में बहस की थी ,, 1 अप्रेल 2017 को अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में , पहलु खान को घेर कर गंभीर घायल किया था , जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो जाने के बाद,, पहले जान लेवा हमले का फिर , हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया था ,, नासिर नक़वी ने बहस के दौरान बताया की इस मामले में ,118 दस्तावेज प्रदर्श हुए यही जबकि 44 गवाहों को परीक्षित कराया गया है ,, नासिर अली नक़वी ने पहलु खान के बेटे , इरशाद , आरिफ , रिश्तेदार ,अज़मत , रफ़ीक़ की तरफ से , प्रस्तुत अपील में , राजस्थान सरकार के अलावा , विपिन यादव , रविंद्र कुमार , कालूराम , दयानन्द , योगेश , भीमसिंह को पक्षकार बनाते हुए , इस मामले में ,इन्हे सज़ा देने की प्रार्थना के साथ कई दलीलें पेश की , राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में , फौजदारी अपील को ,,अग्रिम सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए , रेस्पोंडेंट को , नोटिस जारी करने के आदेश दिए है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 सितंबर 2021
पहलु खान हत्याकांड मामले में ,बरी हुए लोगों के खिलाफ सुनवाई के लिए , अपील प्राथमिक रूप से दर्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)