सरे राह किसी की भी घेर कर हत्या कर देना , रोज़गार कमाने आने वालों , भीख मांगने वालों को घेरना , मारना , पीटना ,यह मेरे भारत महान की संस्कृति नहीं , मेरे भारत महान का संविधान , क़ानून नहीं , हाँ तालिबानियों की संस्कृति हो सकती हैं , हाँ नफरत बाज़ों की आवाज़ हो सकती है , सिर्फ सात सालों में यह जो नफरत की खरपतवार थी , आज , नफरत की खाद , क़ानून की उपेक्षा की हवा , सियासी सपोर्ट के वातावरण के चलते , अब खरपतवार नहीं , अब यह एक वट वृक्ष सी बन गयी है , जिस पेड़ के नीचे , कुछ शतुरमुर्ग , या तो मुंह छिपा रहे है , या फिर तालियां बजा रहे है , कुछ सियासी लोग ,, इसे राजनीतिक तोर पर भुना रहे है , हिन्दू मुस्लिम करा रहे है , न्यूज़ चैनल कमा रहे है , पत्रकार पद्मश्री सहित कई एवार्ड उठा रहे है तो सियासी नेता , हिन्दू मुस्लिम के नाम पर चुनाव् करा रहे है ,चुनाव जीत रहे है , चुनाव हरा रहे है , इस नफरत की खरपतवार को , वट वृक्ष बनाने के पीछे सिर्फ एक सियासी पार्टी नहीं , सिर्फ एक व्यक्ति नहीं , हम सब इसमें शामिल है , हमारे देश की सभी पार्टियां , प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , पूर्व प्रधानमंत्री , इंसाफ के पुजारी , में , आप सभी तो शामिल है ,. अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है , सात साल के इस नफरत के वृक्ष को काट डालो , इस नफरत की खरपतवार को , उखाड़ फेंको , चुनाव को हिन्दू , मुस्लिम , नफरत मत बनाओ , चुनाव को राष्ट्रिय धर्म का मुद्दा बनाओ ,भूख ,गरीबी , रोज़गार , तरक़्क़ी , इन्साफ , भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के मुद्दों पर देश की सरकार बनाओ , जो इन मुद्दों पर खरा उतरे , उसे लाओ , कभी बाबा रामदेव , कभी अन्ना हज़ारे , तो कभी मंदिर ,तो कभी मस्जिद , तो कभी किसी नेता की हत्या के बाद ,सहानुभूति की लहर , कभी बाहरी हमले की शहादत , ,हो गए यह मुद्दे बहुत , अब ओरिजनल राष्ट्रवाद के तहत , वोटर बनकर , ईमानदारी से , राष्ट्रहित की सरकार चुनो , जो लोग नफरत फैलाते है ,उनका बहिष्कार करो , उन्हें समझाओ , आईएम भटकजनों ,,,,मुख्य ओरिजनल राष्ट्रिय धारा में लाओ ,
भारत में महाभारत का अभिमन्यु का क़िस्सा ,,, इस्लाम में यज़ीद का मैदान ऐ क़र्बला की दर्दनाक दास्ताँ , हिन्दू भी जानता है , मुस्लिम भी जानता है और ऐसे अधर्मियों के अंत को भी सभी ने जाना है ,लेकिन फिर भी , अधर्मी लोग ,आज भी इस तरह की हरकतें हमारे देश में , कर रहे है , और भटकजन , वही हस्तिनापुर से बंधे होने का विचार बनाकर ,गलत को ,गलत नहीं कह पा रहे है , उनका भी अंत , दर्दनाक हुआ निश्चित है , क्योंकि धर्म में , देर है अंधेर नहीं ,,, अल्लाह ,खुदा ,भगवान , ईश्वर की लाठी में , आवाज़ नहीं होती , सिर्फ तबाही , तबाही होती है , राज छीन जाते है , लोग सड़कों पर आ जाते है , बिमारियों से , तकलीफों से ऐसे लोग , तड़प तड़प कर आखिरी वक़्त में तोबा करते देखे जाते है ,,,, जी हाँ दोस्तों ,, मोबलिन्चिंग , हिंसा , घेर कर निहत्थे के साथ हिंसा , या उसकी हत्या , हिन्दू हो , चाहे मुस्लिम हो , सभी धर्मों के धर्मग्रंथ गवाह है , इतिहास गवाह है , के ऐसे नपुंसक हत्यारों का नामो निशान खत्म है , और ऐसे हत्यारों के समर्थक , या फिर ऐसी अधर्मी हिंसा पर खामोश बैठे ज़िम्मेदारों की तबाही , अपमानकारी मौतों को भी धर्मग्रंथों ने खुलासा किया है , यह तो अलग बात है , लेकिन पिछले , तीस सालों के इतिहास में , इक्का और दुक्का , सिर्फ इतना ही , इन अपवादों को छोड़ दो , तो ऐसी हिंसाओं के समर्थक , या फिर उस पर खामोश रहने वालों की सियासी उपेक्षा , उनके अव्वलीन शीर्ष स्तर से उतर कर कोनों में बिठा देने , अलग थलग कर देने की सच्चाई को देश देख रहा है , कुछ लोग , शीर्ष सम्मान से उतर कर , ज़मीन पर पढ़े है , और फिर से , उस सम्मान को पाने के लिए फड़फड़ा रहे है , लेकिन उन पर क़ुदरत की मार है वोह आज भी सार्वजनिक रूप से बेइज़्ज़त है , अपमानित है , तो देश के मोबलीचरों , देश के नपुंसक भीड़ में शामिल निहत्थों पर हमला करने वाले , नपुंसकों ,, सुन लो , तुम्हारा आखरी वक़्त भी बुरा , बहुत बुरा होगा , अगर तुम हिन्दू हो ,, तो तुम अभिमन्यु की मोबलिन्चिंग , उसकी नृशंस हत्या , फिर उन हत्यारों का अंजाम सोच लो ,, इतिहास में उनके मिट जाने से सबक़ हांसिल करो ,, अगर तुम मुसलमान हो , तो मैदान ऐ कर्बला में , हुसैन ,असगर , उनके , निहत्थे , भूखे , प्यासे , परिवार की यज़ीद उसके सर्मथकों द्वारा की गयी , मोबलिन्चिंग , की निर्दयता ,, और फिर यज़ीद उसके समर्थकों का इतिहास , उनके मिट जाने की सच्चाई जान लो ,, कोई भी धर्म , हिन्दू हो ,, मुसलमान हो , निहत्थे को घेर कर , हिजड़ों की तरह से , उस पर हमले की इजाज़त नहीं देता , हर धर्म के अपने क़ानून हैं,,और जब सभी धर्मों ने मिलकर , एक संविधान , एक क़ानून , सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया हो , अंगीकार कर लिया हो , तो फिर हमे उस संविधान , उस क़ानून की मर्यादाओं का पालन करना चाहिए , गलत है , उसे पुलिस के हवाले करो , क़ानून हाथ में मत लो नपुंसक भीड़ वालों , हिजड़े जैसा सामूहिक व्यवहार करने वालों , ज़रा सोचो , तुम , या तुम्हारे परिवार का कोई निहत्थे पर इस तरह का वार हो , तो क्या तुम विडियो बनाओगे , क्या तुम इसे मनोरंजन का खेल समझोगे , क्या तुम इसे बहादुरी के क़िस्से मानकर ,ऐसे अधर्मी कृत्य करने वालों को , धर्म का नेता स्वीकार करने दोगे , अगर नहीं तो फिर तुम इस तरह की हिंसक नफरत से बचो , वरना तुम्हारा नामो निशाँ भी ना बचेगा दस्तानों में , महाभारत का इतिहास है , एक अभिमन्यु को , निहत्थे अभिमन्यु को , कौरवों ने , घेर कर , बेरहमी से टुकड़े टुकड़े कर , मार दिया ,, ना युद्ध निति , ना रिश्ते नाते , ना धर्म , सिर्फ हत्या , हत्या , मोबलिन्चिंग , कौरवों के समर्थक , बढे बढे योद्धा , हस्तिनापुर से बंधे हुए हैं , भटकजन जैसे जुमले के साथ , द्रोपदी के चीर हरण , अभिमन्यु की , धर्म के रास्ते पर चलने के कारण अधर्म के साथ , नृशंस हत्या पर चुप रहे , भीष्म पितामह ,, दुर्योधन , कर्ण , गुरु द्रोणाचार्य , ना जाने कोन कोन योद्धा , इस मोबलिन्चिंग के बाद , कितनी बेरहमी , अपमानकारी मोत मरे है , सभी ने देखा है ,जाना है ,, यज़ीद ने मैदान ऐ क़र्बला में ,जिस तरह ,से तड़पा तड़पा कर , पानी के लिए तरसते, भूखे प्यासे , अल्लाह की राह छोड़कर , उसकी हाँ में हाँ नहीं मिलाये जाने,, धर्म के रास्ते पर चलने का वचन निभाने पर , महिलाओं , मासूमों ,बच्चों सहित बुज़ुर्गों को बेरहमी से , घेर कर , भूखे प्यासों का क़त्ले आम किया , इस मोबलिन्चिंग के बाद , यज़ीद का नामो निशाँन मिट गया ,,, अधर्मियों को सबक़ सिखाया गया ,, आज कमोबेश , हमारे देश में वोह हालत फिर लोट आये है धर्म , अधर्म तो रोज़ , कहीं ना कहीं उदाहरण के रूप में देखने को मिलता है , कुछ लोग , गलत को गलत जानकर भी , कहते है , हम तो भटकजन है , हस्तिनापुर से बंधे है , ,लेकिन वोह नहीं जानते , के वोह लोग आखिर में हाशिये पर होंगे , वोह लोग , धर्म से जुड़े लोगों के , न्याय के आगे बेबस लाचार होंगे , कुर्सी के लिए तरसेंगे , इज़्ज़त के लिए तरसेंगे , रोज़ उनके मान ,सम्मान की हत्या होगी ,, जब गुरु द्रोणाचार्य , कर्ण , अश्व्थामा , ,दुर्योधन , भीष्म पितामाह , या जो कोई भी योद्धा रहा हो , वही लोग , गलत का साथ देने पर मिट गये , उस वक़्त मोबलिन्चिंग करने वालों ,, को मटियामेट कर दिया गया , तो तुम , मुट्ठी भर लोग , तुम मुट्ठी भर अधर्मी ,तुम मुट्ठीभर भटकजन , जो देश के धर्म , देश के सिद्धांतों को तोड़ कर ,सड़कों पर ,गलियों में ,अपने अपने , धर्म के मोहल्ले ,गलियां बनाकर , निर्दोषों को , मोबलिन्च कर रहे हो , निहत्थे को घेर कर मार रहे हो , विडिओ बना रहे हो , विडिओ वायरल कर रहे हो , हाँ जो अधर्मी है , हाँ जो भटकजन है ,वोह ज़रूर तुम्हारी इन अधर्मी हरकतों का समर्थन करेंगे , तुम्हे कंधो पर बिठायेने , लेकिन एक दिन जब धर्म की लाठी चलेगी , तब , न्याय का लट्ठ चलेगा , तब तुम सब मटियामेट हो जाओगे , तो सुन लो , हिन्दुओं के धर्म मज़हब को , अधर्मी तरीके से , हिंसा भड़का कर ,बदनाम करने की साज़िश करने वाले , राजनितिक हिन्दुओं ,सुनलो , मज़हब के नाम पर , हिंसा भड़का कर , इस्लाम को बदनाम करने की साज़िश करने वाले , गैर इस्लामिक मुसलमान के चेहरे वालों , तुम नहीं सुधरे , तो क़ुदरत तुम्हे सुधार देगी , इतिहास की तरफ देखो , और खुद को बदल लो , खुद को सुधार लो , गलत है तो गलत है , अगर कोई गलत करता हुआ दिखे तो , उसे क़ानून के तहत , जेल भिजवाओ , सज़ा दिलवाएं ,, क़ानून हाथ में लेकर, हीजड़ों की तरह , तालियां बजा बजा कर ,विडिओ बना बना कर , निहत्थे , लोगों को , पीटो मत , मारो मत , हत्याएं मत करो , घसीटों मत , उन पर रहम करो ,, यह देश ना तेरा है न मेरा है , यह देश हम सब का है , यहाँ ना तेरा शासन , ना मेरा शासन है , यहां क़ानून का शासन है , क़ानून का शासन है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
06 सितंबर 2021
सरे राह किसी की भी घेर कर हत्या कर देना , रोज़गार कमाने आने वालों , भीख मांगने वालों को घेरना , मारना , पीटना ,यह मेरे भारत महान की संस्कृति नहीं , मेरे भारत महान का संविधान , क़ानून नहीं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)