एक राजोरा , जो सुरक्षा भी है , और शोषित उत्पीड़ित लोगों की सुरक्षा का वायदा , भरोसा भी है , ऐसी सुरक्षा राजोरा को , उनकी सालगिराह पर , तरक़्क़ी , कामयाबी , खुशहाली की बेशुमार दुआओं के साथ , ढेरों बधाइयां , मुबारकबाद ,, जी हाँ दोस्तों , एक सुरक्षा , जो असुरक्षित , शोषित , उत्पीड़ित , लोगों के हक़ संघर्ष में , सुरक्षा का वादा है , जो राजोरा भी है , और यही सुरक्षा राजोरा , पत्रकारिता के माध्यम से , एक क़लमकार बनकर , एक ऐंकर बनकर , एक संघर्ष बनकर , लोगों के दुःख दर्द बांटने के साथ उनके इन्साफ के हक़ की मशहूर लड़ाका बनी हुई है , अन्यय करने वाले लोग , इनकी क़लम से असुरक्षति है , तो शोषित , उत्पीड़ित वर्ग , इनकी क़लम ,के आगे सुरक्षा के हक़ संघर्ष की आवाज़ है ,,, दोस्तों आप है महिला पत्रकार सुरक्षा राजोरा साहिबा ..करीब तीन दशक से पत्रकारिता से जुडी सुरक्षा जब केमरा और माइक लेकर फील्ड में उतरती है तो निश्चित तोर आर यह तय हो जाता है के अब किसी की वाट लगने वाली है ...खोजपूर्ण और जोखिम भरी किन्तु निष्पक्ष खबरें तय्यार करने में बहन सुरक्षा राजोर को महारत हांसिल है अभी सुरक्षा एच बी सी चेनल में अपनी पत्रकारिता के जोहर दिखा रही है एक कुशल वक्ता के रूप में सधे हुए अल्फाजों में सुरक्षा अपनी बात निर्भीकता से कहती है ...सुरक्षा ने यह पगड़ी भी पत्रकारिता का दागदार दामन साफ़ रखने के लियें लोगों को होसला देने की गरज से यह पगड़ी बाँधी है ..हंसमुख,,,निष्पक्ष ,,महन्ती ....होसलेवाली सुरक्षा पत्रकारिता के लियें जब अदालत आती है तो ना जाने क्यूँ और किसलियें खुद को बेचेन असुरक्षित महसूस करती है शायद पीड़ित लोगों की भीड़ ..पक्षकारों के चेहरों पर न्याय का इन्तिज़ार देख कर यह बेचेन सी रहती है और इसीलियें इस मुद्दे पर यह एक बहतरीन ऐतिहासिक स्टोरी करने का मन बना रही है इनका जज्बा है पत्रकारिता गरीबों ..पीड़ितों के लियें न्याय का एक माध्यम बने सरकार के लियें एक मार्गदर्शक और उसके आँख नाक कान बने शायद इसीलियें इनकी निष्पक्षता इनकी निर्भीकता कई पत्रकारों के सर के ऊपर से निकल जाती है, सुरक्षा राजोरा , राजस्थान पत्रिका की बेबाक रिपोर्टर के पद पर , साहसिक पत्रकार रही है , जबकि कई न्यूज़ चेनल्स में विशेष रिपोर्टिंग , एंकरिंग का इनका अपना अनुभव है , वर्तमान में , आज़ाद पत्रकारिता , बेबाक लेखनी ,, लोगों की मदद , देश को सुरक्षित , संरक्षित करने के हर फार्मूले पर जागृति अभियान के तहत , सुरक्षा , देश की सुरक्षा के लिए , हर वर्ग के हक़ों की सुरक्षा के लिए , उनका सुरक्षा कवच बनकर , अपने खुद के , निजी चैनल , यू ट्यूब चैनल के माध्यम से आप और हमारे बीच , रोज़ मर्रा , आम जनता से जुडी समस्याओं को लेकर , उनके समाधान के फार्मूले के साथ , आपके हमारे बीच रहती ,हैं बहन सुरक्षा को , उनके जन्म दिन पर , उनकी सालगिरह पर , एक बार फिर मुबारकबाद , बधाई ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
18 अगस्त 2021
एक राजोरा , जो सुरक्षा भी है , और शोषित उत्पीड़ित लोगों की सुरक्षा का वायदा , भरोसा भी है , ऐसी सुरक्षा राजोरा को , उनकी सालगिराह पर , तरक़्क़ी , कामयाबी , खुशहाली की बेशुमार दुआओं के साथ , ढेरों बधाइयां , मुबारकबाद ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)