आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 सितंबर 2021

बूँदी जिला कलेक्टर व सीओ जिला परिषद ने लिया नैत्रदान संकल्प बूँदी शहर के शीर्ष अधिकारियों ने लिया नैत्रदान संकल्प

बूँदी जिला कलेक्टर व सीओ जिला परिषद ने लिया नैत्रदान संकल्प
बूँदी शहर के शीर्ष अधिकारियों ने लिया नैत्रदान संकल्प


सम्पूर्ण भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक,राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ,इस दौरान नैत्रदान से आमजनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक जागरूकता कार्यशालाएं, रैली एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । साथ ही यह प्रयास किया जाता है कि,शहर के गणमान्य,प्रतिष्ठित व प्रशासनिक अधिकारी भी प्रत्यक्ष रूप से इस अभियान का हिस्सा बन सके,तो उनसे भी नेत्रदान संकल्प करने का अनुरोध किया जाता है,जिससे नैत्रदान जागरूकता का कार्य जन-जन तक पहुँच सकें । 

हाड़ौती संभाग में शाइन इंडिया फाउंडेशन नैत्रदान-अंगदान-देहदान के क्षेत्र में ,पिछले 10 साल से लगातार न सिर्फ शहरों में बल्कि गाँव-गाँव में जाकर ज़मीनी स्तर पर आमजन को जागरूक कर रहा हैं ।

36वें राष्ट्रीय नैत्रदान जागरूकता पखवाड़े के दौरान बूंदी जिला कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता ने शाइन इंडिया फाउंडेशन व आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के बीबीजे चैप्टर के नैत्रदान जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि, आज के समय में सोशल मीडिया व समाचार पत्रों से इस तरह के सामाजिक कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुँच रही है,इससे सभी की मन की शंकायें भी दूर हो रही हैं । शहर के नैत्रदानी परिवारों का धन्यवाद देते हुए आशीष जी ने कहा कि,घोर दुखः के समय में परिजनों द्धारा, देवलोकगामी परिजन का नैत्रदान करवाना बहुत पुण्य कार्य है । धीरे धीरे शहर के सभी उम्र व वर्ग के लोग इस मुहीम में जुड़ने लगेंगे ,अंत में कलेक्टर महोदय ने,नैत्रदान के कार्यों का समर्थन करते हुए,स्वयं का नैत्रदान संकल्प-पत्र भरकर शाइन इंडिया फाउंडेशन,बूँदी शाखा के ज्योति-मित्र मनीष मेवाड़ा व इदरीस बोहरा को सौंपा ।

इसी क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बूँदी,श्री मुरलीधर प्रतिहार ने भी नैत्रदान के कार्य को,मनुष्य जन्म का सर्वश्रेष्ठ कार्य बताते हुए,अपना नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा । मुरलीधर जी ने कहा कि,यदि आप अपने प्रियजनों से वास्तव में स्नेह करते है,तो अंत समय में उनके नैत्रदान करवाना ही सही मायने में उनकी सच्ची श्रद्धांजलि हैं । जीवित रहते नैत्रदान संकल्प भी बहुत हद तक मन को सुकून देता है,की कम से कम हमने एक नेक काम तो जीवित रहते सही किया। 

शाइन इंडिया फाउंडेशन की बूँदी शहर संयोजिका आशा नुवाल ने बताया कि,एक समय था जब,शहर में नैत्रदान के बारे में कोई नहीं जानता था,पर हमारी टीम के सदस्यों के लगातार काम करते रहने से,आज पूरे शहर में नैत्रदान के प्रति काफ़ी जागरूकता बढ़ी हैं। वर्ष 2011 से बूँदी जिले से 56 नेत्र प्राप्त किये गए हैं, और साथ ही 158 लोगों ने नैत्रदान संकल्प, और 5 लोगों ने देहदान संकल्प लिया है। 
जिले में संस्था द्धारा अभी तक 30 नैत्रदान कार्यशालायें हो चुकी हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...