दो मिनट में समझाईश,दस मिनट में नैत्रदान सम्पन्न
बेटे ने शव-यात्रा को रोक,पहले सम्पन्न कराया नैत्रदान
शाइन इंडिया के सहयोग से चार दिन में तीन नैत्रदान
आज
दोपहर तेज़ बारिश के दौरान तलवंडी निवासी अशोक रावत (54 वर्ष) का आकस्मिक
निधन हो गया । जवाहर सागर कोटा डेम पर राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम
पर ,प्रथम श्रेणी के हेल्पर कार्यरत अशोक जी काफ़ी मिलनसार औऱ सभी के
सुख-दुख में तुरंत तैयार रहने वाले इंसान थे ।
उनके
निधन की सूचना,तलवंडी क्षेत्र के शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र
रामावतार पांचाल,तुरंत मौक़े पर पहुँचे । रामावतार ने देखा कि,शव-यात्रा
निकलने को है,फिर भी इन्होंने अशोक जी के परिवार के बड़े बेटे पीयूष को
नैत्रदान के लिये समझाइश की । पीयूष ने सारी बात सुनकर सिर्फ दो मिनट में
ही यह निर्णय लिया कि,पिता के नैत्रदान होना एक पुण्य का कार्य है,उसने
तुरंत सभी रिश्तेदारों को शवयात्रा को थोड़ा देर से रवाना करने को कहा ।
उसके
ठीक बाद संस्था सदस्यों ने नैत्रदान प्रक्रिया के लिये ईबीएसआर कोटा
चेप्टर के तकनीशियन टिंकू ओझा को बुलाकर नेत्रदान सम्पन्न करवाया। शाइन
इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से चार दिन में तीन नैत्रदान हुए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)