आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2021

राकेश चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर नैत्रदान जागरूकता शिविर श्रद्धांजलि सभा में, नैत्रदान संकल्प व जागरूकता शिविर

 

राकेश चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर नैत्रदान जागरूकता शिविर
श्रद्धांजलि सभा में, नैत्रदान संकल्प व जागरूकता शिविर 
श्रद्धाजंलि में मिले,68 नैत्रदान व 5 देहदान संकल्प पत्र

श्री राम मंदिर धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा, श्री राम मंदिर परिसर, भीमगंज-मंडी पर समिति के समाजसेवी स्वर्गीय राकेश चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर बहु-चिकित्सकिय चिकित्सा शिविर के साथ-साथ विशाल नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

श्री राम दरबार सेवा समिति से जुड़े परमानंद शर्मा,महेश वर्मा,ऋषि कुमार शर्मा,रघुवेंद्र नांगल ने बताया कि इस तरीके के नेत्रदान जागरूकता शिविर की आवश्यकता काफी समय से थी, क्योंकि कई व्यक्ति नेत्रदान का संकल्प लेना चाहते हैं पर उनको उस बारे में न तो पूरी जानकारी मिल पाती है,नहीं कहीं से कोई संकल्प पत्र मिल पाता है ।

नेत्रदान जागरूकता के इस शिविर में हर उम्र के लोगों ने,पुरुष-महिलाओं ने नेत्रदान विषय पर संबंधित जानकारी ली,स्व० श्री राकेश चावला जी के भी परिवार के सभी सदस्यों ने नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा। राकेश जी की मृत्यु कोरोना के कारणों से उनका उस समय नैत्रदान नहीं हो सका था,पर अभी थोड़े समय पहले स्व० राकेश जी के भतीजे रंजन चावला की पत्नि पूजा चावला का आकस्मिक निधन होने के उपरांत,परिजनों की सहमति से नैत्रदान का कार्य सम्पन्न हुआ था। 

संस्था के ज्योतिमित्र मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ नैत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन इसलिए रखा गया,जिससे चिकित्सा लाभ लेने वाले लोग,नैत्रदान के बारे में अच्छी तरह से सम्पूर्ण व सटीक जानकारी ले सकें। स्वयं मुकेश अग्रवाल जी ने भी अपना देहदान का संकल्प पत्र भरा,फिर वहीं मौके पर कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा जी द्धारा उनको देहदान प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया ।

संस्था सदस्यों ने बताया कि,36वें राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े के दौरान आयोजित किये गए,इस जागरूकता शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने आकर नैत्रदान के बारे में विस्तार से जानकारी ली,68 लोगों ने नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा,और 5 लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र भरा । शिविर में सबसे खुशी की बात यह रही कि,जो भी परिवार सहित नैत्रदान संकल्प ले रहे थे,वह सब एक दूसरे को समझा रहे थे कि,सब भूल जाना,पर नैत्रदान करवाना नहीं भूलना हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...